उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2014

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 जून)

खनन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

देहरादून, 21 जून (निस)।  आरटीआई क्लब ने प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन पर गहरी चिंता जताते हुए इस वर्ष फरवरी माह के अवैध खनन के द्वारा किए गए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। शनिवार को इंद्रर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आरटीआई क्लब के अध्यक्ष डा. बीपी मैठानी ने कहा कि प्रदेश में तेजी से अवैध खनन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय ग्रीन अवैध खनन प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाएः डा. मैठानी ट्राइब्यूनल ने अवैध खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके यह ध्ंाधा तेजी से फल फूंल रहा है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2014 में उत्तराखंड वन विकास निगम खनन प्रभाग में अवैध खनन से 22 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ था। इसके बाद दस फरवरी को सरकार ने अवैध खनन निरोधक सतर्कता इकाई ने डोईवाला के धर्म चैक गेट पर छापेमारी कर कुछ वाहनों को सौंग नदी से बिना राजस्व दिए पत्थर,बजरी ढोते पकड़ा था। सतर्कता दस्ते ने उप खनिजों से लदे वाहनों का मौके परस्थित वन विभाग की चैकी के आवागमन रजिस्टर, टोकन बुक, वाहनों के कंप्यूटर राईजड ब्यूरो का गहन निरीक्षण करने पर खनन के गारख धंधे पर अनेक अनियमितताएं उजागर की। वाहनों का चालन कर इसकी सूचना प्रमुख सचिव गृह विभाग को दी। लेकिन सरकार ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने की बजाए अवैध खनन निरोधक सतर्कता इकाई की रिपोर्ट को उचित कार्यवाही के लिए उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को भेज दिया। उन्होंने सरकार पर खनन घोटाले को दबाने का अरोप लगाया है। उन्होंने इसलिए इस प्रकरण की जांच राज्य विजिलेंस या फिर केंद्रीय जांच ब्यूरों से करवाने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में महासचिव अमरसिंह धुंता, सुरेंद्र सिंह थापा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कर्मचारी महिला ने लगाया अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप

देहरादून, 21 जून (निस)। उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला ने अपने ही अनुभाग अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान छेड़छाड करने का अरोप लगाया गया है। पीडि़त महिला ने कैण्ट थाने में अनुभाग अधिकारी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला पिछले कई सालों से उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड यमुनाभवन,जमुना कालोनी देहरादून में कार्यरत है। महिला का आरोप है कि उसी के एक विभागीय अधिकारी द्वारा 2012 से लगातार उसके साथ विभिन्न तरीकों से छेड़खानी कर उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। महिला ने जल विद्युत निगम यमुना कालोनी में कार्यरत अनुभाग अधिकारी तृतीय नरेश कुमार वर्मा पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ड्यूटी के दौरान कार्य स्थल पर उसके साथ शारीरिक छेड़खानी और अश्लील शब्दों के माध्यम से उसकी लज्जा का अपमान करता आ रहा है। महिला का कहना है कि उसने कई बार नरेश कुमार वर्मा को अपनी हरकतों से बाज आने की बात कही लेकिन इसके बावजूद भी नरेश कुमार वर्मा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अतं में परेशान होकर पीडि़त महिला ने उसके खिलाफ थाना कैण्ट मे ंइस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा धरा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

नदी खोदने से हुए पुस्ते कमजोर 

देहरादून, 21 जून (निस)। मौसम मिजाज बदल रहा है उस पर नदियों के पुस्ते कमजोर होने से स्थानीय लोगों के जान का खतरा बना हुआ है।  रिस्पना नदी की सफाई के दौरान ठेकेदार ने नदी की गहराई ज्यादा कर दी। इस कारण बारिश में किराने बने पुश्ते कमजोर हो गए और विद्युत पोल लटक गए। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने धमका दिया। इसकी शिकायत लोगों ने राजपुर विधायक से की तो उन्होंने एसएसपी को इसे रोकने के लिए निर्देश दिए। राजपुर विधायक ने सुबह मौके का मुआयना कर लोगों की समस्याएं सुनी। नगर निगम और सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से रिस्पना और बिंदाल नदी का सफाई करवा रहे हैं। इसके लिए ठेकेदार को कांटेªक्ट दिया गया है। लेकिन शनिवार की सुबह मौके पर मुआयना कर जाना स्थानीय लोगों का हाल नदी की सफाई तय मानक से अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिस्पना नदी के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार नदी को बहुत गहरा खोद दिया है। इस कारण नदी का बहाव रोकने के लिए बनाए गए पुश्ते हिल रहे हैं। इसके साथ ही नदी किराने बिजली के पोल भी टेडे़ हो गए हैं। जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार धमकी दे रहा है। रात को लोगों को डरा भी रहा है। बीती रात भी लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने की खुदाई शुरू कर दी। इसकी शिकायत लोगों ने मौके से राजपुर विधायक राजकुमार को दी। विधायक राजकुमार ने बताया कि शिकायत पर उन्होंने एसएसपी के इस कार्य को रोकने के लिए कहा। एसएसपी ने पुलिस को निर्देश। पुलिस ने मौके पर ठेकेदार की गाड़ी जब्त की। इसके साथ ही शनिवार की सुबह भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मौके का मुआयना किया। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की परेशानी नहीं बनाएगी। 

रेल किराये बढ़ाने की निंदा

देहरादून, 21 जून  (निस)। बजट आने से पूर्व ही केन्द्र सरकार द्वारा रेल किराये में वृद्धि करने की उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने कड़े शब्दो में निंदा की है। कमेटी ने साफ कहा कि रेल किराये में वृद्धि से भाजपा ने अच्छे दिन आने की शुरूआत कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि ने केन्द्र की भाजपानीत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस प्रकार से रेल भाड़े में वृद्धि की है, वह निदंनीय है। इससे जनता पर महंगाई की मार पड़ना  तय है। उनका कहना था कि भाजपानीत सरकार ने जनता को मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही अच्छे दिन आने के सपने दिखाये थे, लेकिन ऐसा कुछ नही हो रहा, उल्टा जनता के बुरे दिन शुरू हो गये है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जनता को भ्रम में डालने के लिए रेल बजट आने से पहले ही रेल भाड़े में भारी वृद्धि की है, जोकि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इन नीतियों से जनता महंगाई के बोझ तले और दबेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से निर्णय को वापिस लेने की मांग की है। 

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले गांववासी

देहरादून, , 21 जून  (निस)।  पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक मोहन सिंह रावत गांववासी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन उद्योग की बेहतरी और व्यवसाय से जुड़े लोगों के कल्याण के उपायों पर चर्चा की। वार्ता में मौूजद रहे जनतंत्र मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश संयोजक भोपाल सिंह चैधरी ने भी आपदा से पर्यटन को हुए नुकसान की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।
मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि आपदा के बाद उत्तराखंड में पर्यटन को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। सूबे में पर्यटन सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला व्यवसाय है। हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन व्यवसाय से ही रोजगार प्राप्त करते हैं। ऐसे में आपदा से चारधाम यात्रा ठप होने के कारण पर्यटन व्यवसायियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जनतंत्र मोर्चा उत्तराखंड संयोजक श्री चैधरी ने कहा कि पर्यटकों की आमद घटने के कारण यात्रा मार्ग पर कारोबार करने वाले स्थानीय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बड़ी संख्या में लोग पलायन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के बेहतर भविष्य और पर्यटन उद्योग की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

नेम प्लेट और कार्य विभाजन की सूची चस्पा न दिखने पर भडके डीएम

देहरादून 21 जून (निस)। जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव द्वारा जिला कार्यालय के सभी पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हाने पाया कि कई पटल पर पटल सहायकों के नेम प्लेट तथा कार्य विभाजन की सूची चस्पा न किये जाने पर  जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी नजारत को निर्देश दिये कि सभी पटल सहायकों की नेम प्लेट के साथ सम्बन्धित पटल सहायक का पद नाम तथा सौंपे गये कार्यो की विवरण भी चस्पा किया जाये जिससे आम जनमानस को सम्बन्धित पटल सहायक का नाम एंव पद नाम का पता चल सके तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त हो सके जिससे उन्हे अपनी समस्या के समाधान को लेकर अनावश्यक न भटकना पडे़। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि पटल सहायकों द्वारा अपने पटल से सम्बन्धित कार्यो को कम्प्यूटर के माध्यम से करते हुए ई-मेल के द्वारा सम्बन्धित को प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा सभी पटल सहायकों की जिम्मेदारी होगी की वह प्रत्येक दिन ई-मेल चैक करें ताकि उपलब्ध होने वाली जन समस्याओं एंव आवश्यक जानकारिया का अवलोकन करने के बाद उनका समय से निराकरण की आवश्यक कार्यवाही करते हुए  सम्बन्धित अधिकारी को भी की गयी कार्यवाही  से अवगत कराया जायेे। उन्होने बताया कि अब संचार तंत्र के द्वारा तुरन्त सूचनाओं का आदान प्रदान हो जाता है जिसके लिए सभी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यदि किसी पटल सहायक को कम्प्यूटर पर कार्य करने में कठिनाई हो रही है तो ऐसे कर्मचारी एन.आइ.सी से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले, ताकि सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी को अपने पटल के कार्यो का सम्पादन करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी द्वारा अभिलेखागार से पत्रावली की इन्डैक्सिंग (सूचीकरण) के बारे में पूछा तो सम्बन्धित  पटल सहायक द्वारा बताया गया जो  पत्रावलियां एक दो वर्ष पुरानी है अभी तक उसी सिरीज में इन्डैक्सिंग (सूचीकरण)  किया जा रहा है। उन्होने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि जो पूरानी सिरीज को समाप्त करते हुए 1 जुलाई से नई सिरीज चालू की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभिलेखागार महत्वपूर्ण कक्ष है और मुख्यतः भूमि सम्बन्धी अभिलेख रखे गये है इसलिए एस कक्ष में सीसी कैमैरे होने आवश्यक है जिससे कि अभिलेखागार में आगन्तुको की गतिविघि का ज्ञान हो सके इसके लिए उन्होने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा वैयक्तिक सहायक कक्ष नजारत अनुभाग ,प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग, मुख्यालय प्रशासनिक अधिकारी न्यायिक, राजस्व सहायक, प्रशासनिक अधिकारी भूमि अध्याप्ति, फार्म रूम, प्रशासनिक अधिकारी आग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार संग्रह अनुभाग पंचास्थानि कार्यालय, सहायक भू-लेख अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय तथा आपदा प्रबन्धन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशा. सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप शाह, नगर मजिस्टैªट गिरीश गुणवंत, डिप्टी कलैक्टर ललित नारायण मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रैट रमन लता एंव अजय गोयल सहित सम्बन्धित पटल सहायक मोजूद थे।  

भाजपा की बैठक 29 को ऋषिकेश में  

tirath singh rawat
देहरादून, 21 जून (निस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्रियों की एक बैठक आज यहां प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जहां तीन विस सीटों पर कार्यकर्ताओं की राय जानने को समिति गठित की गयी, वहीं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 29 जून को ऋषिकेश में आहूत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लड़ने वाले पदाधिकारियों के पदमुक्त होने को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों से आपसी सहमति के आधार पर उनके स्थान पर मनोनीत करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम प्रदेश कार्यालय प्रेषित करने को कहा गया, वहीं बागी लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके समर्थन में काम करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं के विरूद्व कार्यवाही करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा उप चुनाव के लिए बिशन सिंह चुफाल, ज्ञान सिंह नेगी एवं प्रकाश पन्त के नेतृत्व में बनी समिति 25 जून को धारचूला व 26 जून को सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं की राय जानेगी, जबकि 28 जून को डोईवाला विधान सभा की राय जानने का काम प्रकाश पन्त, ज्ञान सिंह नेगी एवं नरेश बंसल के नेतृत्व वाली समिति करेगी। इसके अलावा बैठक में आगामी 29 जून को प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक प्रातः 11 बजे से ऋषिकेश में आहूत करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रदेश कार्य समिति की बैठक अगस्त माह में रूद्रपुर में आहूत करने पर भी सहमति बनी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री (संगठन) संजय कुमार, प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह नेगी एवं नरेश बंसल मौजूद थे। 

पिथौरागढ़ नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम मात्र 30 प्रतिशत

पिथौरागढ़, 21 जून  (निस)। यह जानकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि 10 वर्ष में पिथौरागढ़ नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम मात्र 30 प्रतिशत हो पाया है। अब शेष 70 प्रतिशत काम के लिए शहरी विकास निदेशालय को 56 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। जल निगम अब तक 30 प्रतिशत काम को पूरा करने में केंद्र और राज्य सरकार से मिली 13 करोड़ 67 लाख रुपए खर्च कर चुका है। अब उसके पास इस मद में एक भी पैसा नहीं है। पिथौरागढ़ नगर के लिए केंद्रीय विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत 2004 में सीवर लाइन बिछाने की मंजूरी मिली। केंद्र सरकार ने तब पांच करोड़ रुपए उपलब्ध कराए थे, जबकि उत्तराखंड सरकार से इस मद में आठ करोड़ 67 लाख रुपए मिले। नगर क्षेत्र में कुल 57.37 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव बनाया गया। इसके अलावा दो सीवरेज ट्रीटमेंट टैंक का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया। अब तक मात्र 19 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई है। दिसंबर 2012 से सीवर लाइन बिछाने का काम पैसे की कमी के कारण रुका हुआ है। जल निगम ने 25 सितंबर 2013 को शहरी विकास निदेशालय के पास जो संशोधित आगणन पेश किया था, उसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है। यह आगणन अब करीब 56 करोड़ रुपए का है। जब तक इतनी राशि नहीं मिल जाती, तब तक सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाएगा। जल निगम के अधीक्षण अभियंता एलएम कर्नाटक के स्तर से एक बार फिर से शासन से सीवर लाइन के लिए धन की मांग की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पैसा मिल जाएगा।

मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

रामनगर/कोटाबाग, 21 जून  (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान के द्वितीय चक्र में विकास खण्ड रामनगर व कोटाबाग के अनेको बथो का तूफानी दौरा कर जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता तथा प्रेक्षक रणवीर सिह चैहान ने लगभग 30 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर हो रहे मतदान का जायजा लिया। सुबह 8 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो मे हो रहे मतदान का निरीक्षण करने पहुच गये थे। उनके द्वारा विकास खण्ड कोटाबाग के राजकीय इन्टर कालेज बजूनियां,रा0क0मा0 विद्यालय पतलिया,रा0क0 प्रा0 विद्यालय गिनतीगांव, रा0उ0मा0विद्यालय नौदा, प्रा.वि. दोहनियां, रा0उ0प्रा0 विद्यालय पवलगढ के साथ ही रामनगर विकास खण्ड के रा0प्रा0विद्यालय गैबुआ, प्रा0 वि0 खेमपुर, राजकीय इन्टर कालेज छोई, रा0उ0विद्यालय गौजानी, राजीव गांधी पंचायत घर कानियां,प्रा0वि0 हिम्मतपुर लोधियाल व रा.क0उ0 विद्यालय सायल्दे मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनेको मतदान केन्द्रेा मे अतिरिक्त जमा भीड तथा तमाशबीनो को वहां से हटवाया और उपजिलाधिकारी एसएस जंगपागी तथा एएसडीएम पंकज उपाध्याय को हिदायत दी कि मतदान केन्द्रो के आसपास अनावश्यक भीड जमा न होने दें। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज भट् को निर्देश देकर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करवायी। मतदान केन्द्रो पर उन्होने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि केन्द्र के भी मतदाता के अलावा अन्य कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना करे।उनके द्वारा प्रत्याशियो के अभिकर्ताओ की चेकिग भी की गयी। उन्होने नियम विपरीत प्रदर्शित की गयी प्रचार सामग्री को भी हटवाया। श्री गुप्ता ने वायरलैस के जरिये क्षेत्र के सभी थानो को आदेशित किया कि व मतदाता को ढो रहे वाहनो को सीज करें। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा चैकिग के दौरान मतदाताओ को ले जा रहे पांच वाहनो का चालान किया तथा एक वाहन को सीज भी कर दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन रयाल ने भी अनेको बूथो का निरीक्षण कर मतदान कर्मीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आशा कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण

लालकुआ, 21 जून  (निस)।  जिला आशा संसाधन केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशि़क्षण शिविर में क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों को आपदा प्रबन्धन एवं संक्रामक रोगों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यहां अम्बेडकर पार्क में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों व  अधिकारियों को व्यापक प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है जिसके लिए सरकार द्वारा क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों को प्रशिक्षण देकर इसकी शुरूआत की गयी है। उन्होंने आशा कार्यकर्तियों से आह्वान किया कि वह आपदा से निपटने के गुर सीखने के साथ-साथ क्षेत्र में फैलने वाली डैगू, मलेरिया की रोकथाम के भी उपाय जांचने का प्रशिक्षण प्राप्त करें साथ ही बाढ की स्थिति से निपटने की भी जानकारी प्रशिक्षकों से लें ताकि संकट के समय में उनके अनुभव का लाभ लिया जा सके। तीन दिन तक चलने वाले उक्त शिविर के पहले दिन आपदा से बचाव की विस्तृत जानकारी आशा कार्यकर्तियों को दी गयी। प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रूप से जीडी कर्नाटक, बसन्ती देवी व एचसी फुलोरिया सामिल थे। शिविर में मुख्य रूप सभासद लक्ष्मण खाती, विनोद श्रीवास्तव, राधा देवी, मीना रावत, मुन्नी जोशी, लक्ष्मी जोशी, प्रेमा पाठक व उमा तिवारी सहित भारी संख्या में आशा कार्यकर्ती सामिल थी। 

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

लालकुआ, ं21 जून  (निस)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एक सप्ताह पूर्व किच्छा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव सिविल इन्जीनियर की हुई हत्या पर दुख व्यक्त करते हुऐ प्रदेश सरकार से हत्या में शामिल सभी आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी किये जाने की मांग की है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गुहार लगायी। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता एंव नगर पंचायत सभासद राजकुमार सैतिया के आवास पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंें एक सप्ताह पूर्व किच्छा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव सिविल इन्जीनियर राकेश रस्तोगी की अज्ञात बदमाशो द्वारा की गई हत्या पर दुख व्यक्त करते हुऐ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से हत्या का तुरन्त खुलाश करने के साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गुहार लगायी बैठक में श्री सैतिया ने राज्य सरकार से रस्तोगी की हत्या की सीबीआई जांच करने की मांग करते हुऐ कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक रस्तोगी के हत्यारों को पुलिस पकडने में नाकाम साबित हो रही है उन्होने चेतवानी देते हुऐ कहा कि जल्द से जल्द हत्यारे नही पकडे जाते है तो पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आनदोलन किया जायेगा। इस दौरन मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आशीष भाटिया, पूर्व चेयरमेन पवन चैहान, धनसिंह बिष्ट , मतलीम खांन, हेमन्त नरूला, विनोद श्रीवस्तव,लक्ष्मण खाती, अनुज शर्मा, जलीश खंान,निलु चैधरी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

अर्पित अग्रवाल हत्याकाण्ड में चार लोग गिरफ्तार

काशीपुर, 21 जून  (निस)। अर्पित अग्रवाल की हत्याकांड के मामले में पुलिस ने  हिस्ट्रीशीटर मिंटू चैधरी और उसके चचेरे भाई रोहित चैधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वीडीसी सदस्य भी है। मामले में दो लोग फ रार हैं। एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने सीतारामपुर के पास मुठभेड़ के बाद सतीश चैधरी उर्फ  मिंटू और उसके चचेरे भाई रोहित चैधरी निवासीगण विजयनगर नई बस्ती काजीबाग काशीपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने राइस मिलर की हत्या करना कबूल किया। एसएसपी के मुताबिक राइस मिलर और आरोपी दोनों शराब के नशे में थे। अर्पित घर लौट रहा था, जबकि मिंटू, रोहित और हिमांशु चैधरी उर्फ  चिन्नू पुत्र चंद्रपाल निवासी काजीबाग और अतीक पुत्र रशीद ठेकेदार निवासी नई बस्ती विजयनगर दो बाइकों में सवार होकर सामने से आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से अर्पित की दस दिन पहले खरीदी स्विफ्ट कार में खरोंच लग गई। इस पर अर्पित ने नीचे उतर कर गाली दे दी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। इसी बीच बात बड़ी तो मिंटू ने फायर झोंक दिया जो अर्पित के सिर को छूकर निकल गया। फिर मिंटू ने दूसरी गोली उसके पेट में मारी जो सीधे उसके लीवर में जा घुसी। जब अर्पित नीचे गिर गया तो चारों भाग निकले। इसके बाद जसपुर खुर्द से बीडीसी चुनाव लड़ रहे हरजिंदर सिंह लाली ने हत्यारों को अपने जसपुर खुर्द स्थित गुरुद्वारे के पीछे अपने फार्म हाउस में शरण दी। इससे अगली रात मिंटू और रोहित सीतारामपुर निवासी राजेश कांबोज पुत्र भूकन सिंह के घर शरण ली। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने दो राउंड पुलिस पर फायर झोंक दिया, जबकि पुलिस ने तीन हवाई फायर किए। इसमें दो आरोपी अतीक और हिमांशु फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में अभियुक्तों की कॉल डिटेल खंगाल रही है कि कहीं राइस मिलर अर्पित अग्रवाल और मिंटू के बीच पहले किसी बात तो लेकर विवाद तो नहीं हुआ। पुलिस ने धारा 307, 120 बी, 212 और 25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जबकि डीआईजी अनंत राम चैहान ने टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को पकड़े वाली टीम में कोतवाल बीएस चैहान, एसएसआई धीरेंद्र कुमार, एसआई रमेश तनवार, मनोहर सिंह दसौनी, अरुण सैनी, महेश जोशी, मदन बिष्ट, पीडी जोशी कांस्टेबल खीम सिंह, संजय कुमार, दिनेश चैधरी, देवराज, उपेंद्र राठी, सुधीर रोड, प्रताप सिंह शामिल थे। उधर राईस मिलर अर्पित अग्रवाल हत्याकांड के आरोपियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे एक व्यक्ति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का धारा 212 के तहत चालान किया है। 17 जून को गिरीताल कालोनी निवासी राईस मिलर अर्पित अग्रवाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपियों सतीश उर्फ मिंटू व रोहित चैधरी ने जसपुरखुर्द निवासी क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे हरजिन्दर सिंह लाली पुत्र भजन सिंह को अपने फ ार्म हाउस में शरण दी। इससे अगली रात मिंटू और रोहित को ग्राम सीतारामपुर निवासी राजेश कांबोज पुत्र भूकन सिंह के घर शरण ली। पुलिस ने सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर हत्यारोपियों को शरण देने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का धारा 212 के तहत चालान किया है। 

उमस भरी गर्मी में पसीना पसीना

काशीपुर, 21 जून  (निस)। बंच केबल बिछाने के कारण आवास विकास फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में पसीना पसीना हो गए। करीब छह घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह से इन्वर्टर भी जवाब दे गए। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एपीडीआरपी के तहत बिजली विभाग के ठेकेदार को रस्तोगी नर्सिगहोम वाली गली में बंच केबल बिछानी थी। जिन लाइनों को बदल कर उनकी जगह बंच केबिल बिछनीए उन लाइनों के ऊपर एचटी लाइन भी गुजर रही थी। केबल बिछाने वाले कर्मचारियों को किसी तरह का खतरा न हो इस वजह से विभाग ने आवास विकास फ ीडर बंद कर दिया। सुबह करीब दस बजे आवास विकास, पटेल नगर, बाजपुर रोड समेत आसपास के इलाकों की लाइट बंद हो गई। दोपहर बाद करीब ढाई बजे काम पूरा हुआ तो विभाग ने लाइट चालू कर दी। इन इलाकों में आवास विकास स्थित दो ट्रांसफ ार्मरों से सप्लाई होती है। एक ट्रांसफ ार्मर से जुड़े इलाकों की बिजली तो चालू हो गई, लेकिन दूसरा ट्रांसफ ार्मर लोड अधिक होने से टिप कर गया। कड़ी मशक्कत के बाद शाम चार बजे बिजली विभाग के इंजीनियर विद्यातापूर्ति सुचारू कर सके। वहीं शाम ढलते ही बिजली आने-जाने का सिलसिला फि र शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल रहने से लोग पसीना पसीना हो गए। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लंबे समय तक बत्ती गुल रहने से घरों व दुकानों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। इस वजह से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई।

मतदान कर वापस आ रही जीप खाई में गिरी, पांच की मौत

देहरादून, 21 जून (निस)। पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक में एक जीप के खाई में गिरने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । मारे गए सभी लोग पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर लौट रहे थे. यह मामला शनिवार को दोपहर बाद एकेश्वर ब्लॉक के मासो गांव का बताया गया है ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  वाहन में सवार सभी लोग वोट देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना घटी। गाड़ी में 12 लोग सवार थे। लौटते वक्त ड्राइवर ने मासो गांव में गाड़ी रोकी और वह  किसी काम से गाड़ी से बाहर चला गया था तभी गाड़ी में सवार यात्रियों में से किसी एक ने गियर से छेड़ाछाड़ कर दी। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच लोगों के मरने की खबर है। जबकि प्रशासन केवल चार लोगों के मरने की पुष्टि कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होेंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि मृतको के परिजनो को अनुमन्य सहायता तत्काल उपलब्ध करायी जाय तथा घायलो को उचित उपचार दिया जाय।

चमोली व धारचूला  में बारिश ने बरपाया कहर

देहरादून, 21 जून (निस)। चमोली जिले के घाट ब्लाक के सेमा गांव में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश ने कहर बरपा है। गांव में दो मकान ध्वस्त होने से तीन लोगों के मलबे में दबने की आशंका बताई गयी है। वहीँ नंदप्रयाग के मंगरौली गांव में चट्टान के ऊपर बादल फटने से गांव में भारी पानी और मलबा आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची है। जिले के विभिन्न हिस्सों में रात आठ बजे से शुरू हुई भारी बारिश घाट ब्लाक पर आफत बनकर बरसी है। सेमा गांव के ऊपर इन दिनों सड़क का निर्माण चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश से सड़क का मलबा गांव में आ गया। गांव में दो मकान मलबे में दब गए। इनमें एक घर में तीन लोग मौजूद बताए जा रहे थे। अभी उनके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। बताया गया है कि एक अन्य मकान में भी मलबा घुस गया था लेकिन इसे पहले खाली करा लिया गया था।  वहीं धारचूला के उपरी पर्वतीय भाग में ग्लेशियर टूटने से सुमदुम नाले पर बने दोनों पुल बह जाने से लोगों की आवाजाही दूसरे दिन भी नहीं हो पाई। अब लोग इस नाले के ऊपर रस्सियां डालकर आने-जाने का इंतजाम कर रहे हैं। प्रशासन के अनुसार वह जल्दी पुल का निर्माण करा पाने की स्थिति में नहीं है। सुमदुम, कर्तो, उमचिया, गम के साथ साथ दर और बौंगलिंग गांव के लोगों को भी आवाजाही में परेशानी होने लगी है लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर आना पद रहा है.  धारचूला से मिली जानकारी के अनुसार यदि जरूरी काम से किसी को धारचूला आना हो तो उसे जंगल का रास्ता पकड़ना होगा। इस फेर में लोगों को कम से कम 15 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमदुम नाले का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है। सुमदुम के ऊपरी हिस्से में स्थित ग्लेशियर टूटने से गुरुवार को इस नाले का प्रवाह बढ़ गया था। प्रशासन सुमदुम पुल बहने के कारण आफत में फंसे लोगों की मदद के लिए कोई रास्ता निकालने की तैयारी कर रहा है।उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है। साथ ही लोनिवि से कहा गया है कि वह जल्दी से अस्थायी पुल तैयार करने की तैयारी करे। इस सारी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, कहा प्रशासन बता पाने की स्थिति में नहीं है। उधर, भाकपा माले जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने मांग की है कि तत्काल अस्थायी पुल का निर्माण किया जाए। उन्होंने इस समस्या पर जिलाधिकारी से भी मुलाकात की।

दूषित  भोजन परोसने पर यात्रियों ने किया रेलवे स्टेशन में हंगामा

देहरादून/लालकुआं, 21 जून (निस)। काठगोदाम से लखनऊ के बीच चली प्रीमियम एक्सप्रेस रेलगाड़ी में दूषित भोजन परोसने व रेलगाड़ी में पानी आदि की व्यवस्था न होने से बौखलाये यात्रियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन में हंगामा काटा बाद में उक्त यात्रियों ने रेलगाड़ी के भोजनालय की शिकायत पंजिका में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इधर सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने मामले में दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध आईआरसीटीसी अधिकारियों से शिकायत की है। लखनऊ से काठगोदाम को आ रही 0537 प्रीमियम एक्सप्रेस रेलगाड़ी में खाने की गुणवत्ता खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उक्त रेलगाड़ी में दूषित भोजन यात्रियों को परोसा जा रहा है। जिससे अत्यन्त दुर्गन्ध आ रही है। उन्होंने रेलगाड़ी के भोजनालय के ठेकेदारांे के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर बबाल किया। जैसे ही रेलगाड़ी लालकुआं स्टेशन में पहुॅची तो यात्रियों ने रेलगाड़ी भोजनालय में रखी शिकायत पंजिका में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए दूषित भोजन के साथ-साथ सफर के दौरान सफाई अव्यवस्था पानी का संकट व एसी न चलने का भी लिखित रूप से आरोप लगाया। इधर सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डाॅ हरीश रणतोलिया ने उक्त मामले में रेलगाड़ी के कई कर्मचारियों से वार्ता कर खाने की गुणवत्ता सहित एसी  व पानी से सम्बन्धित समस्या की जानकारी लखनऊ आईआरसीटीसी के अधिकारियों को बतायी साथ ही व्यवस्था दुरूस्त रखने को भी कहा। हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से राहुल मित्तल, नवीन अरोरा, एसपी सिंह, एके सिंह, प्रिया मित्तल, प्रिसीं अग्रवाल, जगत अग्रवाल सहित कई यात्री सामिल थे।

रेल किराये में वृद्वि का कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जताया रोष

देहरादून, 21 जून (निस)। रेल किराये में वृद्वि के खिलाफ कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया।   महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप बोहरा के नेतृत्व किशन नगर चैक पर काग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर उनके साथ धोखा किया है। रेल किराए बढ़ने से माल भाड़ा की दरों में बढ़ोतरी से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ जाएगी। इससे खाद्य आपूर्ति की वस्तुयें महंगी हो जाएगी और जनता के सामने अधिक विकट स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। पहले ही जनता महंगाई से जूझ रही है और उस पर किराये वृद्वि से उनमें हताशा की स्थिति है। इससे पहले इतना किराया कभी नही बढ़ा था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आम आदमी के साथ छल करने की नीति को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद गंगा क्षेत्री, मोहन जोशी, सुरेश कंडवाल, दीपा चैहान, संचित गुप्ता, हरदीप सिंह, तेजेंद्र कौर, अमन बत्रा, मयूर नेगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे। दूसरी ओर गुस्साये एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर भाजपा पर जनता के साथ धोखाबाजी का आरोप लगाया। काफी संख्या में  एनएसयूआई कार्यकर्ता विनीत प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में एस्लेहॉल में एकत्रित हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार ने जनभावनाओं को आघात पहुंचाया है और लोग इस फैसले से हताश तथा निराश हैं।  पहले सब्जी और खाद्यान पर के रेट बढ़ाये गये और एक बार फिर किराये तथा माल भाड़े में बढ़ोत्तरी से बुरे दिनों के संकेत दे दिये। भाजपा ने चुनाव ें आम लोगों को जो सब्जबाग दिखाये उसका नतीजा सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की धोखेबाजी को कतई माफ नही करेगी। प्रदर्शनकारियों में आलोक नेगी, मोहन भंडारी, कमलकांत, सागर सेमवाल,मोहन, उदय सिंह कंडारी, मोहित मेहता, विकास नेगी, दिग्विजय सिंह, विशाल कुमार, आयूष गुप्ता, आयूष रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

चुनाव प्रचार चढ़ा परवान, भीषण गमी की तपिश की परवाह नहीं 

डोईवाला, 21 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के डोईवाला विकास की 54 ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य, जिला पंचायत के लिए 24 जून को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुका है। दावेदारों ने वोटरों को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। चुनाव की गर्मी के साथ जून माह की चिलचिलाती गर्मी ने दावेदारों के पसीने छुड़ा दिये है। डोईवाला विकास खण्ड के अन्र्तगत पांच न्याय पंचायत आती है। जिसमें रानीपोखरी,मारखमग्रान्ट, भानियवाला, मियावाला, श्यामपूर न्यायपंचायत में हजारों दावेदार अपनी किस्मत अजमा रहे है। पंचायत चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं युवा वर्ग भी पंचायत चुनाव में सबसे आगे है। मारखम ग्राट के जिला पंचायत सदस्य पद के भाजपा समर्थित उम्मीरवार पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी और कांग्रेस के युवा नेता गौरव चैधरी की पत्नी टीना चैधरी के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। वही न्याय पंचायत भाािनयवाला में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पूर्व ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल व कांग्रेसी नेता डबल सिह भण्डारी के बीच टक्कर मानी जा रही है। माजरीग्रान्ट की डैसवाला सीट से कांग्रेस से पूर्व ग्राम प्रधान ताजेन्द्र सिह और भाजपा समर्थित उम्मीदवार धर्मपाल सिह के बीच कांटे टक्क्र है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में पूरी ताकत लगा रखी है। वही ब्लाक प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख बनने के ख्वाब देखने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव मैदान में चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। पंचायय सदस्य भी जीत का दावा कर ग्राम सभा में उप प्रधान की ताल ठोकने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये है।  54 ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पद कब्जाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहते है। जिसके लिए दावेदार वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए तपती गर्मी में प्रचार कर रहे है। माजरी ग्रान्ट से ग्राम प्रधान पद के लिए महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की है। जिसमें घर की गृहणी चुनाव में सबसे आगे है। और गर्मी की तपीस में प्रचार में जुटी है। दावेदार महिलाओ को रिझाने के लिए विकास के दावे कर रही है। और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हे ठोस आष्वासन दे रही है। चुनाव के प्रचार के दौरान ग्राम प्रधान की दावेदार रीता पाल ने अपने समर्थकों के साथ मन्दिरों में पूजा अर्चना की। उसके बाद लोगों से डोर टू डोर जनसम्र्पक किया। इस मौक पर मनोज पाल, सुमन देवी, संगीता देवी, गुड्डी, मानसिह, जीत सिह, हेमन्त सिह, चन्द्रभान आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: