फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र से फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए अंतराष्ट्रीय संरक्षण मुहैया कराने का आग्रह किया। गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के आक्रामक रुख को देखते हुए अब्बास ने यह आग्रह किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रामल्ला में महमूद अब्बास और संयुक्त राष्ट्र (संरा) महासचिव बान की मून के मध्य पूर्व के लिए दूत रोबर्ट र्सेी की मुलाकात हुई। मुलाकात में अब्बास ने र्सेी को आधिकारिक पत्र थमाया जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट से फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए अंतराष्ट्रीय संरक्षण का आग्रह किया है।
अब्बास ने कहा है कि फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायल का लगातार आक्रमण असह्य है और फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ इजरायल जो कुछ कर रहा है उससे धर्य चूक रहा है। अब्बास ने कहा है, "इसलिए यह आक्रमण तुरंत रोका जाना चाहिए।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें