प्रसिद्ध अभिनेत्री जोहरा सहगल को उनके परिवार के लोगों और उनके दोस्तों ने आज अंतिम विदाई दी। आज जोहरा सहगल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। गुरुवार रात 102 वर्षीय अभिनेत्री का निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर बेटे पवन, बेटी किरण और पोते पोतियों की उपस्थिति में किया गया।
जोहरा सहगल को अंतिम विदाई देने के लिए वहां उपस्थित लोगों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, रंगकर्मी एम के रैना और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार शामिल थे। अंतिम संस्कार से पहले जोहरा के पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए खुले में रखा गया था ताकि उनके चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन कर सकें।
शबाना आजमी ने अभिनेत्री के जिंदादिल व्यक्तित्व को याद किया। शबाना आजमी ने कहा, मैंने उनके साथ पहली बार वर्ष 2002 में एक नाटक के दौरान काम किया था। तब वे करीब 90 वर्ष की थीं। रिहर्सल के वक्त वे हमेशा वक्त की पाबंद होती थीं। काम को लेकर उनका रवैया बहुत ही पेशेवर था और उनके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान बिखरी रहती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें