बिहार के औरंगाबाद में पुलिस फायरिंग में 2 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जुलाई 2014

बिहार के औरंगाबाद में पुलिस फायरिंग में 2 की मौत


bihar map
बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को पुलिस फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि पांच के घायल होने की खबर है। पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है तथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मदनपुर के सहजपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को नक्सली होने के संदेह में गिरफ्तार किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोषित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 को जाम कर दिया। पुलिस जब जाम हटाने गई तो पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आक्रोषित लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की और बाद में आग लगा दी। औरगांबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि ग्रामीणों की भीड़ में नक्सली भी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: