विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जून 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

पशओं के उपचार शेड़ो के निर्माण हेतु राशि जारी

vidisha map
राष्ट्रीय कृृषि विकास योजनातंर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर पशुओं के उपचार आदि के शेड एवं नाम पट््िटका के निर्माण कार्यो हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह द्वारा राशि जारी कर दी गई हैै। शेड़ो का निर्माण प्रत्येक विकासखण्ड के चयनित 14-14 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। प्रत्येक शेड के निर्माण की लागत 32 हजार 591 रूपए है। जिले की 98 ग्राम पंचायतों में पशुओं के उपचार हेतु बनाएं जाने वाले शेड़ो के निर्माण कार्य हेतु विकासखण्ड बासौदा के चयनित ग्राम पंचायत क्रमशः खामखेड़ा, बूढ़ी बागरोद, कस्बा बागरोद, मुराहर, सिरनोटा, भिलाय, हामदपुर, पचमा, उकायला, चैरावर, आटासेमर, गमाखर, लगदा और दाउद बासौदा में इसी प्रकार कुरवाई विकासखण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत धु्रवा, श्यामपुर गुदावल, बासौदा, काकर, कूल्हन, विशनपुर, भालबामौरा, पैराखेड़ी, रोशन पिपरिया, शहरवासा, शेखपुर, सीहोरा, दुधावरी तमोईया और सिरोंज विकासखण्ड की चयनित ग्राम पंचायत घटवार, इकोदिया, मुगलसराय, चितावर, भटोली, भगवतपुर, पगरानी, संतोषपुर, सबदलपुर ताल, सेमलखेड़ी, दीपनाखेड़ा, तरवरिया, गोपालनगर, धमनोदा शामिल है। विदिशा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत  क्रमशः कराखेड़ी, करैयाहाट, करेला, कोठीचारकला, कौलिंजा, मिर्जापुर, थान्नेर, पालकी, पैरवारा, सायर, सोंठिया, देवराजपुर, भाटनी, नीमखेड़ा तथा नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बीलखेड़ी, कोलुआ, महूठा, मूंडराशेरपुर, रिनिया, बिछिया, पमारिया रामपुराजागीर, रावन, सेऊ, ताजखजूरी, जोगीकिर्रोदा, आमखेड़ासूखा, गुरोद एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत क्रमशः उहरकोटरा, घटेरा, इमलावदा, बोरीरामपुर, मढ़ीचैबीसा, मढियादराई, मढिया धामनोद, मोहम्मदगढ़, मानोरा, मूंगवारा, सियासी, पथरई, सीहोद, सुआखेड़ी इसके अलावा पशुओं के उपचार हेतु बनाएं जाने वाले शेड़ो के निर्माण कार्य हेतु विकासखण्ड लटेरी की चयनित ग्राम पंचायत क्रमशः रूसल्ली साहू, झूकरजोगी, बीजूखेड़ी, बलरामपुर, काछीखेड़ा, कोलुआपठार, कालादेव, महोटी, महावन, मुरारिया, सुनखेर, बैरागढ़, जावती और ओकलीखेड़ा शामिल है।

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले के निकायो की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तैयार करने के लिए स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निकायवार नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। विदिशा नगरपालिका परिषद के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विदिशा एसडीएम, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विदिशा तहसीलदार को बनाया गया है इसी प्रकार नगरपालिका परिषद बासौदा के लिए स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार को तथा नगरपालिका परिषद सिरोंज के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्थानीय एसडीएम और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार को बनाया गया है। नगर परिषद कुरवाई के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुरवाई एसडीएम को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार कुरवाई को इसी प्रकार नगर परिषद लटेरी के लिए स्थानीय एसडीएम एवं तहसीलदार को पूर्व उल्लेखित जबावदेंही सौंपी गई है जबकि नगर परिषद शमशबाद के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शमशाबाद को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार शमशाबाद को बनाया गया है। नियुक्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्य क्षेत्रों में निकाय के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूचियां तैयार कराने, उन्हें प्रकाशित कराने और उनसे संबंधित दावे आपत्तियों का नियमानुसार निराकरण करने के उपरांत सूचियों को आयोग के दिशा निर्देशानुसार अंतिम रूप देंगे।

मुख्यमंत्री घोषणाओं की अद्यतन स्थिति बेवसाइट पर दर्ज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जिले के विकास कार्यो के संदर्भ में की गई घोषणाओें की अद्यतन विभागीय स्थिति बेवसाइट पर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा संबंधितों के लिए जारी किए गए है। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारियां तीन चरणों में पृृथक-पृृथक बेवसाइट पर अंकित की जायेगी। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा 19 नवम्बर 2005 से 11 दिसम्बर 2008 तक की गई घोषणाएं (ओल्ड केटेगरी) के लिए बेवसाइट http://vallabh.mp.nic.in/distance/ancmenu,aspx इसी प्रकार 12 दिसम्बर 2008 से 4 अक्टूबर 2013 की अवधि में की गई घोषणाएं (ओल्ड ‘‘ए’’ केटेगरी) के लिए बेवसाइट http://vallabh.mp.nic.in/distancenew/ancmenu,aspx जबकि 12 दिसम्बर 2013 से आज दिनांक तक की गई घोषणाओं को (न्यू केटेगरी) हेतु बेवसाइट http://vallabh.mp.nic.in/webanc13/weblog,aspx तीनों लिंक पर उपलब्ध विभागीय घोषणाओं की अद्यतन स्थिति को एनआईसी में उपस्थित होकर दर्ज कराने हेतु संबंधित विभागों के एक जिम्मेदार अधिकारी को नोड््ल अधिकारी नियुक्त करने जो अपने साथ कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर को साथ लेकर आयेंगे और एक सप्ताह मेें समुचित जानकारियां उल्लेखित बेवसाइट पर दर्ज करायेंगे। इस हेतु पासवर्ड एनआईसी विदिशा से प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

आरबीसी के प्रकरणों में तात्कालिक सहायता राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की तहसीलों में लंबित आरबीसी 6(4) के अंतर्गत बनाए गए प्रकरणों के पीडि़तों को तात्कालिक सहायता राशि मुहैया कराएं जाने के उद्वेश्य से तहसीलदारों के लिए दस लाख 67 हजार 59 रूपए जारी कर दिए है। तहसीलवार तहसीलदारों के लिए आवंटित राशि की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा के लिए 86 हजार 778 रूपए, बासौदा को 26 हजार पांच सौ रूपए, सिरोंज को एक लाख 82 हजार 46 रूपए, नटेरन को 46 हजार 945, ग्यारसपुर को पांच हजार रूपए, शमशाबाद को 47 हजार 740 रूपए, कुरवाई को 82 हजार आठ सौ रूपए, लटेरी को चार लाख 80 हजार 377 रूपए, त्योंदा को 41 हजार 180 रूपए और गुलाबगंज तहसीलदार को एक लाख 67 हजार सात सौ रूपए पुर्नवंटित किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि आवंटित राशि का कोषालय, उप कोषालयों से शीघ्र आहरण कर संबंधितों को वितरित कराना सुनिश्चित करें। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में मृतक की मां को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने बताया है कि कुरवाई में मंडी बामोरा के वार्ड नं0-4 के निवासी बबलू अहिरवार की मृृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृृतक की मां श्रीमती गंगाबाई अहिरवार को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

डीएलसीसी की बैठक 12 को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 12 जून को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी।

खगोलीय माॅडल बनाने की सरल प्रक्रिया से अवगत हुए शिक्षकगण
  • तीन दिवसीय माडल्स प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

गणितीय विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रूझान बढ़े इस हेतु हुए नवाचार से शिक्षकों को अवगत कराने के उद्धेश्य से तीन दिवसीय खगोलीय नवाचारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला विदिशा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा में आयोजित की गई थी। उक्त कार्यशाला शनिवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजनों ने सहभागिता निभाई और खगोलीय विज्ञान माडल्स बनाने व समझने की सहज प्रक्रियाओं को समझा ताकि वे शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सुगमता से गणितीय खगोलीय क्रियाशीलता को समझा सकेंगे। कार्यशाला में मुबंई के स्त्रोत विद्ववान श्री पुरूषोत्तम त्रिपाठी ने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत टेलिस्कोप निर्माण, पेड पौधों की ऊंचाई नापना, नैनो सौलर सिस्टम बनाना सिखाया। वही वराहामिहिर वैज्ञानिक धरोहर एवं शोध संस्था के संचालक श्री एस0एन0गुप्ता ने कहा कि खगोलविद््ों में अपने प्रेक्षण एवं अनुसंधान के आधार पर ब्रहाण्ड की गति जानकारियों को कैसे सहज बनाए पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम समन्वयक श्री दीपक सोनी ने खगोलीय घटनाओं को माडल पर एक्शन के साथ प्रदर्शित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: