मोबाइल टावर हटाने को एसडीएम कार्यालय पर ध्रना प्रदर्शन
रुद्रपुर, 20 जून (निस)। ट्रांजिट कैंप की घनी आबादी के बीच लगाये गये मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र से आये तमाम लोगों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों का कहना था कि ट्रांजिट कंैप निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने भवन में आर्थिक लाभ के उद्देश्य से तिमंजिल के ऊपर मोबाइल टावर लगाने की अनुमति ली गयी है जिसका निर्माण कार्य जारी है। टावर स्थापित होने से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहेगा। टावर से जहां हानिकारक किरणें निकलेंगी वहीं टावर के हर समय गिरने का भय भी रहेगा। उन्होंने टावर लगवाने से रोकने को अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि वह इस मामले में जांच कर कार्यवाही करेंगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में मोनू निषाद, परिमल राय, दीप प्रकाश, सोनू मंडल, जगदीश दास, जतिन साना, अरूण मंडल, विकास राय, शम्भू साहा, तापस विश्वास, ओमप्रकाश, किरन मंडल आदि शामिल थे।
रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनायी फेयरवैल पार्टी
रूद्रपुर, 20 जून (निस)। एपेक्स ग्रुप आॅफ इन्सटीट्यूशन में इंजीनियरिंग की कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजिनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, इलैक्ट्रानिक्स एण्ड काॅम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग, शाखाओं के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों एंव बीबीए, बीसीए के द्वितीय वर्ष एम0बी0ए0, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने आउटगोइंग सीनियर्स हेतु फेयरवल पार्टी 2014 का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर डा0 देविन्दर सिंह व डायरेक्टर मैनेजमेंट हिमांशु खत्री एंव समिति सदस्य आर0 पी0 सिंह, दिनेश कपूर, अशोक अद्लखा, अजयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का आयोजन माॅ शारदा की आराधना के पश्चात डांस, गीत, मैमोयर्स, मिमिक्री आदि रंगारग कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण सीनियर्स का रैम्प वाॅक रहा जिसमें सभी सीनियर्स ने भाग लिया। इसी दौरान सभी सीनियर्स को एक एक मीमेंटो भेंट किया गया। बी0 टैक0 के साहिल सुधा एंव गजाला मंसूरी, बीबीए, बीसीए, के सलोनी सुखीजा, आकाश खुराना, एम0बी0ए0, के सुमन वर्मा, अरमिन्दर सिंह को क्रमशः मिस्टर एड्यू एंव मिस एड्यू चुना गया। सीनियर्स विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साक्षा किये व अपने जूनिर्यस को अच्छे मोैके लेने के प्रेरित किया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 देविन्दर सिंह ने आर्गेनाइजर्स को उनकी इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने के उपलक्ष्य में बधाई दी।
पहाड़ों की उबड खाबड सडकों पर हिचकोले खा रहे वाहन
भवाली, 20 जून (निस)। तराई भाबर और जिला मुख्यालय में दौड़ने वाली बड़ी-बड़ी गाडि़यां पिछले कई दिनों से पहाड़ के गांवों की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर हिचकोले खाते देखी गईं। इन गाडि़यों में सवार और वर्षों पहले पहाड़ छोड़कर तराई भाबर के सुविधाजनक स्थानों पर जा बसे स्वयंभू नेता गांव के चुनावी गणित को गड़बड़ाते दिखे। धारी, रामगढ़, ओखलकांडा ऐसे दूरस्थ ब्लाक हैं जहां की राजनीति अब भाबर या फिर जिला मुख्यालय से चलती है। इन क्षेत्रों में रहने वाले जनप्रतिनिधि गांव छोड़कर सुविधाजनक स्थानों पर जा बसे हैं। अधिकांश गांवों की राजनीति का केंद्र हल्द्वानी है। लिहाजा हल्द्वानी से कई छोटे-बड़े नेता पिछले कई दिनों से गांवों में डेरा डाले रहे। इनमें अधिकांश ऐसे हैं जो या तो खुद चुनाव लड़ रहे हैं या फिर अपने रिश्तेदार और मित्रों को चुनाव लड़वा रहे हैं। जिन गांवों में साल भर यह लोग नजर नहीं आते आजकल वहां इनकी लंबी चैड़ी गाडि़यां नजर आ रही हैं। इन गाडि़यों में वही चेहरे सवार रहते हैं जो हल्द्वानी, नैनीताल में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के रूप में दिखाई देते हैं। हल्द्वानी, नैनीताल में छात्र राजनीति करने वाले युवा किसी न किसी तरह गांवों से ही जुड़े रहना चाहते हैं। हल्द्वानी के एमबी महाविद्यालय के छात्र नेताओं के रामगढ़, धारी, ओखलकांडा क्षेत्र में सक्रिय रहने के पीछे यह माना जा रहा है कि इन छात्र नेताओं को गांव की राजनीति में दिलचस्पी होने लगी है। पिछले वर्षों के चुनावों में नजर डालें तो पता चलता है कि गांव की राजनीति में सक्रिय रहने वाले युवा ही पंचायतों में अच्छी संख्या में पहुंचे हैं। ओखलकांडा निवासी बलवंत सिंह कहते हैं कि गांवों में सुविधाएं न होने के कारण लोगों का संपर्क सुविधाजनक स्थानों पर रहने वाले लोगों से बना रहता है। गहना क्षेत्र के राम सिंह कहते हैं कि कई परिवार ऐसे हैं जो पहाड़ और तराई के भूमिधर किसान हैं। इसलिए गांव के चुनाव में हिस्सेदारी करना उनका भी अधिकार है। श्यामखेत स्थित मतदान केंद्र में पहुंचे किशन ने बताया कि वह रहता तो भाबर में है लेकिन गांव के चुनाव में अवश्य पहुंचता है।
सरकार राहत कार्य करने में असफल
लालकुआं, 20 जून (निस)। भाकपा माले की जिला स्तरीय बैठक में राज्य सरकार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास व राहत कार्य करने में पूरी तरह असफल रहने का आरोप लगाया गया। यहां भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं की जिला स्तर की बैठक में वक्ताओं ने पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले वर्ष आयी भीषण आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा अबतक पुर्नवास व राहत कार्य न कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रांे में चिकनी-चुपड़ी बातें करने के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया है। जिसके चलते उक्त क्षेत्र के लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। यदि अबिलम्ब आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास की व्यवस्था नहीं की गयी तो भाकपा माले राज्य भर में उग्र आन्दोल शुरू करने पर बाध्य हो जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव कैलाश पाण्डे, माले नेता बहादुर सिंह जंगी, भुवन जोशी, आनन्द सिंह सिजवाली, बिमला रौथाण, स्वरूप ंिसंह दानू, पंकज इंकलाबी, पुष्कर सिंह दुबडि़या, किसन बघरी, मुबारक शाह व राजेन्द्र शाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
सालाना उर्स का आगाज आगामी 23 जून से
काशीपुर, 20 जून (निस)। मौहल्ला कटोराताल स्थित बाबा भुल्लनशाह के आस्ताने पर सालाना उर्स का आगाज आगामी 23 जून से हो जायेगा। उर्स में मशहूर तस्लीम आरिफ समेत कई नामचीन कव्वाल अपना नातों कलाम व वलियों की शान में मनकवद पेश करेंगे। उर्स का समापन 26 जून की सुबह दस बजे कुल शरीफ के साथ होगा। बाबा भुल्लनशाह दरगाह के प्रबंधक आरडी खान ने बताया कि उर्स का आगाज 23 जून को मजलिस के साथ किया जायेगा। जलसे को अल्लामा कारी मुशाहिद रजा, दिल्ली हमदर्द यूनिवर्सिटी के मौलाना मौ. अहमद नईमी, अल्लामा सूफी अबरार नूरी, मौलाना हाशिमी, दिलशाद रजा साबरी, कारी इसरारूल हक, मौलाना हामिद अली नईमी व कारी अब्दुल मजीद समेत तमाम दिगर उलेमा खिताब करेंगे। श्री खान ने बताया कि 24 जून को दरगाह के खादिम हैदर बाबा की जेरे कयादत जुलूस निकालकर आस्ताने पर सरकारी चादर चढ़ाई जायेगी। इसके साथ ही कव्वाली का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। उर्स में बंदायू से प्रख्यात कव्वाल तस्लीम आरिफ, दिल्ली से रिजवान पेंटर, मुम्बई से सईद नाजा आदि कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे। प्रोग्राम की सदारत रहमत अली खां एड करेंगे। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा व वरिष्ठ बसपा नेता हसीन खान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 26 जून की सुबह 10 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। कमेटी के प्रबंधक श्री खान ने सभी अकादतमंदों ने उर्स में शिरकत करने की अपील की है।
संशोधन के बीच की गयी नियुक्ति
अल्मोड़ा, , 20 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2014 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 16 जून 2014 में आंशिक संशोधन करते हुए तृतीय च्रक के मतदान वाले विकास खण्डों में प्रभारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड हवालबाग हेतु ए0पी0बाजपेयी उपजिलाधिकारी रानीखेत, भैसियाछाना हेतु श्याम सिंह राणा उपजिलाधिकारी सल्ट, धौलादेवी उपजिलाधिकारी जैती भनौली अनिल चन्याल, लमगड़ा श्रीमती रिंकू बिष्ट उपजिलाधिकारी सदर एवं विकास खण्ड ताकुला हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वाराहाट विजय जोगदण्डे की नियुक्ति की गयी है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने विकास खण्ड क्षेत्र में सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी से समन्वय बनाये रखेंगे तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी तैनात
अल्मोड़ा, 20 जून (निस)। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 51 सोमेश्वर (अ0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2014 को सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग/ मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य समयान्तर्गत करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं उक्त अवधि में सम्बन्धित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, नियंत्रण के अधीन रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अशोक कुमार जुकारिया को प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक एवं राजेश तिवारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सुरेश प्रकाश बैनी, जिला पंचायतराज अधिकारी अल्मोड़ा को ई0वी0एम0 भण्डार वितरण के लिये प्रभारी अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सहायक निदेशक रेशम अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा, टी0एन0उपाध्याय को प्रभारी अधिकारी वाहन एवं अनिता चन्द सम्भागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्राचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग जी0एस0खाती को प्रभारी अधिकारी सामान्य प्रशिक्षण एवं हरीश आर्या सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कविता रानी महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी सामग्री एवं सुरेश चन्द्र लोहनी सहायक प्रबन्ध जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। विक्रम सिंह जंतवाल वरिष्ठ कोषाधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एवं बी0डी0पलडिया जिला लेखा परीक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। आशुतोष अधिशासी अभियन्ता ग्रा0अभि0से0 संस्थान अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक एवं मनोज उपाध्याय आबकारी निरीक्षक अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जे0सी0 काण्डपाल कार्यकारी निदेशक राजस्व भूलेख एवं सर्वेक्षण संस्थान अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था एवं नारायण सिंह जीना, तहसीलदार सोमेश्वर को सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अजय सिंह सहायक परियोजना अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी मतपत्र सामान्य एवं हरीश जोशी वित्त अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है। शंकर दत्त पाण्डेय कार्यालय जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी मीडिया/प्रचार एवं गौरव पंत मनोरंजन कर निरीक्षक अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है। राजेश तिवारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोडा को प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटराईजेशन एवं मनोज कुमार राय कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है। गणेश चन्द्र जोशी सहायक निदेशक मत्स्य अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी शिकायत/हैल्पलाइन एवं राकेश जोशी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है । उन्होंने बताया कि ईला पन्त अर्थ एवं संख्याधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी एस0एम0एस0 मानीटरिंग एवं कम्युनिकेशन एवं प्रेम सिंह कुंवर सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। अन्सारी अवर अभियन्ता को प्रभारी अधिकारी पेयजल व्यवस्था एवं सहायक प्रभारी अधिकारी विलाल युनुस सहायक अभियन्ता जल संस्थान अल्मोड़ा को बनाया गया है। वी0डी0पालीवाल सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी टैन्ट बैरिकेंटिंग एवं विद्युत व्यवस्था एवं जगदीश प्रसाद अवर अभियंता जिला पंचायत अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अशोक कुमार वर्मा अधि0अधि0नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी खान-पान व्यवस्था एवं उमेश अवस्थी सहायक अभियन्ता को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। एल0एस0बिष्ट क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी एवं जे0सी0बेरी पर्यटन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जे0पी0टम्टा प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 प्रशिक्षण एवं राजकुमार प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक ताकुला को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डी0डी0पन्त जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र एवं श्री गौरी दत्त तिवाड़ी नायब तहसीलदार अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री कृष्ण जोशी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी सामग्री अधिग्रहण एवं गोविन्द मेहरा अवर अभियंता जिलापंचायत अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री विक्रम सिंह जंतवाल वरिष्ठ कोषाधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी संग्रह केन्द्र एवं श्री वीरेन्द्र सिंह भोज सहायक कोषाधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह आदेश ततकाल प्रभाव से लागू होंगे। इस नियुक्ति आदेश के बाद समस्त कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग की सेवा में प्रतिनियुक्ति में समझे जायेंगे।
21 को होगा दूसरे चरण का मतदान
रूद्रपुर, 20 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-14 का प्रथम चरण शंातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। दूसरे चरण का मतदान 21 जून को विकास खण्ड जसपुर,काशीपुर एवं बाजपुर में सम्पन्न होगा जबकि तीसरे चरण का मतदान 24 जून को विकास खण्ड रूद्रपुर एवं गदरपुर में सम्पन्न होगा।
इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दूसरे एवं तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि 21 जून को विकास खण्ड जसपुर,काशीपुर व बाजपुर में मतदान प्रातः 07 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। जनपद में चुनाव के मददेनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 21 जून को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में 248956 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 129777 पुरूष,119179 महिलायें शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि जसपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत कुल 78302 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसमें 40660 पुरूष 37642 महिलायें,काशीपुर विकास खण्ड के तहत 84123 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 44089 पुरूष तथा 40034 महिलायें,विकास खण्ड बाजपुर के तहत 86531 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 45028 पुरूष तथा 41503 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने रिटर्निग आफीसरों,खण्ड विकास अधिकारियों,सेक्टर एवं जोनल मजिस्टेªटों को निर्देश दिये है कि वह मतदान केन्द्रों पर पेयजल, साफ सफाई, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड जसपुर में 51 ग्राम पंचायतें है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये विकास खण्ड को 09 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जसपुर में 152 मतदेय स्थल बनाये गये है । इसी प्रकार काशीपुर में 39 ग्राम पंचायतें है। विकास खण्ड को 09 सेक्टर में विभाजित किया गया है विकास खण्ड में 161 मतदेय स्थल बनाये गये है जबकि बाजपुर में कुल 57 ग्राम पंचायतें है तथा विकास खण्ड को 15 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 172 मतदेय स्थल बनाये गये है। द्वितीय चरण के मतदान को सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विवेक पाण्डे वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त नैनीताल को प्रेक्षक नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण मंे होने वाले मतदान के लिये आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने ब्लाक मुख्यालयों से अपने पोलिंग स्थलों को रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि जसपुर हेतु 152,काशीपुर 161 व बाजपुर हेतु 172 पार्टियां बनाई गई है। विकास खण्ड जसपुर के लिये बीएसवी इ0कालेज, काशीपुर हेतु मण्डी समिति काशीपुर व बाजपुर हेतु रा0बालिका इ0कालेज बाजपुर में स्ट्रांग रूम की स्थापना की गई है। 21 जून को मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटियां को सील करने के उपरान्त स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा में रखा जायेगा।
विरोधियों को नजर आ रही मुख्यमंत्री की नामौजूदगी भी मौजूदगी
देहरादून, 20 जून (राजेन्द्र जोशी)। अपने राजनीतिक जीवन के सबसे निर्णायक मोड़ पर खड़े सूबे के मुखिया हरीश रावत के गर्दन पर लगे झटके ने भले ही उत्तराखंड की राजनीति से उनको कुछ दिन के लिए किनारे कर दिया हो लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से उनके द्वारा राज्य हित में किये गये निर्णय अभी भी विरोधियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं यही कारण है उनकी यहां नामौजूदगी भी मौजूदगी नजर आ रही है और विरोधियों को नित नये पैतरें आजमाने को मजबूर कर रही है। हां लेकिन उनके अस्पताल में होने के चलते जहां कांग्रेस को पंचायत चुनावों में उनकी कमी खल रही है वहीं 21 जुलाई को होने वाले राज्य के तीन विधानसभा उपचुनावों की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ता देखा जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री को अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है जिसका सीधा असर जुलाई में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पडना तय है। पिछले माह संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी भाजपा को जिस तरह की ऐतिहासिक विजय मिली उससे कांग्रेस के अनुभवी और उत्साही नेताओं के हौंसले भी पस्त हो गए। लेकिन हार के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने हार की जिम्मेदारी स्वयं ली और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने की सफल कोशिश की। सीएम ने न केवल पार्टी को हार से उबारने का काम किया बल्कि कार्यकर्ताओं को यह बात भी समझाने में सफल रहे कि राज्य में पार्टी की हार से दुःखी होने के बजाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और तीन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जुटे और सभी पर विजय पताका फहरा कर भाजपा से हार का बदला ले। लेकिन अचानक मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर की यात्रा के दौरान गरदन में आई चोट ने उनको उत्तराखंड के सियासी मैदान से दूर कर दिया है। गत् एक सप्ताह से अधिक समय से सीएम नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में अपनी गरदन का इलाज करा रहे है। शुरू में वहां के चिकित्सको ने उनकी गरदन में मामली चोट बताया था लेकिन बाद में हुए चिकित्सकीय प्रयोगों में यह बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री की गरदन में गंभीर चोट है और उसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन किया जाना जरूरी है। चिकित्सकों अनुसार यदि उनके गरदन की चोट का ऑपरेशन किया जाता है तो उनको कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है। अस्पताल से छूटने के बाद भी सीएम को बेड रेस्ट यानी बिस्तर पर रह कर आराम करने का निर्देश भी चिकित्सकांे से मिल सकता है। ऐसा होने पर विधानसभा उपचुनावों पर असर पडना तय है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चूंकि तीन विधानसभा चुनावों में से एक सीट पर खुद मुख्यमंत्री को चुनाव लडना है। जबकि दो अन्य सीटों को भी जीतना कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। उधर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मुख्य विपक्षी भाजपा और अन्य दल तीनो सीटों पर सत्ताधारी पार्टी को हराने के लिए बेहद संजीदगी से रणनीति बना रहे हैं। इन दलो को मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति का भी पूरा लाभ मिल रहा है। विपक्षी पार्टियों के साथ कांग्रेस का हरीश विरोधी खेमा भी चाहता है कि उपचुनाव में कांग्रेस की पराजय हो जिससे पार्टी गंभीर गुटबाजी की ओर बढ़े और हरीश सरकार अस्थिर हो जाए। बताते चले कि 2012 में विधानसभा आम चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आई और मुख्यमंत्री के दावेदार रहे हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने की बजाय कांग्रेस आलाकमान ने टिहरी से सांसद रहे विजय बहुगुणा को सीएम बना दिया। उनके नाम की घोषणा होने के साथ ही हरीश रावत गुट पूरी तरह से उनके विरोध में उतर आया लेकिन कांग्रेस आलाकमान के सामने हरीश रावत की सुनी नहीं गई। बाद में हरीश रावत ने सरकार पर दबाव बनाकर कई महत्वपूर्ण पदो पर अपने रिश्तेदारों या फिर अपने नजदीकी लोगों की ताजपोशी कराने में सफलता प्राप्त कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी वे चुप नहीं बैठे थे और विजय बहुगुणा के खिलाफ लगातार माहौल बनाते रहे और फरवरी 2013 में वे आला कमान को यह विश्वास दिलाने में कामयाब रहे 2014 का आम लोकसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में पार्टी जीत सकती है। इस पर विश्वास कर कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटाकर हरीश रावत को प्रदेश की बागडोर सौंप दी। लेकिन 2014 में कांग्रेस की ऐतिहासिक पराजय ने रावत के दावों की हवा निकाल दी। हार से रावत परेशान तो जरूर हुए लेकिन निराश नहीं उन्होंने संगठन पर पकड़ मजबूत करते हुए अपने नजदीकी पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय की ताजपोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कराने में सफलता पाई। हालांकि किशोर की ताजपोशी से विजय बहुगुणा गुट काफी खफा चल रहा है। इस बीच विधानसभा उपचुनावो की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री को उनकी गरदन ने परेशानी में डाल दिया है। गरदन की चोट की वजह से वे जहां एक सप्ताह से अधिक समय से अस्पताल में है वहीं डॉक्टरो के बयानो को सच माने तो उन्हें अभी कई दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। यदि सीएम कुछ और दिन अस्पताल में रहे तो उसका असर उपचुनावों में पडना तय है जिससे मुख्यमंत्री के राजनीतिक जीवन पर ग्रहण लगने की संभावना बेहद बढ़ गई है।
पर्यटकों से लूट के बाद जिलाधिकारी ने बनायी कमेटी
देहरादून/मसूरी, 20 जून (निस)। पर्यटकों से मनमाने तरीके से पैसे लेने की तमाम शिकायतो के बाद आखिरकार जिलाप्रशासन की नींद खुल गई। जिलाप्रशासन ने ऐसे होटल स्वामियों सहित ढ़ाबा व अन्य के खिलाफ लगाम लगाने की रणनीति बनाई है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी में एसडीएम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया है। यह कमेटी होटलों व गेस्ट हाउसों में औचक छापेमारी कर निरीक्षण करेगी। मानकों एवं नियमों का उलंघन पाये जाने पर होटल व गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। होटल व गेस्ट हाउस का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। अवैध गेस्ट हाउस चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि होटलों व गेस्ट हाउसों द्वारा मनमानी करने के मामले से जिलाधिकारी काफी खफा हैं तथा उन्होंने एसडीएम व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने तत्वाधान में कमेटी बनाकर नियमित होटलों व गेस्ट हाउसों के निरीक्षण का निदे्रश दिया है। सीजन से पूर्व जिलाधिकारी ने होटल वालों एवं गेस्ट हाउस वालों से स्वागत कक्ष में रेट लिस्ट डिसप्ले करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकतर होटलों के स्वागत कक्ष में रेट लिस्ट नहीं लगी है। जिन होटलों व गेस्ट हाउसों में रेट लिस्ट नहीं लगी पाई जायेगी उस पर भी कार्रवाई की जायेगी।
कुरैशी 23 को ग्रहण करेंगे उ0प्र0 के राज्यपाल का पद
देहरादून, 20 जून (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी 23 जून को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के अनुसार 23 जून को सायं 6.00 बजे राजभवन लखनऊ में उच्च न्यायालय, इलाहबाद के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति डी.वाई.चन्द्रचूड़ द्वारा डा0 अज़ीज़ कुरैशी को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई जायेगी। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल बी.एल.जोशी द्वारा 16 जून को त्यागपत्र देने के बाद भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 155 तथा 160 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के पद के कृत्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। राज्यपाल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 21-22 जून को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनका, नैनीताल से 21 जून को दोपहर में पंतनगर के लिए प्रस्थान करने तथा वहाँ से वायुयान द्वारा सायंकाल दिल्ली पहुँचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 23 जून को वे दिल्ली से सीधे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह लगभग 2.00 बजे राजभवन लखनऊ पहुँचेंगे, सायंकाल 6.00बजे उनका शपथ ग्रहण होगा। राज्यपाल के साथ उनके निकटत परिजन भी होंगे।
आनंद को मिल रहा समर्थन
काशीपुर, 20 जून (निस)। ग्रामसभा जसपुर खुर्द से ग्राम प्रधान प्रत्याशी आनंद कुमार एडवोकेट को भारी समर्थन मिल रहा है। वीते रोज ग्राम प्रधान प्रत्याशी के साथ मिलकर समर्थको नें बासियोंवाला मंदिर, पशुपति बिहार, दुर्गा कालोनी, आनंद बिहार, गढ़वाल सभा समेत विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें भारी समर्थन दिया। जिस दौरान ग्राम प्रधान प्रत्याशी आनंद कुमार एडवोकेट ने कहा युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार के लिए सदा संघर्ष करेंगे, साथ ही विधवा, बृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, सड़कों, खडंजों के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास जसपुरखुर्द को आर्दश ग्राम सभा बनाने का है। उन्होंने चुनाव चिन्ह अनाज की दो बाली पर वोट डालने की अपील की है। इस दौरान इस मौके पर बलराम, नरेंद्र चैधरी, राजे सिंह रावत, दानिश मलिक, बलविंद सिंह, लेखराज कारीगर, उमर, नजाकत हुसैन, ताहिर मलिक, दीपक, मलखान, चैधरी तुलाराम, मुकेश शर्मा, शफ ीक अहमद, अमीर खान, रईस अंसारी, जोनी आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
दो व्यक्ति हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसे
काशीपुर, 20 जून (निस)। बस की छत पर बारात का सामान चढ़ा रहे दो व्यक्ति ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिजली विभाग ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पौड़ी जिले के धूमाकोट इलाके से सैनिक कालोनी में एक बारात आई थी। बताया जाता है कि सुबह बारात वापसी की तैयारी हो रही थी। कुछ बाराती बस की छत पर सामान चढ़ा रहे थे। बस 33 केवी की लाइन के नीचे खड़ी थी। अचानक बस की छत पर खड़े बाराती पौड़ी के ग्राम डंगल निवासी अरविंद सिंह व मनीष सिंह बिष्ट एचटी लाइन पर चल रहे करंट की चपेट में आ गए और झटके से नीचे जा गिरे। घटना से अफरा तफरी मच गई। दोनों को चिकित्सालय ले जाया गया। मनीष को हल्की चोटें आई हैं। वहीं अरविंद गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विद्युत विभाग के एसडीओ विवेक कांडपाल ने बताया कि मामले की सूचना आइटीआइ चैकी पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बस एचटी लाइन के नीचे खड़ी थी। 33 केवी लाइन पर जब करंट दौड़ता है तो उसका प्रभाव करीब एक मीटर नीचे तक रहता है। लाइन की ऊंचाई सही है। युवक बस की छत पर चढ़े हुए थे, इसी वजह से उन्हें करंट का झटका लगा।
गन्ना अनुसंधान केंद्र की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास
काशीपुर, 20 जून (निस)। गन्ना अनुसंधान केंद्र की भूमि पर कब्जा करने को लेकर दबंग आए दिन केंद्र के कर्मचारियों के अभद्रता कर रहे हैं। गन्ने की फ सल में दवा के छिड़काव कर तार बांध रहे युवकों का विरोध करने पर केंद्र प्रभारी से भी अभद्रता कर भूमि पर कब्जा किए जाने का प्रयास किया गया। दबंगों के भय से केंद्र के कर्मचारियों में दहशत है। गन्ना अनुसंधान केंद्र की भूमि पर लंबे समय से विवाद कर चल रहा है। तीन दिन पूर्व दबंगों ने भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया था। इसकी शिकायत केंद्र प्रभारी वीके त्यागी ने प्रशासन से की थी। इससे भड़के दबंग गुरुवार की सुबह ही केंद्र पर आ धमके। यहां उन्होंने उनसे अभद्रता के करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना केंद्र प्रभारी त्यागी ने एएसपी देवेंद्र पींचा को भी दी। त्यागी का आरोप है कि आइटीआइ पुलिस चैकी को कई बार घटना से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है। यही नहीं दबंग बार-बार धमकी दे रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। इधर एएसपी पींचा ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद तत्काल फोर्स मौके पर भेजकर कब्जा कर रहे लोगों को हटा दिया गया था। साथ ही उन्हें दोबारा केंद्र के कर्मचारियों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार 14 लोग घायल
काशीपुर, 20 जून (निस)। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस 108 से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जनपद मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा निवासी सरस्वती? बरखेडा पांडे निवासी ओमवती, सुखदेई, रामऔतार, जयंती, कमलेश, चेतराम, सुरभि, तारादेवी, तुलसी, गुड्डी, रामवती, विशाल, संतोष आदि मुरादाबाद के ग्राम मुढिया में विवाह से पूर्व होने वाली रस्म में भाग लेने गए थे। लौटते वक्त पतिया नगला के पास उनकी ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूट गया। इसकी वजह से ट्राली पलट गई। हादसे में ट्राली में सवार 14 लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। फि लहाल उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।
मतदान की तैयारियों का लिया जायजा, डीएम ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
देहरादून, 20 जून (निस)। जनपद के कालसी व सहसपुर विकासखड में कल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियों व पोलिंग पार्टियों के संचरण व्यवस्था का शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव द्वारा कालसी तथा सहसपुर जाकर जायजा लिया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड कालसी तथा सहसपुर में रिर्टिर्निंग अधिकारियों तथा जोनल मजिस्टैªटों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की वीडियोग्राफी जरूर कराये ताकि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों व कार्यो का रिकार्ड रख सकें। जिलाधिकारी ने सभी जोनल मजिस्टैªटों को मतदान दिवस की वोटिंग प्रतिशत, मतदान की स्थिति पर शुरूवात से लेकर लगातार सैक्टर मजिस्टैªट के माध्यम से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियों को मिलने वाला मानदेय प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रैट व्यक्तिगत रूप से पोलिंग बूथ पर जाकर वितरित करेगें। मतदान के दिन मतदान समय से शुरू हो इसके लिए पीठासीन अधिकारी मतदान पूर्व की जाने वाली समस्त तैयारी समय से कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने व आदेशों की अवहेलना करने वाले कार्मिकों के खिलाफ लिखित में शिकायत की जाये। उन्होने सभी बूथों पर विजिटर सीट उपलब्ध रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी मजिस्ट्रैट बूथ पर जायेगा उससे सीट पर हस्ताक्षर करवाये जायें। ज्ञातव्य है कि त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण हेतु कल कालसी तथा सहसपुर विकासखण्डों में मतदान होगा, कालसी में 9 न्याय पंचायत क्षेत्रों में 116 केन्द्रो पर 127 बूथ बनाये गये है, जबकि सहसपुर विकासखण्ड में 6 न्याय पंचायत क्षेत्रों में 119 केन्द्रों में 217 बूथों पर मतदान होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये है इसके अलावा किसी भी स्थान से शिकायत प्राप्त होने पर आधा घण्टे में प्रर्याप्त पुलिस बल पंहुच जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस के अलावा होमगार्ड व पी.आर.डी के ंस्वयं सेवक भी ड्यूटी पर लगाये गये है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर योग्य उम्मीदवार चुनने की अपील करते हुए कहा कि योग्य व्यक्तियों के पचांयतों में चुने जाने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण में एसडीम प्रशासन सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एसडीएम विकासनगर अरविन्द पाण्डेय, तथा डिप्टी कलैक्टर लिलित नारायण मिश्रा उपस्थित थे।
आपदा के दौरान मृतकों के विधिविधान से किया जाए अंतिम संस्कारः हाईकोर्ट
देहरादून, 20 जून (निस)। चारधाम यात्रा के दौरान बीती साल आए जलप्रलय में मारे गए श्रद्धालुओं के शव और नरकंकाल अब भी मिल रहे हैं। कंकालों और शवों के अंतिम संस्कार सही तरीके से न कराए जाने को लेकर दिल्ली निवासी अजय गौतम की ओर से नैनीताल हाइकोर्ट में जनहित याचिता दाखिल की गई थी। शुक्रवार को हाइकोर्ट की संयुक्त बैंक ने मामले की सुनवाई की। अदालत ने शवों के अंतिम संस्कार बिना नियमों के कराए जाने पर सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार को कुछ निर्देश दिए हैं। साथ ही अब 10 जुलाई को मामले में अगली सुनवाई होगी। अजय गौतम की ओर से डाली याचिका में कहा गया कि तीर्थ यात्रियों के कंकाल अभी तक मिल रहे हैं। मारे गए लोगों के शवों का अंतिम संस्कार भी तरीके से नहीं किया जा रहा। नैनीताल हाइकोर्ट में आज मामले की सुनवाई हुई। उच्च अदालत ने अपने आदेश में कहा कि हिन्दू रीति रिवाजों से शवों का अंतिम संस्कार किया जाए। साथ ही मिल रहे कंकालों और शवों की फोटोग्राफी कराने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाए। अजय की ओर से जनहित याचिका में कहा गया था कि अंतिम संस्कार बिना तरीके से करते हुए वहां प्रदूषण भी फैलाया जा रहा है। हाइकोर्ट ने प्रदूषण फैलाने के मामले की सुनवाई के लिए दस जुलाई की तिथि मुकरर्र करते हुए कहा कि जिम्मेदार अफसरों की सूची बनाकर कोर्ट में पेश की जाए। बता दें कि डीआईजी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एसटीएफ और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेंनिंग उत्तरकाशी का एक दल रामबाड़ा और गौरीकुण्ड के बीच पांच किमी के दायरे में शवों की लगातार तलाश कर रहा है। 22 सदस्यीय इस टीम ने आज भी शवों की तलाश जारी रखी। कल तक 40 नरकंकाल मिल चुके थे। सभी का डीएनए सैंपल लेने के बाद अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
वेडिंग प्वाइंटों के सीज करने की कार्यवाही 26 को
देहरादून, 20 जून (निस)। मानको के परे संचालित होने वाले वेडिंग प्वाइंटों पर विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है। हालांकि यह रवैया रूक रूक कर सामने आ रहा है लेकिन एमडीडीए ने मानकों के विपरीत चलने वाले वेडिंग प्वाइंट किसी भी सूरत में चलने नहीं देने का आह्वान किया है। एमडीडीए ने बीस वेडिंग प्वाइंटों की लिस्ट बनाकर सिलसिलेवार ऐसे वेटिंग प्वाइंट सील करने की कार्रवाई शुरू करने के दावे किये गये है। हालांकि एमडीडीए की ओर से वेडिंग प्वाइंटों को सील करने की कार्रवाई थोड़ा आगे तक सरका दी गई। वही एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दो वेडिंग प्वाइंट सील किए जा रहे हैं। खबर लिखने तक एमडीडीए का अमला सहस्त्रधारा रोड पर अवैध निर्माणों की नापजोख में जुटा था। एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने को बताया कि मानक पूरा न करने वाले वेडिंग प्वाइंटों की सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि सूची में शामिल वेडिंग प्वाइंट संचालकों ने कुछ समय की मोहलत मांगी थी, जिसे कि एमडीडीए ने सिरे से खारिज कर दिया था। श्री तिवारी ने बताया कि दो वेडिंग प्वाइंट सील किए जा रहे हैं। इसके बाद 26 जून से सूची में शामिल वेडिंग प्वाइंटों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कड़े दावों के बाद भी सड़क नक्सा व अन्य मानकों को पूरा न करने वाले वेडिंग प्वाइंट को सील करने के आदेश के बाद भी एमडीडीए की ओर से सीलिंग की तिथि आगे सरकाया जाना दबाव में उठाया कदम माना जा रहा है।
सीएम के लिए खड़ी है चुनौती
देहरादून, 20 जून (निस)। लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री बने हरीश रावत की तकदीर में आराम लेना नहीं लिखा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने लगातार चुनौतियां सामने आ रही हैं। पिछले करीब चार महीने में हरीश रावत एक चुनौती से पार पाते दिखे तो दूसरी उनके सामने खड़ी हो गई। सियासी मोर्चे पर सीएम रावत कुछ हद तक मजबूत दिखे तो हवाई हादसे ने उनके लिए मुश्किल बढ़ा दी। जबकि जुलाई माह में मुख्यमंत्री को विधानसभा उपचुनाव का सामना करना है। वह भले ही सरकार के मुखिया हो लेकिन उपचुनाव में भी उनको अपना दमखम दिखाना होगा। लोकसभा चुनाव में भी रावत के पास समय की कमी थी और अब विस उपचुनाव में भी समय की कमी दिख रही है। ऐसे में उत्तराखंड में अपनी मजबूत स्थिति को कायम रखना रावत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सूबे में पहली निर्वाचित सरकार की कमान रावत के बजाय राजनीतिज्ञ एनडी तिवारी के हाथों में सौंप दी गई। हरीश रावत के लिए ये बुरे सपने की तरह था। सूबे की सियासत जिस तरह से दो सियासी दिग्गजों के शीत यु का अखाड़ा बनी, उसने अंतत कांग्रेस की सत्ता से विदाई की कहानी लिखी। एनडी तो सत्ता से चले गए, लेकिन हरीश रावत का सियासी संघर्ष जारी है। एनडी के बाद उनके वफादारों ने मोर्चा संभाला। एक ओर हरीश रावत हैं और दूसरी ओर विजय बहुगुणा। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी। मगर हरीश रावत एनडी खेमे की लाबिंग से पार नहीं पा सके। सीएम की कुर्सी बहुगुणा ले उड़े। वे बेशक केंद्रीय मंत्री रहे, सीएम की कुर्सी पर निशाना साधे रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद उनके करीबी को मिला तो हरीश रावत की कुछ हद तक स्थिति मजबूत हुई। लेकिन अब उनके लिए हादसे ने संकट खड़ा कर दिया है। वहीं सूबे में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिये काफी अहम माने जा रहे हैं। उनके सामने संवैधनिक बाध्यता है कि वे 31 जुलाई 2014 से पहले विधनसभा की सदस्यता हासिल करें, लिहाजा उपचुनाव में उनका खुद मैदान में उतरना तय है। खुद जीत हासिल करने के साथ ही अन्य विधनसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को भी जिताकर सदन में पार्टी का अंकगणित मजबूत करना उनके सामने दोहरी चुनौती होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए यह वक्त कड़ी परीक्षा का है। विधान सभा में कांग्रेस के 33 विधायक थे। धारचूला से हरीश धामी के इस्तीफा देने के बाद संख्या 32 रह गई है। बहुमत के आंकड़े से कांग्रेस चार कदम दूर है। ऐसे हालातों में सीएम चाहकर भी बहुत कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं।
यूटीयू ने छात्र कल्याण निधि को रोका- मैड
देहरादून, 20 जून (निस)। उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय अर्थिक संकट के चलते छात्रा कल्याण नीध् िरोक रहा है जिसके चलते छात्रों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूटीयू द्वारा इस निधि के लिये रूपयों का बंदोबस्त ख्ुाद करने की बात कही जा रही है। आज मैड संस्था के अभिजय ने इंदर रोड स्थित मेडिकल सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने यूटीयू उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालयों बच्चों की शिक्षा के नाम पर भद्दा मजाक कर रहा हैं। उनका कहना है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक गर्वेमेंट आॅर्डर पास किया गया। उनके अनुसार उत्तराखंड तकनीकि विश्वविद्यालय उन सभी छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करेगी जिन छात्रों के अभिभावक की मृत्यु छात्र के काॅलेज मंे पढ़ने के दौरान हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस जीओ के अनुसार यूटीयू को कई अन्य काॅलेजों मं पढ़ने वाले ऐसे छात्रों का कार्यभार दिया गया था, जिनमें से एक डीआईटी भी था। उन्होंने बताया कि यह नीति मार्च 2010 में बनायी गयी थी जो एक निर्धरित अवधि के लिए थी। काॅलेज की मानें तो इस निधि के लिए पैसा सरकार से नहीं लेता बल्कि खुद ही इसका बदोबस्त करता है। अपने जवाब में यूटीयू ने एक भी बार ऐसे जीओ का जिक्र्र भी नही किया जबकि हमारें प्रश्नों में उसका सीधा जिक्र था। यह बताने की कोशिश की गयी कि ऐसी निधि यूटीयू खुद ही संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें आईटीआई से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि यूटीयू वह यह निधि आवेदन के अनुसार दे दिया करते थे। नये कुलपति प्रो. वी के जैन ने एक कमेटी सिस्टम बनाया और जब कमेटी बैठकर आवेदन कर निर्णय लेती थी उसके पश्चात ही कुलपति कोई निर्णय लेते थे। उन्होंने कहा कि ऐसी कमेटी जिसको जल्दी से जल्दी मिलना चाहिये उसकी बैठक सीधे डेढ़ साल बाद होती है।
समिक्षा अधिकारियों ने जलाई शासनादेश की प्रतियां
देहरादून, 20 जून (निस)। उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारियों ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार के आदेश की प्रतियां जलायी। संघ ने मुख्य सचिव से ये आदेश निरस्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कुछ दिन पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने आदेश जारी किए थे कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अध्किारी के जनवरी से मई तक सचिवालय कर्मचारियों ने फूंकी मुख्य सचिव के आदेश की प्रतियां के कार्य की समीक्षा की जाए। मुख्य सचिव के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अध्किारी अपना काम करने की बजाए सचिवालय में इधर-उधर घूमते रहते हैं। इससे सचिवालय की छवि ध्ूमिल हो रही है। इसलिए ये आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के विरोध में उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने मुख्य सचिव के आदेश की होली खेलीं संघ महासचिव दीपक जोशी ने कहा कि उनके उस पर आदेश थोपे जा रहे हैं। जबकि वे पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। इसलिए मुख्य सचिव को अपना आदेश वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचिव की होगी। प्रदर्शनकारियों में प्रदीप, राजेश बहुगुणा, राम पैन्यूली, युक्ता मित्तल, अनिल उनियाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।
महिला डेरी विकास योजना को मिला मूर्त रूप
देहरादून, 20 जून (निस)। प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, दुग्ध विकास, खादी, ग्रामोउद्योग एवं एम.एस.एम.ई. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गा पाल ने विधान सभा के अपने कक्ष में डेरी विकास विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को 2.00रु0 एवं 3.00रु0 प्रति ली0 की दर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की योजना तथा गंगा गाय महिला डेरी विकास योजना के प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के निर्देश दिये। उन्होंने हल्द्वानी (नैनीताल) में प्रस्तावित डेरी विकास निदेशालय के भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था का निर्धारण तत्काल करने के निर्देश दिये। कैबिनेट मंत्री ने चयनित कार्यदायी संस्था से भवन निर्माण हेतु विस्तृत आगंणन 15 दिनों के भीतर तैयार कर धनराशि की मांग का प्रस्ताव राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृति कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। डेरी विकास मंत्री ने अल्मोड़ा एवं हल्द्वानी में आंचल दूध के फटने की शिकायत पर सम्बन्धित कार्मिकों की जवाबदेही निर्धारित करने तथा सक्षम अधिकारी को प्रत्येक पाली में तैनात करने के निर्देश दिये। साथ ही दुग्धशाला के संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्मिकों को दुग्धशाला परिसर में बने आवासों में रहने के निर्देश काड़ाई से अनुपालन करने को कहा। डेरी विकास मंत्री ने स्वीकृत डेरी प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत तत्काल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने दुग्ध संघों मे कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कार्मिकों के नियमीतिकरण की कार्यवाही शासनादेशों मे दिये गये प्राविधान के अनुसार तत्काल प्रारम्भ करने के साथ ही विभिन्न दुग्ध संघों में रखी हुई निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी की कारवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कोटद्वार में नवीन दुग्धशाला के निर्माण तथा श्रीनगर(गढ़वाल) मे वर्तमान स्थापित दुग्धशाला का आर्थिक सुदृढ़ीकरण किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रमुख सचिव डेरी डा0 रणबीर सिंह, निदेशक डेरी विकास विभाग डा0 एम0एम0खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें