गाजा शहर में रविवार को इजरायल के हमले में कम से कम 40 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और 400 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गाजा के शिफा अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इजरायली बमबारी में मारे गए लोगों के 40 शव आए हैं। इजरायली बमबारी गाजा के पूर्व में पड़ोसी शुजैया में की गई।
इस बीच हमास आंदोलन ने कहा है कि शुजैया में जो कुछ हुआ, वह एक युद्ध अपराध है। गाजा में गुरुवार से इजरायल ने जमीनी हमला शुरू किया है। इजरायल ने कहा है कि खूनी हवाई हमले के 11 दिनों बाद गाजा तक सीमित जमीनी अभियान का मकसद इजरायल पर रॉकेट से होने वाले हमले रोकना है।
गाजा से रॉकेट हमले रोकने के लिए इजरायल ने आठ जुलाई को प्रोटेक्टिव एज नामक सफाया अभियान शुरू किया है। इस अभियान में अभी तक कम से कम 390 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें