बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जुलाई)

कृषि मंत्री श्री बिसेन ने किया गर्रा, कोपे, चिल्लौद एवं निलजी में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण
  • गुरु पूर्णिमा के दिन चार ग्रामों को मिली हाई स्कूल भवन की सौगात

balaghat news
म.प्र.शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 12 जुलाई को लालबर्रा विकासखंड के चार ग्राम गर्रा, कोपे, चिल्लौद एवं निलजी में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन की राशि से निर्मित हाई स्कूल भवनों का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद पंचायत लालबर्रा के अध्यक्ष श्री डुलेन्द्र ठाकरे, उपाध्यक्ष श्री रमेश नगपुरे, वन समिति की सभापति श्रीमती मनीषा भगत, गर्रा के सरपंच श्री लालदास बारेकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, ग्रामों के गणमान्य नागरिक, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के राशि से ग्राम गर्रा में 34 लाख 26 हजार रु. तथा ग्राम कोपे, चिल्लौद व निलजी में प्रत्येक भवन 56 लाख 12 हजार रु. की लागत से बनाया गया है। 

नये हाई स्कूल भवनों में फर्नीचर की भी व्यवस्था होगी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर अधिक जोर दे रही है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गणवेश एवं पुस्तकें नि:शुल्क प्रदाय की जा रही है। दूसरे गांव से शाला आने वाले बच्चों को साईकिल भी दी जा रही है। लालबर्रा विकासखंड में शिक्षा की अच्छी सुविधा सुलभ कराने के लिए अधिक संख्या में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल खोले गये है। हाई स्कूलों के भवन भी बनाये जा रहे है। हाई स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी शीघ्र ही व्यवस्था की जायेगी। हाई स्कूल भवनों के लोकार्पण अवसर पर कृषि मंत्री श्री बिसेन ने दूसरे गांव से आने वाली बालिकाओं को साईकिल के चेक प्रदान किये और नि:शुल्क पाठय पुस्तकें प्रदान की। 

दो एकड़ वाले भूमि वाले स्कूलों में कृषि संकाय खुलेगा
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि जिन ग्रामों में हायर सेकेंडरी स्कूल खोले गये है उनके भवन के लिए भी शीघ्र राशि मंजूर की जायेगी। मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि जिले के मुरझड़ में कृषि महाविद्यालय खुल गया है। इस महाविद्यालय के लिए कृषि विषय के अधिक छात्र मिल सके इसके लिए जिले के जिन हायर सेकेंडरी स्कूलों के पास दो एकड़ जमीन बागवानी के लिए उपलब्ध है, वहां पर कृषि संकाय प्रारंभ किया जायेगा। कनकी के हायर सेकेंडरी में कृषि संकाय खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। 

बालाघाट में खुलेगा एग्रो पालीटेक्निक कालेज
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि गर्रा, कोपे, चिल्लौद एवं निलजी में हायई स्कूल लिए कितनी जमीन आबंटित की गई है इसकी जानकारी लेकर इन हाई स्कूलों की बाउंड्रीवाल भी बनाने का काम किया जायेगा। मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष प्रदेश में 10 एग्रो पालीटेक्निक कालेज खोलने जा रही है। इनमें से एक कालेज बालाघाट जिले में खोला जायेगा। इन कालेजों में कृषि उत्पाद पर आधारित तकनीकी शिक्षा का तीन वर्ष का पाठयक्रम पढ़ाया जायेगा। 

अकाल की स्थिति से निपटने के इंतजाम
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि इस वर्ष कम वर्षा होने के आसार नजर आ रहे है। प्रदेश सरकार इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के भी इंतजाम कर रही है। खरीफ फसलों के अतिरिक्त बीज की व्यवस्था कर ली गई है। जिले के जिन जलाशयों में पानी उपलब्ध है उनसे धान की नर्सरी(खार) को बचाने के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया है। किसानों के लिए खाद का भी पर्याप्त भंडारण किया गया है। किसानों को रासायनिक खाद एवं उर्वरक की कमी नहीं होने दी जायेगी। 

ब्राडगेज के लिए 100 करोड़ रु. देने पर बधाई
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश एवं देश की सरकार जनता की भलाई के लिए त्वरित निर्णय ले रही है। केन्द्र एवं प्रदेश के सरकार के बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। उनके द्वारा केन्द्रीय रेल बजट में जिले की ब्राडगेज के लिए राशि उपलब्ध कराने की रेलमंत्री श्री सदानंद गौड़ा से मांग की गई थी। केन्द्रीय रेल बजट में बालाघाट-जबलपुर ब्राडगेज परियोजना के लिए 100 करोड़ रु. की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रु. की राशि देने पर रेल मंत्री श्री सदानंद गौड़ा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने के साथ ही उनके प्रति आभार भी प्रदर्शित किया। 

कमजोर व गरीब वर्ग को सस्ता अनाज
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी बी.पी.एल. व अत्योदय कार्ड धारकों के साथ ही 25 विभिन्न श्रेणियों के परिवारों को पात्रता पर्ची प्रदान कर एक रु. किलो गेहूं, एक रुपये किलो चावल एवं एक रुपये किलो नमक देने की योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत पात्रता पर्ची वाले परिवार को प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलो ग्राम अनाज सस्ते दाम पर दिया जा रहा है। जिन परिवारों को अब तक पात्रता पर्ची नहीं मिली है वे ग्राम पंचायत के सचिव से सम्पर्क कर अपना घोषणा पत्र भरकर पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है। 

प्रदेश प्रभारी द्वारा संस्था में हुआ बालसभा का शुभारंभ
म. प्र. शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय विद्याालयों में प्रत्येक शनिवार को बालसभा का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उ. मा. वि. बालाघाट में म. प्र. शासन के बालसभा प्रदेश प्रभारी रविकांत ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में 12 जुलाई को बालसभा का आयोजन किया गया। बालसभा में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें सतपुड़ा हाउस प्रथम , हिमालय हाउस द्वितीय तथा सहयाद्री हाउस तृतीय स्थान पर रहा। संस्था के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले द्वारा म. प्र. शासन की संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शाला में पूर्व से संचालित हाउस कल्चर के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लालचंद पिपलेवार , यातना अमूले एवं मौसमी गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी बी. एल. राणा व्याख्याता, बी. एस. रावते क्रिडा अधिकारी , आर. पी. जतेरे शिक्षक एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएॅ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: