मेजबान ब्राजील को सेमीफाइनल मुकाबले में 7-1 से करारी मात देकर फाइनल में पहुंची जर्मनी को मौजूदा फीफा विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी माराडोना का कहना है कि प्रबल दावेदार कभी नहीं जीतते। वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' ने माराडोना के हवाले से कहा कि साबेला की टीम रविवार को मरकाना स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में जीतेगी, क्योंकि अर्जेटीना खिताब के लिए जर्मनी की अपेक्षा अधिक बेताब है। माराडोना ने कहा, "प्रबल दावेदार कभी नहीं जीतते। मुझे अर्जेटीनी टीम में पूरा भरोसा है।"
मेक्सिको में 1986 में हुए फीफा विश्व कप में खिताब हासिल करने में माराडोना ने अर्जेटीनी टीम में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका में पिछले वर्ष हुए फीफा विश्व कप में अर्जेटीनी टीम माराडोना के मार्गदर्शन में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी के हाथों 0-4 से हार गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें