छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

कमिश्नर श्री माथुर 16 जुलाई को समीक्षा बैठक लेंगे   

छतरपुर/11 जुलाई/सागर संभागायुक्त श्री आर के माथुर 15 जुलाई को सायं 7 बजे टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ से प्रस्थान कर छतरपुर आयेंगे। संभागायुक्त श्री माथुर 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् श्री माथुर राजनगर एवं लवकुशनगर विकासखण्ड में विकास कार्यों का निरीक्षण कर राजनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। आप 17 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजनगर से पन्ना के लिये प्रस्थान कर जायेंगे। 

सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक स्थानांतरित 

छतरपुर/11 जुलाई/कलेक्टर एवं सचिव ई-गवर्नेंस समिति डाॅ. मसूद अख्तर ने तत्काल प्रभाव से जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में पदस्थ दो सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर के स्थानांतरण किये हैं। जिसके तहत चंदला में पदस्थ वैभव सोनी को राजनगर एवं राजनगर में पदस्थ रश्मि त्रिपाठी को चंदला पदस्थ किया गया है। यह स्थानांतरण उक्त दोनों सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों की पारस्परिक सहमति से किया गया है।  

कुपी में पुनः स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश

छतरपुर/11 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी को बिजावर तहसील के अंतर्गत कुपी ग्राम में पुनः 3 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके पूर्व आदिवासी बच्चों में फैली बीमारी से 4 बच्चों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर कुपी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, किंतु शिविर लगने के पश्चात भी कुपोषित बच्चों से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर दोबारा शिविर लगाने हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है। 

राजसात की कार्यवाही से बचने हेतु 11 अगस्त को पक्ष रखने के निर्देश

छतरपुर/11 जुलाई/सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने बताया है कि विगत 11 जून 2012 को बड़ी हाट जनपद महोबा निवासी प्रमोद कुमार तनय किशोरी लाल को हीरो होण्डा मोटर साईकिल क्रमांक यूपी-93-5906 पर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुये पकड़ा गया था। इसी तरह कंचनपुरा जनपद महोबा निवासी मुकेश कुमार अहिरवार तनय एम एल अहिरवार को 31 जनवरी 2013 को थाना प्रभारी मातगुवां द्वारा बजाज सीटी 100 मोटरसाईकिल क्रमांक यूपी-95, ए-6472 पर मदिरा के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर बाइक जप्ती की कार्यवाही की गई थी। दोनों मोटर साईकिलों को राजसात किये जाने की कार्यवाही कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त दोनों मोटर साईकिल चालकों को मोटरसाईकिल राजसात करने की कार्यवाही से बचने एवं पक्ष रखने हेतु कई अवसर प्रदान किये गये, किंतु इनके द्वारा कलेक्टर न्यायालय में उपस्थिति नहीं दी गई। अतः अब अंतिम बार 11 अगस्त को पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया है। अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही करते हुये वाहन राजसात कर लिया जायेगा।           

प्रेक्षक ने किया नगरीय निकायों में मतदाता सूची तैयारी का निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/11 जुलाई/नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु तैयार हो रही मतदाता सूची के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री एस सी शुक्ला ने आज बिजावर, बक्स्वाहा, सटई, बड़ामलहरा नगर पंचायत सहित छतरपुर नगर पालिका परिषद् में मतदाता सूचियों के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सटई नगर पंचायत में आधार पत्रक एवं मतदाता सूची की जांच की, जो सही पायी गई। यहां नजरीय नक्शा का कार्य अपूर्ण पाये जाने पर उन्होंने सीएमओ को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजावर, बक्स्वाहा, घुवारा एवं बड़ामलहरा नगर पंचायत में आधार पत्रक, नजरीय नक्शा तथा मतदाता सूचियों की जांच की, जो सही पायी गयीं। वहीं छतरपुर नगर पालिका परिषद् में भी उन्होंने निरीक्षण किया जहां कंट्रोल टेबिल, नजरीय नक्शा एवं आधार पत्रक तैयार कर लिये गये हैं। उन्होंने यहां आधार पत्रक वेण्डर के द्वारा फीडिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके तहत मतदाता सूची तैयार करने का कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने जिम्मेदारी एवं गंभीरतापूर्वक मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे, सीएमओ श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

विश्व जनसंख्या माह का आयोजन जारी

छतरपुर/11 जुलाई/जनसामान्य को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी देने व स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने तथा बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम से अवगत कराने हेतु 27 जून से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या माह का आयोजन किया जा रहा है। जनसंख्या माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को दो पखवाड़ों में बांटा गया है। प्रथम पखवाड़े में 27 जून से 10 जुलाई तक एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करने के साथ ही लक्ष्य दंपत्ति के अनुरूप सेवा आवश्यकताओं का आंकलन किया गया है। द्वितीय पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक जनता के बीच जनसंख्या स्थिरता के विषय में जागरूकता लाने एवं छोटे परिवार का महत्व समझाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण जिले में मनाया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम सप्ताह में चिन्हांकित किये गये लक्ष्य दंपत्ति को सेवा आवश्यकताओं के अनुरूप परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधन के बारे में जागरूक कर सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पखवाड़े के दौरान जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी व चलचित्र प्रदर्शनी, स्वास्थ्य मेला, स्थानीय लोकल टीवी माध्यम द्वारा प्रचार-प्रसार, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-बैनर एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।   

कोई टिप्पणी नहीं: