हम कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाएंगे: सोनिया गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 जून 2014

हम कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाएंगे: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में हार के लिए निराश ना होने की सलाह देते हुए आज कहा कि पार्टी अपने बुनियादी उसूलों पर चलकर अपना पुराना गौरव वापस हासिल करेगी। सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली स्थित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज प्रांगण में आयोजित 'आभार सभा' में कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा 'देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे गहरा दुख है कि उसके बाद भी कम सीटें मिली। कोई ना कोई कारण जरूर रहा है। कुछ बातें सामने आई भी हैं, जिनको मैं बराबर देख रही हूं। इसके लिए कारगर कदम उठाउंगी।'

उन्होंने कहा, 'हम अपने बुनियादी उसूलों पर चलकर कांग्रेस का पुराना गौरव वापस लाएंगे। कांग्रेस जिन क्षेत्रों में हारी है, वहां के लोगों का विश्वास फिर से हासिल करना होगा। इस काम में मैं सबसे आगे चलूंगी। जब तक कांग्रेस की आन-बान-शान को वापस नहीं ला देंगे तब तक चैन से नहीं बैठूंगी।' सोनिया ने कहा, 'हमें नए जज्बे से काम करना शुरू करना होगा। विधानसभाओं, नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों, जहां भी कांग्रेस के लोग हैं, उन्हें जनता के मुद्दों को उठाकर उसका साथ देना होगा। राह मुश्किल जरूर है, लेकिन चुनौती भरे इस रास्ते पर भरपूर परिश्रम से चलना होगा। विश्वास है कि मंजिल हासिल होगी।'

गौरतलब है कि पिछले महीने संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को देश में मात्र 44 सीटें ही मिल सकीं। सियासी लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में वह 80 में से सिर्फ दो सीटें हासिल कर सकी। सोनिया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे किए, अब उन्हें पूरा करने का वक्त है। विपक्षी दल होने के नाते हम उसके कामकाज पर निगाह रखेंगे। वादे करना आसान है, मगर उन्हें पूरा करना मुश्किल है। जनता को इस सरकार के काम का अंदाजा जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा, '10 साल में कांग्रेस ने अच्छे काम किए, लेकिन हम उन कामों को जनता के बीच लेकर नहीं जा सके। महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कुछ मुद्दों को हमारे विपक्षियों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिसमें हमारी आवाज दब गई।'

सोनिया ने कहा कि देश के पौने 11 करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास किया। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में कांग्रेस को बूथस्तर से दोबारा खड़ा करना होगा और हम पक्के इरादों के साथ चलकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे। सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं चुनाव के दौरान पूरे देश में प्रचार में लगी रही। इसलिए आपको ज्यादा समय नहीं दे सकी थी और आपने प्रियंका गांधी का साथ कदम से कदम मिला कर दिया और भरोसा दिलाया कि प्रियंका क्षेत्र में आती रहेंगी और आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगी।'

कोई टिप्पणी नहीं: