कलेक्टर ने लगाया किन्ही, लिलामा, फुलचुर, घुबड़गोंदी में जनता दरबार जनता की सुनी समस्यायें
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज खैरलांजी विकासखंड के ग्राम घुबड़गोंदी, किन्ही, लिलामा एवं फुलचुर में जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्यायें सुनी। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके क्रियान्वयन का जायजा भी लिया गया। इन ग्रामों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
आंगनवाड़ी के कक्ष में रखी थी लकड़ियां
कलेक्टर श्री किरण गोपाल का काफिला जब खैरलांजी की ओर जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ग्राम मोहगांव खुर्द के छत्रपुरटोला के स्कूल के पास अपनी गाड़ी रूकवा दी और सीधे स्कूल पहुंच गये। स्कूल के अंदर जाने पर पता चला कि वहां पर आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन नहीं होने के कारण प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा था। जिस कक्ष में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा था उसमें एक ओर खाने पकाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़िया भी रखी थी। कलेक्टर ने कक्ष से लकड़ियों को हटाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार के बारे में भी जानकारी ली।
पांच कक्षा को पढ़ा रहा था एक शिक्षक
छत्रपुर टोला के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर प्राथमिक शाला में पहुंचे तो वहां के हालात चकित करने वाले थे। शाला के एक ही कक्ष में पांच कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। शाला में मात्र एक शिक्षक सहायक अध्यापक चन्द्रकिशोर बिसेन उपस्थित थे। दूसरी शिक्षिका सहायक अध्यापक इन्द्रकला कठाने बिना किसी सूचना के शाला से गायब मिली। कलेक्टर ने सहायक अध्यापक से कक्षा वार बच्चों की जानकारी ली तो और भी चौंकाने वाली जानकारी मिली कि शाला की कक्षा पहली में पांच, दूसरी में तीन, तीसरी में दो, चौथी में दो और पांचवी कक्षा में 12 बच्चे दर्ज है। शाला के बच्चों को गणवेश की राशि मिल गई है और पाठय पुस्तके भी मिल गई है। कलेक्टर ने शाला के शिक्षक को हिदायत दी कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, जिससे शाला में बच्चों की दर्ज संख्या में ईजाफा हो सके। यदि शाला में बच्चों की दर्ज संख्या इतनी कम होगी तो शाला बंद करने की नौबत आ सकती है। उन्होंने बिना सूचना के शाला से गायब मिली सहायक अध्यापक इन्द्रकला कठाने का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिये।
नहीं मिल रहा है अच्छी गुणवत्ता का चावल
ग्राम घुबड़गोंदी में ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि उचित मूल्य दुकान ने मध्यान्ह भोजन के लिए एवं राशन कार्ड पर दिया जा रहा चावल अच्छी गुणवत्ता का नहीं है। ग्रामीणों ने राशन के रूप में दिये जा रहे चावल का सेंपल भी लाकर दिखाया। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि खराब गुणवत्ता के चावल की जांच की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मध्यान्ह भोजन एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों को अच्छी गुणवत्ता का चावल मिले।
गणवेश की राशि नहीं मिली, किराना दुकानों में बिक रही है शराब
ग्राम किन्ही की सरपंच ने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव में शराब की अवैध बिक्री बंद की जाये। गांव की किराना दुकानों में भी शराब बेची जा रही है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने सरपंच को आश्वस्त किया कि किराना दुकानों में शराब न बिके इसके लिए कार्यवाही की जायेगी। किन्ही में कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके बच्चों को अब तक गत वर्ष की गणवेश की राशि नहीं मिली है। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि इस बात की जांच की जायेगी कि गणवेश की राशि अब तक क्यों नहीं मिली। ग्राम के बाबूराव फड़के ने शिकायत की कि उसे मनरेगा के कार्य का भुगतान नहीं मिला है। शांताबाई ने शिकायत की कि उसे वृध्दावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। कलेक्टर ने इन लोगों से कहा कि उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
वोल्टेज नहीं मिलने से नल-जल योजना बंद पड़ी है
ग्राम लिलामा में ग्रामीणों की समस्या सुनने के दौरान पता चला कि गांव में एकमात्र ट्रांसफार्मर होने के कारण बिजली का पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता है। कम वोल्टेज के कारण गांव की नल-जल योजना भी बंद पड़ी है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम लिलामा में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर शीघ्र लगावायें। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भोरगढ़ से लिलामा रोड पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नाले पर कम उंचाई का पुल बना दिया गया है। जिससे वर्षा के दिनों में 15-15 दिनों के लिए आवगमन बंद हो जाता है और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भोरगढ़ के कियोस्क बैंक वाला मनरेगा एवं पेंशन के हितग्राहियों को राशि भुगतान के बाद खाते में कितनी राशि शेष है इसकी पर्ची नहीं देता है। ग्राम की बुजुर्ग महिला हरप्रिया ने बताया कि उसे पहले 300 रु. मासिक की पेंशन मिलती थी, लेकिन अब मात्र 150 रु. की पेंशन मिल रही है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी इस समस्या पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा रोज शाला आयें, बच्चे ने छुट्टी के दिन नहीं आयेंगें
कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने ग्राम लिलामा के प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया तो उन्होंने कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों से गणवेश, नि:शुल्क पुस्तकों एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। शाला के बच्चों को गणवेश की राशि मिल चुकी है और पुस्तके भी मिल चुकी है। बच्चों ने बताया कि उन्हें भोजन भी ठीक मिल रहा है। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि वे हर दिन शाला आयें। इस पर एक बच्चे ने तपाक से कहा छुट्टी के दिन नहीं आयेंगें। कक्षा पहली के इस बच्चे की हाजिर जवाबी से कलेक्टर भी प्रसन्न हुए। इसके बाद उन्होंने कक्षा तीसरी की एक बालिका से अंग्रेजी की एक पाठ पढ़ने कहा तो बालिका ने उसे पढ़कर सुना दिया। प्राथमिक शाला के बच्चों का स्तर देखकर कलेक्टर खुश हुए।
सिंचाई जलाशय में कर लिया गया है अतिक्रमण
ग्राम फुलचुर में ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके ग्राम के सिंचाई जलाशय में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बाड़ी बना ली गई है। कुछ लोगों ने पक्का घर तक बना लिया है। इसके कारण जलाशय में मत्स्य पालन के साथ ही सिंचाई करने में भी भारी व्यवधान होता है। इस पर कलेक्टर ने खैरलांजी के तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे सात दिनों के भीतर जलाशय के अतिक्रमण को हटा दें। फुलचुर में भी ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके गांव की लगभग 5 हजार की आबादी है, लेकिन गांव में मात्र एक ट्रांसफार्मर है। गांव में नल-जल योजना भी शुरू नहीं हुई है। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि नल-जल योजना के टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांव में फीडर सेपरेशन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के बाद गांव में वोल्टेज की समस्या नहीं आयेगी। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने फुलचुर में कियोस्क बैंक प्रारंभ करने एवं गांव तक एक बस चलाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
इन ग्रामों में जनता दरबार लगाने के साथ ही ग्रामीणों को कृषि विभाग की योजनाओं के साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम की भी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 25 श्रेणियों की जानकारी पंचायत के सूचना पटल पर लिखवाने के निर्देश भी दिये।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य में कम मजदूरी देने का मामला
- ठेकेदार के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज
शासकीय निर्माण कार्यों में मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर चले रहे कार्यों के स्थल पर जाकर मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली है। इसी कडी में 10 जुलाई को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य में ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी देने का मामला सामने आया है।इस पर सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि उनके द्वारा 10 जुलाई को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत परसवाड़ा विकासखंड में ठेकेदार के माध्यम से ग्राम अमवाही-फंडकी, परसवाड़ा-नगरवाड़ा एवं कुरेंडा-डोरली सड़क के कार्य स्थल पर मजदूरों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उन्हें 120 रु. प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार मजदूरों को 225 रु. प्रतिदिन का भुगतान किया जाना चाहिए।श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि श्रमिकों को कम दर पर मजदूरी का भुगतान करने पर ठेकेदार के विरूध्द न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वह मजदूरों को अंतर की राशि का शीघ्र भुगतान करे। अन्यथा उसके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-01 के महाप्रबंधक से भी कहा गया है कि वे ठेकेदार से मजदूरों को न्यूनतम वेतन दर से भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
बालाघाट-जबलपुर, ब्रडगेज के लिए 100 करोड़ - गौरीशंकर बिसेन
म.प्र. शासन के मंत्री एवं बालाघाट क्षेत्र के विधायक, पूर्व सांसद गौरीशंकर बिसेन ने यह जानकारी दी कि वर्ष 2014-15 के रेल बजट में महाकौशल क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण निमार्णधीन बालाघाट-जबलपुर रेल अमान परिवर्तन योजना के लिए माननीय सदानंद गौडा, रेलमंत्री, भारत सरकार ने बजट में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। यहीं नहीं क्षेत्र की अन्य निर्माणाधीन एवं सर्वेक्षणाधीन कई योजनाओं के लिए भी समुचित राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है ंकि वर्ष 1998 में बालाघाट संसदीय क्षेत्र से पहली बार भाजपा के सांसद के रूप में बिसने निर्वाचित हुये थे एवं अटल जी की सरकार केन्द्र में थी तब सरकार के रेल बजट में उपरोक्त अमान परिवर्तन योजना के लिए 25 करोड़ रूपये का पहली बार प्रावधान किया गया था। इसके बाद अटल जी की तत्कालीन सरकार एक वोट से गिर गई थी । वर्ष 1999 में पुन: अटल जी भारत के प्रधानमंत्री बने और पांच वर्षों तक रेल मंत्रालय के बजट में अमान परिवर्तन योजना के लिए बजट मिलता रहा जिसके परिणाम स्वरूप गोंदिया से बालाघाट एवं बालाघाट से कटंगी अमान परिवर्तन योजना का कार्य निरंतर चलता रहा। वर्ष 2004 में केन्द्र में मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार जैसे ही सत्ता में आई इस महत्वपूर्ण योजनाओं को वनसंरक्षण अधिनियम एवं वन्यप्राणी अधिनियम का सहारा लेकर चल रहे निमार्ण कार्यों को रोक दिया गया । इस महत्वपूर्ण योजना को चालू रखने हेतु तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं यूपीए सरकार के रेल मंत्रियों के समक्ष मेरे एवं क्षेत्र के आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों एवं रेल विभाग के अधिकारियों ने उक्त मार्ग की महत्ता एवं दूरी कम होने की जोरदार वकालत कर योजना को पुन:शुरू कराने का प्रयास किया गया किन्तु परिणाम नगण्य रहा। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी के नेतृत्व वाली सरकार में गौरीशंकर बिसेन मंत्री बने एवं क्षेत्रीय सांसद श्री के0डी0 देशमुख ने विशेष रूचि लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग की आपत्तियों को दूर कर राज्य सरकार के दायित्वों का निर्वहन किया। रेलमार्ग में आने वाली वनभूमि को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया गया। यदाकदा उक्त अमान परिवर्तन की मांग लेकर विभिन्न राजनैतिक दल एवं संगठनों द्वारा मांग/आंदोलन इत्यादि किये गये । उस समय श्री बिसेन ने प्रेस को बताया कि हमने अपना काम पूर कर दिया है। केन्द्र में हमारी सरकार बनने का इंतजार करिये । 25.05.2014 को पेंच टाईगर रिर्जव अभ्यारण्य में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने 5 जिलों सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी के वरिष्ठ अधिकारियों डायरेक्टर वाइल्ड लाइफ, कान्हा एवं पेंच, मुख्य वनसंरक्षक, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी की संयुक्त बैठक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग नं0 7 जबलपुर-नागपुर का रूका हुआ कार्य एवं उक्त अमान परिवर्तन परियोजना सहित ऐसे समस्त महत्वपूर्ण कार्य जो वनसंरक्षण अधिनियम से प्रभावित थे, का निराकरण कर प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये। यहीं नहीं म.प्र. शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मैं स्वयं एवं मंत्री परिषद् के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव, सरताज सिंह एवं जबलपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद श्री राकेश सिंह ने 24 एवं 25 जून को वन एवं पर्यावरण मंत्री जो म.प्र. से राज्यसभा के सदस्य भी हैं, श्री प्रकाश जावड़ेकर एवं रेलमंत्री सदानंद गौड़ा से भेंट की । परिणाम स्वरूप जावडेकर जी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग से इस महत्वपूर्ण योजना को अनापत्ति दिलाने का आश्वासन दिया। तदोपरांत श्री सदानंद गौड़ा जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर वर्ष 2014-15 के रेल बजट में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त राशि उक्त अमान परियोजना के लिए रखने का आग्रह भी किया जिसके परिणाम स्वरूप बालाघाट से जबलपुर नेरोगेज लाइन को ब्रडगेज लाइन में परिवर्तित करने के लिये 100 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट में किया गया। रेल्वे के इतिहास में बालाघाट जिले को 100 करोड़ रूपये की राशि एक साथ मिलना मोदी सरकार के विकास के दृष्टिपत्र की पुष्टि करता है। यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र ने लगातार पांच बार भाजपा को आर्शीवाद प्रदान किया है। यही नहीं क्षेत्र से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र में भाजपा के सांसद नाना पटोले को जो विजय भंडार क्षेत्र की जनता ने दिलाई, उसकी पहली सौगात के रूप में इसे देखा जाना चाहिए। प्रदेश के मंत्री गौरशंकर बिसेन ने जिनके नेतृत्व ने महाकौशल सहित प्रदेश के कृषि विकास का जिम्मा माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिया है, की लगातार मेहनत और जनता के बीच में उपस्थिति से न केवल बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र अपितु महाराष्ट्र के गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र सदैव प्रभावित रहा है। भारत के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री मा. राजनाथ सिंह, रेल मंत्री सदानंद गौड़ा, परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, खनिज मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र के विकास के लिए दी गई इस सौगात पर सांसद राकेशसिंह जबलपुर, फग्गनसिंह कुलस्ते, मंडला, नाना पटोले (गोंदिया-भंडारा बोधसिंह भगत, बालाघाट-सिवनी सहित भाजपा के समस्त विधायक एवं संगठन के पदाधिकारी एवं आमजनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अमितशाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई - गौरीशंकर बिसेन
प्रदेश के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने माननीय राजनाथ सिंह के उत्तराधिकारी पद को धारण करने वाले श्री अमितशाह को दूरभाष पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई दी है। श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि उत्तरप्रदेश सहित देश में एनडीए की सरकार बनाने में श्री शाह का जो योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता। म.प्र. की सरकार एवं संगठन राज्य के विकास एवं राष्ट्र के निर्माण में श्री अमीत शाह के सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं देता है ।
लांजी विकासखण्ड में खिलाड़ियों को पायका राशि एवं मेडल ट्राफी वितरित
मध्यप्रदेश शासन खेल युवा कल्याण विभाग एवं भारत सरकार व ग्रामीण युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में विगत वर्ष 2013 में विकासखण्ड लांजी में विकासखण्ड स्तरीय पायका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को आज दिनांक 09 जुलाई को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला भानेगांव (लांजी) मे प्राचार्य देवराम गजबे एवं क्रिड़ा प्रभारी लेखेसर चन्दनवार सर की उपस्थिति में एवं ग्राम सावरीकला में शा.मा.शाला में पदस्थ प्राचार्य श्रीमती हेमलता ठाकरे एवं क्रिड़ाश्री प्रल्हाद पटले एवं प्राचार्य मा.शा. टेड़वा श्रीमती रेखा घरडे कान्ता पटले क्रिड़ाश्री टेड़वा के उपस्थिति में युवा समन्वयक एवं पायका पुरूस्कार वितरण प्रभारी कुमारी योगिता कावडे की उपस्थिति में प्रतियोगिता में सभी विगत वर्ष के प्रतिभागीयों को पुरूस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं शील्ड, मेडल एवं पुरूस्कार राशि प्रतियोगिता में प्राप्त स्थान अनुसार वितरीत की गई। एवं आगामी कुछ दिनां के अन्दर मोहझरी ग्राम पंचायत के विजेता खिलाड़ियों को युवा समन्वयक किरनापुर द्वारा मोहझरी छात्र/छात्रओं को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा, एवं जिला स्तरीय पायका प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को पुरूस्कार राशि प्राप्त करने हेतु खेल युवा कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री नारायण सिंह बिसेन से जिला स्तर पर मुलना स्टेडियम में आकर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। युवा समन्वयक द्वारा यह बताया गया कि खेलो को बढ़ावा देने हेतु इस वर्ष 2014 लांजी, किरनापुर एवं समस्त विकासखण्डों में खेल सामग्री (व्हालिवाल, फुटबॉल, बेडमिंटन आदि) क्रिड़ाश्रियों को उपलब्ध करा दी गई हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग और पायका योजना (पंचायत युवा क्रिड़ा और खेल अभियान) का प्रमुख उद्देश्य सभी छात्र/छात्रओं की खेल प्रतिभा को निखारना है।
150 शालाओं में जनगणना एवं आप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को जिले की 150 चयनित शालाओं की कक्षा 6 वीं, 7वीं एवं 9 वीं में जनगणना एवं आप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि सभी विकासखंडों के बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र की शालाओं में 11 जुलाई को इन कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों में बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता का संचार हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें