फीफा विश्व कप-2014 से ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाली पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड की टीम के स्टार स्ट्राइकर वेन रूनी ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। ब्राजील में चल रहे फीफा विश्व कप के ग्रुप चरण के तहत इंग्लैंड ग्रुप-डी के अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार गया। इंग्लैंड विश्व कप का अपना पहला मैच इटली के हाथों 1-2 से तथा दूसरा मैच उरुग्वे के हाथों भी इसी स्कोर से हारा।
हालांकि कोस्टारिका के हाथों इटली को मिली 0-1 से हार के बाद ही इंग्लैंड की विश्व कप संभावनाएं समाप्त हुईं। समाचार चैनल बीबीसी के वेब संस्करण के अनुसार, रूनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "विश्व कप देखने ब्राजील पहुंचे और अपने-अपने घरों पर मौजूद सभी प्रशसंकों से मैं विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की माफी मांगता हूं।"
इंग्लैंड फुटबाल टीम के एक अन्य खिलाड़ी जैक विलशेयर ने भी प्रशंसकों से माफी मांगी है। आर्सेनल के लिए खेलने वाले विलशेयर ने ट्वीट किया, "सिर्फ निराशा कह देने से इस समय मेरे अहसास को नहीं समझा जा सकता। हमारा समर्थन करने वाले सभी प्रशंसकों से मैं माफी मांगना चाहता हूं।"
पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड 1958 के बाद पहली बार विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया, तथा सिर्फ दो मैच खेलकर विश्व कप से इंग्लैंड के बाहर होने का यह पहला अवसर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें