भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने के लिए पूरे तामझाम के साथ आयोजित समारोह पर 17.60 लाख रुपये खर्च किया गया था। यह बात सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी से सामने आई। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने रविवार को बताया कि उन्हें केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पंडाल, मंच, कारपेट, कुर्सियां और अन्य वस्तुओं के प्रबंध में 17.60 लाख रुपये खर्च हुए।
सरकारी विभाग से जानकारी मांगने वाले अग्रवाल को यह रकम हालांकि मामूली लगी। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 4,000 लोगों ने शिरकत की थी, जिनमें विदेशी मेहमान भी थे। इन सबको देखते हुए खर्च की गई रकम मामूली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें