द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने यहां शुक्रवार को कहा कि स्वामी अग्निवेश यह साबित करें कि वह आतंकवादी नहीं, सिर्फ संन्यासी हैं। शंकराचार्य ने गुरुवार को आर्य समाजी संन्यासी एवं समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को आतंकवादी कहा था।
उन्होंने शुक्रवार को कहा, "अग्निवेश प्रमाणित करें कि वह आतंकवादी नहीं हैं। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने से हम नहीं डरते। जो डरता है, उसे डराएं हम सोच-समझकर बोलते हैं।" शंकराचार्य ने कहा, "सरकार जंगलों में छिपे नक्सलियों को खोजती है, उन्हें मिलते नहीं हैं, लेकिन अग्निवेश वहां तक कैसे पहुंच जाते हैं वही बताएं।"
उन्होंने कहा कि नक्सलियों की ओर से सरकार से वार्ता करने के लिए इनका नाम प्रस्तावित किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि वह नक्सलियों के समर्थक हैं, उनसे मिले हुए हैं। प्रथम दृष्टि में यह प्रमाणित होता है कि वह नक्सली हैं। यदि वह नक्सली नहीं हैं, तो अपने आप को प्रमाणित करें। स्वामी स्वरूपानंद ने यह भी कहा, "जो व्यक्ति भगवान राम को नहीं मानता उसे छत्तीसगढ़ की धरती पर आने का अधिकार नहीं है। यह कौशिल्या माता का जन्मस्थल है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें