केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने मंगवार को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली की स्थिति दो सप्ताह के अंदर सुलझ जाएगी। राजधानी इस समय गंभीर बिजली संकट से जूझ रही है। गोयल की ओर से यह आश्वासन तब आया है, जब इसके पहले उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और अधिकारियों के साथ बैठक की और बिजली संकट से निपटने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा की।
गोयल ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, "हमने विद्युत लाइनों की जो दशा देखी है, उसे बहाल करने में सामान्यतौर पर तीन महीने लगते। लेकिन हम दिन-रात काम करके इस काम को दो सप्ताह में पूरा करेंगे।" लेकिन उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लिए आंतरिक समय सीमा 10 दिन है।
पिछले महीने आई आंधी के कारण उत्तरी ग्रिड की कई लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसके कारण दिल्ली में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। गोयल ने कहा कि आंधी और इस भयानक गर्मी के कारण विद्युत वितरण प्रभावित हुआ है। गोयल ने कहा, "लाइनों की आपात बहाली जारी है।"
बढ़ रही गर्मी के बीच शहर के कई हिस्सों में कई घंटों तक विद्युत कटौती जारी है और कई इलाकों में जल आपूर्ति भी बाधित है। इस बीच दिल्ली वासियों की समस्याएं और बढ़ गई हैं। गोयल ने कहा कि पूर्व की सरकार निर्णय लेने में अक्षम थी, जिसके कारण दिल्ली में विद्युत संकट की स्थिति बनी है। उन्होंने कहा, "पूर्व सरकार की नीति पंगुता और खराब निष्पादन राजधानी में बिजली संकट के लिए जिम्मेदार है।"
1 टिप्पणी:
सरकार सामान्य समाज के लिए कोई ठोस कदम उठाओ सामान्य समाज को रोजगार दो पँ।सत्यजीत चौबे m.p.नरसिहपुर
एक टिप्पणी भेजें