छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जुलाई 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

खाद्यान्न का पुनरावंटन आदेश जारी

छतरपुर/14 जुलाई/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा जिले में जुलाई माह के दौरान वितरित किये जाने हेतु खाद्यान्न आवंटित किया गया है। जिसका लीड एवं दुकानवार पुनरावंटन आदेश भी जारी कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने लीड समितियों के प्रबंधकों को 25 जुलाई तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आवंटन के अनुसार खाद्यान्न पहुंचाने एवं हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण पात्रता पर्ची के आधार पर करने के निर्देश दिये हैं।  जिले में वितरण किये जाने हेतु कुल 49 हजार 960 क्ंिवटल 72 किलोग्राम गेहूं, 11 हजार 647 क्विंटल 83 किलोग्राम चावल, 2 हजार 341 क्ंिवटल 60 किलोग्राम शक्कर एवं नमक तथा 960 लीटर कैरोसीन उपलब्ध कराया गया है। जुलाई माह में 6 सदस्यों तक के अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों को 30 किलोग्राम गेहूं एवं 5 किलोग्राम चावल, 7 या अधिक सदस्यों वाले अंत्योदय परिवार, बीपीएल राशनकार्डधारी एवं प्राथमिकता परिवारों के तहत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारों को पात्रता पर्ची अनुसार प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल सहित प्रति सदस्य के मान से 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा। गेहूं एवं चावल की बिक्री दर 1 रूपये प्रति किलो होगी। पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को 1 किलो शक्कर साढ़े 13 रूपये प्रतिकिलो एवं 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से 1 किलो नमक प्रदान किया जायेगा। इसी तरह 6 सदस्य तक के अंत्योदय परिवार को 5 लीटर कैरीसीन एवं 7 या इससे अधिक सदस्यों वाले एवं प्राथमिकता परिवारों को प्रति परिवार 4 लीटर की दर से पूर्व से नियत बिक्री दर के आधार पर दिया जायेगा।    
नसबंदी शिविरों का आयोजन जारी

छतरपुर/14 जुलाई/स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेरणा अभियान के तहत परिवार नियोजन के उद्देश्य से प्रतिमाह नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी दिनों में इन शिविरों का आयोजन 16, 23 एवं 30 जुलाई को गौरिहार एवं ईशानगर में किया जायेगा। इसी तरह 17, 24 एवं 31 जुलाई को लवकुशनगर, बड़ामलहरा एवं राजनगर में तथा 19 एवं 26 जुलाई को नौगांव, बक्स्वाहा, सटई एवं बिजावर में शिविर आयोजित होंगे। शिविर का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है। 

पुरूष नसबंदी हेतु मेगा कैम्प आयोजित होगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान 18 जुलाई तक प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में वृहद् स्तर पर पुरूष परिवार कल्याण आॅपरेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एनएसव्ही आॅपरेशन के केस लाने हेतु उन्होंने सिविल सर्जन एवं समस्त बीएमओ को निर्देशित किया है। 

अनंतिम चयन सूची प्रकाशित

छतरपुर/14 जुलाई/खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत राजनगर क्रमांक 1 परियोजना के तहत विक्रमपुर ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र फदालीपुरवा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद की अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया गया है। सहायिका के रिक्त पद पर कु0 रामदेवी सेन पिता भगवत प्रसाद सेन का चयन हुआ है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 16 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 1 के कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है।  

पीजी सेल के आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें: अपर कलेक्टर
  • जिले में लंबित हैं पीजी सेल के 436 आवेदन

छतरपुर/14 जुलाई/जनशिकायत निवारण विभाग, भोपाल से प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के तौर पर गंभीरता पूर्वक किया जाये। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 436 आवेदन जनशिकायत निवारण विभाग ;पीजी सेलद्ध के लंबित हैं। इन आवेदनों का निराकरण तेजी से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 100 आवेदन जिला पंचायत के अंतर्गत लंबित हैं। पिछले सप्ताह जिला पंचायत के अंतर्गत 104 आवेदन लंबित थे। इस प्रकार एक सप्ताह में केवल 4 आवेदनों का ही निराकरण किया गया। इन आवेदनों का निराकरण करने के लिये तेजी से कार्यवाही की जाना जरूरी है। इसी तरह तहसीलदार गौरिहार के यहां पीजी सेल के 29 आवेदन लंबित हैं। वन संरक्षक छतरपुर के 28, जिला शिक्षा अधिकारी के 26, तहसीलदार छतरपुर के 24, तहसीलदार लवकुशनगर के 19, तहसीलदार नौगांव एवं बक्स्वाहा के 17-17, अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर एवं तहसीलदार चंदला के 10-10, खनिज अधिकारी छतरपुर, अनुविभागीय अधिकारी नौगांव, कार्यपालन यंत्री विद्युत कंपनी के 9-9, तहसीलदार बिजावर के 8, तहसीलदार घुवारा, प्राचार्य महाराजा महाविद्यालय छतरपुर, डीपीसी छतरपुर के 7-7, अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर के 6, उपायुक्त सहकारिता एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 5-5, जिला निर्वाचन अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग एवं लीड बैंक अधिकारी के 4-4, सीएमएचओ छतरपुर, तहसीलदार राजनगर, प्रभारी अधिकारी स्थापना, सीईओ जनपद पंचायत राजनगर, अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार बड़ामलहरा एवं तहसीलदार महाराजपुर के 3-3, कार्यपालन यंत्री कुटनी बांध, अनुविभागीय अधिकारी राजनगर, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, सीईओ जनपद पंचायत लवकुशनगर, बक्स्वाहा, बड़ामलहरा, ईई लोक निर्माण विभाग, पीओ डूडा, प्रभारी अधिकारी नकल शाखा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सीएमओ बड़ामलहरा, जिला संयोजक आजाक, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत 2-2 आवेदन लंबित हैं। इसी तरह सहायक संचालक मत्स्य, सीएमओ छतरपुर, सीईओ बिजावर, नजूल अधिकारी, जिला पंजीयक, एसडीएम बिजावर, प्रभारी अधिकारी शस्त्र शाखा, सीएमओ हरपालपुर, पोस्ट मास्टर छतरपुर, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय नौगांव, प्राचार्य बापू डिग्री महाविद्यालय नौगांव, एसडीएम बड़ामलहरा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, प्रभारी अधिकारी एससी प्रथम, जिला अंत्यावसायी अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग नौगांव, महिला सशक्तिकरण अधिकारी, सेल टैक्स अधिकारी नौगांव, सहायक संचालक उद्यान एवं प्रभारी अधिकारी विधि शाखा के पास 1-1 आवेदन लंबित है।  अपर कलेक्टर श्री गंगवानी ने सभी आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल पत्रों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को जिले के भ्रमण के दौरान जनवाणी कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

केंद्रीय दल ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा
  
chhatarpur news
छतरपुर/14 जुलाई/जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा नई दिल्ली से आये केंद्रीय दल द्वारा की गई। इस दल के नेशनल लेवल माॅनिटर डाॅ. प्रदोष शर्मा एवं अंजलि द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर भी मौजूद थे। नेशनल लेवल माॅनिटर डाॅ. शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन द्वारा भेजी जाने वाली राशि से हितग्राहियों को लाभंावित करने में कोई कमी नहीं रहने दी जाये। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को कार्य के अनुरूप विभिन्न योजनाओं के तहत अगली किश्त की राशि जारी की जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जनपद सीईओ, उप संचालक सामाजिक न्याय, कार्यपालन यंत्री पीएचई, आरईएस एवं सहायक यंत्रियों से हितग्राहियों को लाभंावित करने की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिये कहा। 

दल का भ्रमण कार्यक्रम
केंद्रीय दल के नेशनल लेवल माॅनिटर द्वारा 19 जुलाई तक जिले के बिजावर, बक्स्वाहा एवं राजनगर विकासखण्ड के ग्रामों में भ्रमण किया जायेगा। बैठक में जानकारी दी गई कि उक्त 3 विकासखण्डों के कुल 10 ग्रामों में दल भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानेगा। दल द्वारा बिजावर विकासखण्ड के बिहिरवारा, जैतपुर, जखौनकला, मझगुवांखुर्द, मउखेरा, नंदगाय बट्टन एवं पाली, बक्स्वाहा विकासखण्ड के बाजना, बम्हौरी, चैरई, धिमरवा, घोघरा, नैनागिरि एवं पाली, राजनगर विकासखण्ड के बसारी, बेनीगंज, ढोगुवां, गढ़ा, कर्री एवं कोटा में से 10 ग्रामों को चिन्हित कर भ्रमण किया जायेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय के संचालक द्वारा भी जिले में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: