संविदा पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/19 जुलाई/जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 2 की संविदा पर्यवेक्षक श्रीमती द्रौपदी द्विवेदी को कार्य में लापरवाही बरतने पर सेवा समाप्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने यह कार्यवाही विभाग के संयुक्त संचालक के निर्देश पर की है। विगत दिनों टुरया में आयोजित स्नेह शिविर का संभागीय कार्यालय सागर के संयुक्त संचालक ने निरीक्षण किया था। इस दौरान शिविर में मैपिंग की कार्यवाही व्यवस्थित रूप से नहीं पाई गई एवं शिविर की अन्य व्यवस्थाओं में भी कमियां पायी गई थीं।
मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी
छतरपुर/19 जुलाई/परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर द्वारा गत् 6 जुलाई को सम्पन्न हुयी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टी0एन0ए0 परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाली 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है, उनमें आंगनबाड़ी केंद्र डिलारी की कार्यकर्ता क्रांति यादव, टिकरी की कीर्ति यादव, भरतला की रजनी सौर, पटवापुरवा की सेदाबाई अहिरवार, मलगुवां की तारा विश्वकर्मा, अलगाना की राम देवी यादव, गढ़ा की कुंती विश्वकर्मा, कांटी की भानकुंवर परमार एवं पिपरिया खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता आशा जैन शामिल हैं। इसी तरह नगर पंचायत सटई के वार्ड क्रमांक 3 की गोमती जाटव, वार्ड क्रमांक 5 की पुष्पा राय, वार्ड क्रमांक 6 की राम सखी असाटी, बहारगंज की रश्मि सिंह, भौरखुवां की उर्मिला दुबे, टिपारी की कुंता गौड़, छोटा किशनगढ़ की कलावती यादव एवं टपरियनपुरवा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता किरण पाण्डेय को एससीएन जारी किया गया है।
सोयाबीन फसल की बोनी हेतु सलाह जारी
छतरपुर/19 जुलाई/किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मानसून के विलंब से आगमन की स्थिति में कृषकों को सोयाबीन फसल की बोनी के लिये समसामयिक सलाह जारी की गई है। विभाग के उप संचालक इंद्रजीत सिंह बघेल ने किसानों से अपील की है कि वे मानसून के आगमन के पश्चात पर्याप्त नमी होने की स्थिति में ही सोयाबीन की बोनी करें। एक सप्ताह पश्चात बीज अंकुरण क्षमता की जांच करें एवं 70 प्रतिशत से कम बीज अंकुरण होने पर उसी अनुपात से बीज दर बढ़ाकर बोनी करें। देर से बोनी करने की स्थिति में कतार की दूरी घटाकर तथा बीज दर 20-25 प्रतिशत बढ़ाकर बोनी की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त किसान बोनी करने से पहले सोयाबीन के बीज को फफूंदनाशक दवा के साथ मिलाकर बीज उपचार जरूर करें। उप संचालक श्री बघेल ने वर्षा की अनिश्चितता एवं सूखे की समस्या के कारण सोयाबीन की फसल में होने वाली संभावित उत्पादन में कमी को देखते हुये बीबीएफ सीडड्रिल एवं फब्र्श सीडड्रिल का उपयोग कर सोयाबीन की बोनी करने के लिये कहा है। इन मशीनों की उपलब्धता न होने पर सुविधा के अनुसार 6 से 9 कतारों के बाद देशी हल चलाकर नालियां बनायी जा सकती हैं। सोयाबीन की बोनी करते समय बीज की गहराई का उचित ध्यान रखें, जिससे सोयाबीन का अंकुरण प्रभावित न हो। इसके लिये पंजी लगे सीडड्रिल का उपयोग किया जा सकता है।
बिना परमिट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई
छतरपुर/19 जुलाई/सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी छात्रों के सहयोग से शहर में बगैर परमिट के चल रही टैक्सियों एवं चालक सीट के बगल में सवारी बैठाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को ऐसे 25 वाहनों को पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर 25 हजार 700 रूपये वसूले गये हैं। इसके साथ ही दो बड़े वाहनों के न्यायालयीन चालान भी बनाये गये। आगामी दिनों में स्कूली वाहनों एवं किसी भी यातायात अवरूद्ध होने वाले स्थान पर वाहन खड़े करने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यातायात थाना प्रभारी के पी एस परिहार ने बताया कि भविष्य में भी बिना परमिट की टैक्सियां शहर में चलते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वाहन चालकों को परमिट के साथ लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ वाहन चलाने की हिदायत दी है। टैक्सी चालकों को खाकी वर्दी पहनकर ही वाहन चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
शिक्षा ऋण शिविर में 16 विद्यार्थियों को मौके पर ऋण स्वीकृत, शिविर में पहुंचे कुल 112 विद्यार्थी
- प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को ऋण स्वीकृत करें: कलेक्टर
छतरपुर/19 जुलाई/लीड बैंक कार्यालय छतरपुर द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में विद्यार्थियों के लिये व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा हासिल करने हेतु शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 13 शासकीय एवं अशासकीय बैंकों के फील्ड आफीसर ने मौजूद रहकर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की। शिविर में कुल 112 विद्यार्थी पहुंचे, जिनमें से 47 विद्यार्थियों के प्रकरण दर्ज कर 16 विद्यार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृत किया गया। शेष 31 विद्यार्थियों को निर्धारित दस्तावेज लेकर बैंक में आने पर ऋण स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में पहुंचे सभी विद्यार्थियों को परामर्श प्रदान किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा भविष्य में अच्छी तरह प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को ऋण स्वीकृत किया जाये। उन्होंने बैंकर्स को विद्यार्थियों के लिये उच्च शिक्षा हेतु सहानुभूतिपूर्वक ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। शिविर के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक श्री एलपी कुमार, मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय एसबीआई श्री खरे, मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा एसबीआई श्री डीके जैन, लीड बैंक प्रबंधक श्री रमेश सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में शासकीय एवं अशासकीय बेैंकों के अंतर्गत एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, सीबीआई, यूबीआई, पीएनबी, बीओबी, बीओआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईओबी, सिंडीकेट बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक तथा कैनरा बैंक के फील्ड अधिकारी मौजूद थे।
सीईओ जिपं नोडल अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/19 जुलाई/आगामी नगरीय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन पहली बार इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन द्वारा सम्पन्न होना है। फोटोयुक्त मतदाता सूची एवं ईव्हीएम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने एवं जन-जागरूकता के लिये जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने जिपं सीईओ को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित् करने के लिये कहा है।
बक्सवाहा में महिला जागरूकता शिविर सम्पन्न
छतरपुर/19 जुलाई/पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, छतरपुर रेंज द्वारा मंडी प्रांगण बक्स्वाहा में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस अधीक्ष्ाक श्री ललित शाक्यवार , श्रीमती मधुर खन्ना शाक्यवार , श्रीमती रश्मि पाण्डेय सहा०पुलिस महा०निरीक्षक , श्री मनोज कुमार सिंह अनु०अधि०;पुलिस , बडामलहरा श्री इनोद रंधावा रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन छतरपुर , उनि आर०के० शुक्ला थाना प्रभारी बकस्वाहा , श्री प्रतिपाल सिंह बागरी सीईओ , श्रीमती कमला गंधर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बकस्वाहा , श्री रमेश पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत बकस्वाहा , श्री एल०एल० अहिरवार बीएमओ बकस्वाहा , श्री जीतराम अहिरवार महिला एवं बाल विकास विभाग बकस्वाहा , श्री सुनील कुमार गुप्ता , महिला सशक्तिकरण छतरपुर , श्री संजू साहू आदिम जाति कल्याण विभाग छतरपुर , श्री ए०आर० वर्मा जिला रोजगार कार्यालय छतरपुर , श्री आर०के० नायक जिला उद्योग विभाग छतरपुर , कु० क्रान्ति चौधरी स्तन पान सलाहकार जि०चिकित्सालय छतरपुर , श्रीमती राजकुमारी अनुरागी परिवार परामर्शदात्री छतरपुर , श्रीमती संगीता तिवारी महिला परामर्श दाता एड्स छतरपुर , श्री सचिन चौरसिया पुरूष परामर्श दाता एड्स छतरपुर , श्रीमती पुष्पा द्विवेदी एड्स काउन्सलर छतरपुर शामिल रहे। शिविर में ग्रामीण महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों जैसे. अपहरण , बलात्कार , दहेज हत्या व भ्रूण हत्या आदि की रोकथाम के बारे में लोकगीतों व चर्चा के जरिये विचार विमर्श किया गया , साथ ही शासन के विभिन्न विभागों की ग्रामीण महिलाओं व युवाओं से संबंधित योजनाओं व जानकारियों के प्रस्तुतिकरण के माध्यम से महिला.अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास पुलिस के मंच से किया गया ।
सम्मान
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार द्वारा दीपा अहिरवार नि० महाराजगंज अध्यक्ष तेजस्वी महिला ग्रामीण संघ बडामलहरा को ग्राम महाराजगंज की शराब की दुकान स्थानांतरित कराने में शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया एवं रेखा यादव सचिव तेजस्वनी ग्रामीण महिला संघ बडामलहरा को दरगुंवा के स्कूल में बच्चों का एडमीशन कराने हेतु शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है।
दोहरे हत्याकांड के आरोपी को दोहरा उम्रकैद, 70 हजार का जुर्माना
- शादी समारोह में गोली चलाकर दो की हत्या कर दो को किया था मरणासन्न
छतरपुर 19 जुलाई। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्र की अदालत ने दोहरे हत्याकाण्ड में एक आरोपी को दोषी करार देकर दोहरे उम्रकैद के साथ 70 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि ग्राम छानीकला जिला महोबा निवासी रामस्वरूप उर्फ छन्नू नामदेव के पुत्र प्रदीप का विवाह सरवई निवासी मुन्ना नामदेव की बहिन पूजा नामदेव के साथ तय हुआ था। दिनांक 10 फरवरी 2012 को ग्राम सरवई में मुन्ना नामदेव के घर पर विवाह के कार्यक्रम में शामिल होने छन्नू नामदेव के साथ ओमप्रकाश सिंह सरवई आया था। जैसे ही बारात मुन्ना नामदेव के यहां आयी। रात्रि 1 बजे द्वाराचार के समय बबलू उर्फ ओमदत्त पुत्र कौशल किशोर मिश्रा निवासी सरवई ने आकर अचानक 315 बोर के कट्टे से फायर करना शुरू कर दिया। गोली चलने से एक गोली मुन्नालाल शुक्ला के मुंह में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, दूसरी गोली मोंटी उर्फ मंसूर खान की जांघ में लगी और तीसरी गोली प्रहलाद नामदेव निवासी चिचारा के कमर में लगी और एक गोली फूलकली के पैर में लगी जिससे सभी लोग गंभीर घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रहलाद नामदेव की भी मौत हो गयी। थाना सरवई थाना में आरोपी बबलू मिश्रा के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के तहत जुर्म दर्ज कर तत्कालीन एसआई आर.के. शर्मा ने विवेचना उपरांत मामला अदालत के सुपुर्द कर दिया। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्र की अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए आरोपी बबलू उर्फ ओमदत्त मिश्रा को मुन्नालाल शुक्ला, प्रहलाद नामदेव की हत्या करने और मंसूर खान तथा फूलकली को जान से मारने के प्रयास के आरोप का दोषी करार दिया। न्यायाधीश श्री मिश्र की अदालत ने आरोपी बबलू मिश्रा को आईपीसी की धारा 302 में दोहरे उम्रकैद के साथ 50 हजार के जुर्माने और धारा 307 में 5-5 साल की कठोर कैद के साथ 20 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी एजीपी रामराजा मिश्रा और अरूणदेव खरे द्वारा की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें