कलेक्टर श्री ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया, स्कूल चलंे हम प्रचार रथ एक माह तक भ्रमण करेगा
स्कूल चले हम अभियान के प्रति आमजनों की सहभागिता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इसी कड़ी के तहत जनसम्पर्क संचालनालय के द्वारा तैयार कराया गया ‘‘स्कूल चलंे हम प्रचार रथ’’ का शुक्रवार 13 जून को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा आमजनों से की गई अपील के अलावा फ्लैक्सों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया है वही कक्षा एक से 12वीं तक अनिवार्य शिक्षा पर केन्द्रित प्रचार रथ के माध्यम से आमजनों को अभिप्रेरित किया जायेगा ताकि वे स्थानीय बच्चों को नियमित स्कूल भेजने में अपनी कारगर भूमिका निभा सकें। कलेक्टेªट परिसर से रवाना हुए प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाते समय सम्माननीय पत्रकारगणों के अलावा जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। स्कूल चले हम अभियान पर केन्द्रित प्रचार रथ के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा रूटचार्ट तैयार किया गया है जिसके अनुसार प्रथम 15 दिनों तक प्रचार रथ जिन ग्रामों का भ्रमण करेगा उनमें विदिशा से मिर्जापुर, कुंआखेड़ी, भैराखेड़ी, पालकी, नौलास, हरीसिंहमूडरा, लखूली, बण्डवा, बेंटा, ग्यारसपुर रोड़, अटारीखेजड़ा, पुरागुंसाई, दीयाखेड़ा, चक्कसिहोद, औंलिजा, ग्यारसपुर से इन्दरवास, गुलाबगंज, पचमा, बासौदा बरेठ, भाटनी, उदयपुर, पठारी, भालबामोरा, मंडीबामोरा, सिहोरा, बरेठा, कुरवाई, कुरवाई चैराहा, मैनखेड़ी, वीरपुर, घटवार, सिरोंज, रूसिया, मुरवास, बलरामपुर, लटेरी, शमशाबाद, महानीम चैराहा, दयानंदपुर, हिनोतिया, नयागोला, नटेरन, कागपुर, देवखजूरी, करारिया चैराहा, ढोलखेड़ी, बैसनगर, विदिशा नगर शामिल है।
बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठों का गठन
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले में संभावित बाढ़ के सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में आवश्यक कार्यवाहियां शीघ्र सम्पादित कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उनके द्वारा जिला, प्रत्येक निकाय एवं जनपद और तहसील मुख्यालयों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष गठित किए गए है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से क्रियाशील हो जायेगे जो सामान्य वर्षा के दिनों मंे प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक कार्यरत रहेंगे। बेतवा नदी का जल स्तर 1355 फिट होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-237880 है कक्ष के प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नम्बर 9165112259 है। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा जिले की प्रत्येक तहसील, निकाय, जनपद के अलावा जल संसाधन विभाग के कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाएं जाने के निर्देश प्रसाारित किए गए है।
खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं
जिला पंचायत की कृृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक की अध्यक्षता में समिति की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में श्री पाठक ने कृृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि आगामी खरीफ फसल के लिए आवश्यक खाद, बीज के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। किसानों को समय पर सोयाबीन समितियों के माध्यम से प्रदाय कराया जाए। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डी0एल0बिलैया ने जिले में खाद, बीज की उपलब्धता के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में धान का रकबा बढ़ाए जाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए किसानों को अभिप्रेरित किया जा रहा है। धान उत्पादन हेतु जिले में अनुकूल मौसम और जल की प्रचुर मात्रा है। समिति के सदस्य श्री रविन्द्र मिश्रा ने कहा की कृृषि विभाग एवं समितियों के माध्यम से जिन किसानों को खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है उनके मोबाइल नम्बर भी सूचीबद्ध किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर क्रास चेकिंग की जा सकें।
स्वरोजगार के इच्छुको से आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग स्वरोजगार योजना और अल्प संख्यक स्वरोजगार योजना के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संबंधित वर्गो के बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों से स्वंय का रोजगार संचालन करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
समग्र पोर्टल के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को
समग्र पोर्टल पर अंकित जाने वाली जानकारियों के संदर्भ मंें अधिकारी-कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु उप मिशन संचालक (आईटी) के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 16 जून को किया गया है। मध्यप्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के मिशन संचालक श्री संकेत भोंडवे के द्वारा आईटी के सदस्यों को कार्यशाला में शामिल होने के निर्देश दिए गए है। जो जिले के अधिकारी, कर्मचारियों को समग्र पोर्टल की बारीकियों से अवगत करायेंगे। प्रशिक्षण हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 16 जून की प्रातः 9.30 बजे से आईटी के सदस्यों द्वारा हेड पोस्ट आफिस विदिशा के कार्यालय का भ्रमण एवं संचय पोस्ट साफ्टवेयर पर संबंधित अधिकारियों से तकनीकी चर्चा के उपरांत प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों को ईएफएमएस मैकेनिज्म पर चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके पश्चात्् समग्र पर आयोजित कार्यशाला एवं प्रशिक्षण में प्रातः 11.45 बजे शामिल होगे और ढाई बजे से समग्र पोर्टल के संदर्भ में अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
मोटिवेटर (प्रेरक) प्रषिक्षण जनपद षिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर में हुआ सम्पन्न
- 16 जून को मनेगा प्रवेषोत्सव
ग्यारसपुर - सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला हो और नियमित स्कूल आयें की अवधारणा से भली भांति अवगत कराने के उद्धेष्य से क्रियान्वित प्रदेषव्यापी मुहीम स्कूल चलें अभियान का विदिषा जिलें के जनपद षिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर में प्रेरक सम्मेलन व प्रषिक्षण का आयोजन उत्कृष्ट उ.मा.विधालय ग्यारसपुर प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्यरूप से जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा , एस.डी.एम. मनोज वर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अजय वर्मा, बी.आर.सी. लक्ष्मण सिंह यादव, प्रभारी बी.ई.ओ. हल्केराम अहिरवार ,जनपद क्षेत्र के समस्त सरपंच सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एवं लगभग 350 प्रेरक उपस्थित हुए। इस अवसर पर एस.डी.एम.मनोज वर्मा ने समस्त प्रेरकों से अपील की, 16 जून को समस्त शालाओं में बडे उत्सव पूर्वक प्रवेषोत्सव कों आप सबके सहयोंग से सफल बनायें। इसी कडी मे जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा ने सभी प्रेरकों से दोनों हाथ की मुटृठी बांध कर स्कूल चलें अभियान को सफल बनाने की सपथ दिलायी। आभार व्यक्त बी.आर.सी. लक्ष्मण सिंह यादव ने किया।
कक्षा 1 में 1932 और 6 में 2791 का रखा लक्ष्य
जनपद षिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर में कक्षा 1 में 1932 और कक्षा 6 में 2791 छात्रों को प्रवेष दिलाने का लक्ष्य रखा गया। जबकि विकास खण्ड में प्राथमिक शाला 203 हैं और माध्यमिक शाला 80, बालक छात्रावास 1, मदरसा 1, आश्रम शाला 1, जनषिक्षा केन्द्र 8, संकुल केन्द्र 6, ए.बी.एल.शालाऐं 40, ए.एल.एम.शाला 1, हेड स्टार्ट केन्द्र 9 हैं।
प्रेरक के क्या होगें कार्य
ग्राम में बच्चों को स्कूल भेजने हेतु षिक्षा के प्रति प्रेरित करना। अनुपस्थित/षाला त्यागी बच्चों को शाला में लाने के लिए पालकों से संपर्क कर मोटिवेट करना। बच्चों का शाला में ठहराव सुनिष्चित करना। 16 जून को प्रवेषोत्सव में सहयोग प्रदान करना। शाला में प्रवेष योग्य बच्चों को पालकों के साथ लाना। आंगनवाडी केन्द्र से संपर्क कर जिन बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेष दिलाने के लिए सहयोग करना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें