बिहार की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जदयू और राजद ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। रविवार को जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसकी जानकारी दी। उप चुनाव 21 अगस्त को होगा।
चुनाव आयोग ने बिहार में होने वाले इस उप चुनाव के कार्यक्रमों का एलान शनिवार को ही किया था। 26 जुलाई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि दो अगस्त है। चार अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और छह अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 21 अगस्त को मतदान होगा। वोटों की गिनती 25 अगस्त को होगी। इनमें नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीनगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनियां विधानसभाएं शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें