पूणा ब्लास्ट IM के इशारे पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

पूणा ब्लास्ट IM के इशारे पर

पुणे ब्लास्ट मामले में पुलिस सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तानी आकाओं ने आतंकियों को पुलिसवालों को टारगेट बनाने का आदेश दिया था. ऐसी भी खबरें हैं की आतंकी पुलिसवालों से बदला लेना चाहते हैं. घटनास्थल से टाइम डिवाइस, अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुए हैं. धमाके में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया वह चोरी की थी. बताया जा रहा है कि वह एक कांस्टेबल की थी.

पुणे में गुरुवार को एक थाने की पार्किंग में धमाका हुआ था. ब्लास्ट लो इंटेंसिटी का था जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हुए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में आईइडी का इस्तेमाल हुआ था और एक बाइक पर बम प्लांट किया गया था. मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई है.

धमाके के बाद देश की आर्थिक राजधानी मंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पुलिस ने हर जगह चौकसी बढ़ा दी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि ब्लास्ट पुलिस स्टेशन के करीब हुआ है. मुझे लगता है कि राष्ट्र विरोधी तत्व महाराष्ट्र पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जोन 1 और जोन 2 में तय समयसीमा के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. मुझे पूरा यकीन है कि एटीएस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: