अग्निवेश साबित करें कि वह आतंकवादी नहीं हैं : शंकराचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

अग्निवेश साबित करें कि वह आतंकवादी नहीं हैं : शंकराचार्य


swaroopanand saraswati
द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने यहां शुक्रवार को कहा कि स्वामी अग्निवेश यह साबित करें कि वह आतंकवादी नहीं, सिर्फ संन्यासी हैं। शंकराचार्य ने गुरुवार को आर्य समाजी संन्यासी एवं समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को आतंकवादी कहा था। 

उन्होंने शुक्रवार को कहा, "अग्निवेश प्रमाणित करें कि वह आतंकवादी नहीं हैं। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने से हम नहीं डरते। जो डरता है, उसे डराएं हम सोच-समझकर बोलते हैं।"  शंकराचार्य ने कहा, "सरकार जंगलों में छिपे नक्सलियों को खोजती है, उन्हें मिलते नहीं हैं, लेकिन अग्निवेश वहां तक कैसे पहुंच जाते हैं वही बताएं।"

उन्होंने कहा कि नक्सलियों की ओर से सरकार से वार्ता करने के लिए इनका नाम प्रस्तावित किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि वह नक्सलियों के समर्थक हैं, उनसे मिले हुए हैं। प्रथम दृष्टि में यह प्रमाणित होता है कि वह नक्सली हैं। यदि वह नक्सली नहीं हैं, तो अपने आप को प्रमाणित करें।  स्वामी स्वरूपानंद ने यह भी कहा, "जो व्यक्ति भगवान राम को नहीं मानता उसे छत्तीसगढ़ की धरती पर आने का अधिकार नहीं है। यह कौशिल्या माता का जन्मस्थल है।"

कोई टिप्पणी नहीं: