बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

कृषि मंत्री श्री बिसेन 12 जुलाई को चार हाई स्कूल भवनों का करेंगें लोकार्पण
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 12 जुलाई को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 12 जुलाई को प्रात: 6 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से प्रात: 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। मंत्री श्री बिसेन 12 जुलाई को लालबर्रा विकासखंड के चार ग्रामों में नवनिर्मित हाई स्कूल भवनों का लोकार्पण करेंगें। कृषि मंत्री श्री बिसेन 12 जुलाई को प्रात: 11 बजे ग्राम गर्रा में, दोपहर 12.30 बजे ग्राम कोपे में, दोपहर 2 बजे ग्राम चिल्लौद में तथा अपरान्ह 4 बजे ग्राम निलजी में नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगें। इन ग्रामों में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण होने से हाई स्कूल की कक्षायें नये भवन में लगना प्रारंभ हो जायेगा। कृषि मंत्री श्री बिसेन के प्रयासों से ही इन ग्रामों में हाई स्कूल भवन के लिए राशि मंजूर की गई थी। मंत्री श्री बिसेन 13 जुलाई को बालाघाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे बालाघाट से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना होंगें। 

ऐजुकेशन पोर्टल पर कक्षा 01, 06 एवं 09 में प्रवेशित बच्चों की दो दिनों के भीतर इन्ट्री करने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी बी.आर.सी. एवं हाई स्कूलों व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधिनस्थ शालाओं में कक्षा पहली, 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए चिन्हांकित, जिन बच्चों का पंजीयन किया गया है और जिनको शाला में प्रवेश दिया जा चुका है उनकी  चाईल्ड ट्रेकिंग सिस्टम(सी.टी.एस.) साफ्टवेयर एवं ऐजुकेशन पोर्टल पर दो दिनों के भीतर इन्ट्री करायें। सभी बी.आर.सी. से कहा गया है कि वे एजुकेशन पोर्टल पर की गई इन्ट्री की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही सभी बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया है कि बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के फार्म भरकर 15 जुलाई तक अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से पहुंचा दें। 

बिरसा जनपद के ग्रामों में 14 से 28 जुलाई तक होंगे श्रमिक समूह सम्मेलन, ग्राम पंचायत प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किये गये
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में श्रमिकों को अधिक से अधिक जानकारी देने के मकसद से शासन द्वारा श्रमिक समूह सम्मेलन कराये जाने के निर्देश दिये है। इसी कड़ी में आज 11 जुलाई को बिरसा जनपद में ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में समस्त रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं पंचायत समन्वय अधिकारी उपस्थित थे ।  बैठक में श्रमिक समूह सम्मेलन के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि ये सम्मेलन 14 से  28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जायेंगें। प्रत्येक पंचायतों के लिए सेक्टर ऑफिसर एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है । श्रमिक समूह सम्मेलन दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगा । रोजगार सहायकों को अवगत कराया गया कि श्रमिक सम्मेलन आयोजित करने के लिए पूर्व सें मुनादी कराई जाये । व्यक्तिगत रूप से भी गणमान्य नागरिको को सूचित किया जावे । सम्मेलन में जिला पंचायत/जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा सरपंच/उपसरपंच एवं पंचो को भी अनिवार्य रूप ये बुलाया जावे । श्रमिक समूह सम्मेलन में प्रभारी अधिकारी द्वारा श्रमिकों एवं मेट को शासन की योजनाओं की बारीकियों एवं उनके दायित्यो व कर्तव्यों से अवगत कराया जावेगा । साथ ही आने वाले समय में नवीन सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों को सूचिबध्द कर एस.ओ.पी. में भी शामिल कराया जावेगा । कार्यों की मांग हेतु आवेदन के अतिरिक्त नये तरीके कार्यो की माप एवं मूल्यांकन की जानकारी तथा भुगतान की प्रक्रिया के बारे में भी श्रमिकों एवं मेट को अवगत कराया जावेगा । समस्त रोजगार सहायक एवं सचिव को कडे निर्देश दिये गये है कि श्रमिक समूह सम्मेलन के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी ।

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा के अंतर्गत ग्राम खामघाट के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में कार्र्यकत्ता तथा ग्राम खिर्री के केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 17 जुलाई तक बाल विकास परियोजना कार्यालय लालबर्रा में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। कार्र्यकत्ता के लिए आवेदक महिला को 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि सहायिका के लिए आवेदक महिला को 5 वीं कक्षा पास होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय लालबर्रा से सम्पर्क किया जा सकता है। 

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की स्वीकृति में विलंब का मामला, माध्यमिक शाला खर्रा के प्रधाना पाठक को कारण बताओ नोटिस
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने कन्या साक्षरता प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति की छात्राओं के देयक प्रस्तुत करने में लापरवाही बरतने एवं छात्राओं को शासन की योजना के लाभ से वंचित करने के कारण परसवाडा विकासखंड की माध्यमिक शाला खर्रा के प्रधानपाठक हेमराज वानखेड़े को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्यों ने उसकी एक वेतन वृध्दि संचयी प्रभाव से रोक दी जाये। प्रधान पाठक वानखेड़े द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राओं के कन्या साक्षरता प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के देयक स्वीकृति के बाद अत्यंत विलंब से वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद 30 जून 2014 को प्रस्तुत किये गये है। प्रधान पाठक की इस लापरवाही के कारण छात्राओं को शासन की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा है। प्रधान पाठक वानखेड़े को निर्देशित किया गया है कि वे सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। समय सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर प्रधानपाठक की एक वेतन वृध्दि संचयी प्रभाव से रोक दी जायेगी। 

कृषि वैज्ञानिक उत्तम बिसेन को मिली पी.एच.डी की उपाधि
जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से सम्बध्द राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक उत्तम बिसेन को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि कलेक्शन इवाल्यूशन एण्ड केरेक्टराईजेशन आफ राईस जर्मप्लास्म अन्डर सेमी डीप पेडी फिल्ड्स आप बालाघाट डिस्ट्रीक्ट आफ म.प्र. विषय पर किये गये शोध पर प्रदान की गई है। डॉ. उत्तम बिसेन ने यह शोध कार्य डॉ. श्रीमती निलिमा रायपुरिया एच.ओ.डी. बॉटनी एवं डॉ. जी.के. कोत्तू राईस ब्रिडर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। डॉ. उत्तम बिसेन अधिवक्ता के.के.बिसेन के सुपुत्र है, उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय अपने गुरू डॉ. पी.के. बिसेन डीन ज.ने.कृ.वि.वि.जबलपुर, अपने परिवार व साथियों को दिया है ।

पालीटेक्निक कालेज के रोजगारोन्मुखी कोर्स में नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से संचालित कार्यक्रम सी.डी.टी.पी. के अंतर्गत रोजगामुखी कोर्स में नि:शुक्ल प्रवेश प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. हरिनखेड़े ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए ब्यूटिशियन, कसीदाकारी, सिलाई के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही सौर ऊर्जा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, वेल्ंडिग मटेरियल टेस्टिंग, हाऊस वायरिंग, मोटर बाइडिंग में प्रशिक्षण दिया जाना है। इन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश लेकर बेरोजगार युवक रोजगार प्राप्त कर सकते है। कसीदाकारी, सिलाई व मोटर बाइडिंग प्रशिक्षण नगर पालिका परिसर वारासिवनी और अन्य प्रशिक्षण शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यायल बालाघाट में दिया जा रहे हैं। प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक युवक-युवती महाविद्यालय में नि:शुक्ल प्रवेश फार्म जमा प्रवेश ले सकते हैं।

विश्व जनसंख्या दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
balaghat news
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बालाघाट में श्री ए. के.चार्ल्स सामाजसेवी के मुख्य आतिथ्य व सुश्री हाफिजा मिर्जा अध्यक्ष खुशबू महिला मण्डल लांजी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र में माल्यार्पण के साथ प्रांरभ किया गया । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के ए.सी.टी. श्री सी.आर.जंघेला ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हमारे देश में जनसंख्या वृध्दि तीव्र गति से हो रही हैं। जिसकी रोकथाम के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा एंव सामाज में जनजागरूकता का वातावरण बनाना होगा। इस अवसर पर बालाघाट जिले के समस्त विकासखण्डों से आये हुए एन.वाय.सी. स्वयंसेवक, युवा मण्डल, महिला मण्डल एंव मेंटर युथ क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।इस दौरान प्रतिभागियों के बीच परिचर्चा, तात्कालिक भाषण, वादविवाद एंव गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से श्री उमाशंकर मासुरकर (परसवाडा), श्री विरेन्द्र भुतांगे (कटंगी), लक्ष्मण सुलाखे(वारासिवनी), श्री धुर्वाराम बोरकर (बैहर), श्री मोहनलाल धुर्वे(बिरसा), कु.प्रीति पटले(खैरलांजी), कु. निलोफर अंजुंम(लांजी), श्री अजय ठाकुर(खैरलांजी) आदि कि ने अपने विचार व्यक्त किये । अपने मुख्य अतिथ्य उदबोधन में श्री ए.के.चार्ल्य ने कहा कि बढती हुई जनसंख्या देश के लिए अत्यन्त घातक हैं एंव बच्चे को भगवान की देन मानकर अपने कर्तव्य से न भागें । कार्यक्रम को सफल बनाने में कु.अर्चना सोनबिरसे, ईश्वर सुलाखे, लवकुमार नगपुरे, वर्षा पिछोडे, रवीना मेश्राम, निशा चौरे,जागेश्वरी मेरावी, दिव्या सुलाखे, कैलाश डेहरे, प्रहलाद पंचेश्वर, कु. दुर्गा कन्नौजिया,भूपेन्द्र डहाके, श्रीमति सरिता पिल्ले, अनिल नगपुरे, रामस्वरूप नगपुरे का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रम का संचालन एंव आभार प्रदर्शन श्री अजय ठाकुर के द्वारा किया गया।

जिले में 160 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 194 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 11 जुलाई 2014 तक 160 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 350 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 193.6  मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 92.4 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: