अफगानिस्तान में शनिवार तड़के सेना के अभियानों में 77 तालिबान आतंकवादी मार गिराए गए। यह जानकारी रविवार को रक्षा मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, "अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) ने पिछले 24 घंटों में लगमान, गजनी और हेलमंड प्रांतों में कुछ सैन्य अभियान चलाकर 77 हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराया और कुछ अन्य आतंकवादियों को घायल कर दिया।"
सेना ने हथियार और गोला-बारूद जब्त करने के अलावा सड़क किनारे लगाए गए बम और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय कर दिया। बयान में बताया गया कि इस दौरान सड़क किनारे लगे अन्य बम में विस्फोट होने से तीन सैनिकों की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें