एक-दूसरे के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी: प्रभारी कलेक्टर
छतरपुर/21 जुलाई/शासन की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित् करने के उद्देश्य से अधिकारी एक-दूसरे के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित् करें। यह निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर जब तक अवकाश पर हैं, तब तक कोई भी अधिकारी मेरी अनुमति के बगैर मुख्यालय न छोड़े। अवकाश पर जाने की स्थिति में पहले से ही लिखित रूप में सूचना जरूर दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तत्परता के साथ लंबित टी0एल0 एवं पीजी सेल के आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित् करें। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 जुलाई 2014 तक लंबित टी0एल0 एवं पीजी सेल के आवेदनों का निराकरण 26 जुलाई 2014 तक कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 23 जुलाई को 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने आगामी 27 जुलाई को वृक्षारोपड़ की तैयारी करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूलों एवं कार्यालयों की खाली पड़ी हुयी भूमि में वृक्षारोपड़ करने की तैयारी कर ली जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी नगरीय निकायों के चुनाव के लिये कर्मचारियों के डाटाबेस की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एनआईसी कार्यालय भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक कृषि को आगामी 15 दिनों के अंदर किसानों को खरीफ फसलों की बोनी कराने की समझाईश देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को उर्वरकों का अग्रिम उठाव कराने के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के संबंध में सभी अधिकारियों को जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल, ईई पीएचई श्री पी के गुरू, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एक्शन प्लान आॅन मीडिऐशन पुस्तक का विमोचन
छतरपुर/21 जुलाई/म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रकाशित की गई हैण्डबुक एण्ड एक्शन प्लान आॅन मीडिऐशन 2014 पुस्तक का विमोचन गत् शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदर्श कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीश, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, मीडिऐशन माॅनिटरिंग कमेटी के समस्त सदस्य एवं प्रशिक्षित मीडिएटर्स उपस्थित रहे।
पौधरोपड़ हेतु कर्मचारी नियुक्त
छतरपुर/21 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आगामी 27 जुलाई को मनाये जाने वाले हरियाली महोत्सव के दौरान वृहद् स्तर पर सम्पन्न होने वाले पौधरोपड़ कार्य के लिये कर्मचारियों की नियुक्ति की है। इन कर्मचारियों को साक्ष्य, लाॅगबुक कीपर एवं स्टीवर्ड पद का दायित्व सौंपा गया है। पौधरोपड़ का कार्य वन भूमि, शैक्षणिक संस्थाओं एवं अन्य शासकीय स्थलों तथा निजी स्वामित्व की भूमि पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक किया जायेगा। कर्मचारियों को रोपड़ स्थल पर आधा घंटा पहले अर्थात् प्रातः साढ़े 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। जिला पंचायत सभाकक्ष में स्टीवर्ड एवं लाॅगबुक कीपर का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण उप वन मण्डलाधिकारी छतरपुर एवं बक्सवाहा द्वारा प्रदान किया जायेगा।
मलेरिया से बचाव हेतु कार्यशाला आयोजित
छतरपुर/21 जुलाई/कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज एंटी डेंगू माह जुलाई 2014 की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा की गई। उक्त कार्यशाला में प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डा. एस एस चैरसिया द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी से बचाव के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को समझाईश दी गई, साथ ही बताया गया कि वर्षा ऋतु मंे कहीं भी पानी जमा हो तो उसकी निकासी की व्यवस्था की जाये, क्योंकि जमा हुये पानी में मच्छर के लार्वा पैदा होते हैं जो गुणात्मक वृद्धि करते हुये पूरे क्षेत्र को डेंगू, चिकनगुनिया की चपेट में ले लेते हंै। सहायक मलेरिया अधिकारी गोविन्द सिंह द्वारा भी डेंगू से बचाव हेतु सजग रहने की समझाईश दी गई।
जन श्री बीमा योजना से चार हितग्राही लाभांवित
छतरपुर/21 जुलाई/नगर पालिका परिषद्, महाराजपुर के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को राज्य शासन की जन श्री बीमा योजना से लाभांवित किया गया है। नगरीय क्षेत्र महाराजपुर के वार्ड क्रमांक 4 की निवासी सुमन चैरसिया, हेमलता सोनी एवं महेन्द्र सिंह को योजना के तहत 30-30 हजार रूपये की राशि एवं वार्ड क्रमांक 15 की निवासी हरकुंवर कुशवाहा को 75 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया है।
बिजावर क्षेत्र की समस्याओं की गूंज विधानसभा में
छतरपुर/जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक पुष्पेन्द्रनाथ गुड्डन पाठक ने विधानसभा में बिजावर क्षेत्र के लोगों की आबाज को बुलन्द किया उन्होनें इस इलाके की हर समस्या को सदन में उठाया। उनके सबालों का सरकार ने विधानसभा में जबाब देते हुए बताया कि बिजावर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी निजी चिकित्सक पंजीकृत नहीं हैं। इस क्षेत्र में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 34 उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित हैं जिनमें 39 चिकित्सक पद स्वीकृत हैं। जबकि मात्र 20 चिकित्सक ही कार्यरत् है। बिजावर जनपद पंचायत क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुसंशा पर कर्मचारियों के निलंबन के सबाल पर पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि 2012-13 से अब तक दो पी.सी.ओ व 6 पंचायत सचिव निलंबित किये गये है।ग्रहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने छतरपुर व टीकमगढ़ जिले की जेल के सम्बंध मंे विधान सभा को बताया कि 10 वर्ष से अधिक के सजायाफता यदि छतरपुर के सतना एवं टीकमगढ़ के सागर के केन्द्रीय जेल भेजे जाते है। सतना में ऐसे 383 कैदी है। कैदियों के परिवहन पर सरकार छतरपुर जिले में 617967/-रू0 और टीकमगढ़ जिले में 5 लाख 57 हजार 217रू0व्यय किये जाते है। इन दोनों जिलों में केन्द्रीय जेल खोलने का सरकार का बिचार नही है। बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के सम्बंध में भी श्री पाठक ने बिधानसभा में जानकारी चाही जिस पर जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया ने जानकारी देतेे हुए बताया कि बिधानसभा क्षेत्र में कुल 1लाख 7 हजार 223 हैक्टेयर में खेती होती है। जिसमें से मात्र 48705 हैक्टेयर भूमि सिंचित है। व 58518 हैक्टयर असिंचित। सिंचाई सुबिधायें बढ़ाने के लिए गणेशपुरा पिकअप बीअर का कमान्ड क्षेत्र बांन सुजारा वृहद परियोजना का कार्य प्रगति पर है। रामगढ़ परैवा बांध हेतु एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है। इसके अलावा भी श्री पाठक ने आनेक विभागों के द्वारा क्षेत्र के विकास में किये जा रहे कामों की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की।
बिजावर क्षेत्र की समस्याओं की गूंज विधानसभा में
छतरपुर/जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक पुष्पेन्द्रनाथ गुड्डन पाठक ने विधानसभा में बिजावर क्षेत्र के लोगों की आबाज को बुलन्द किया उन्होनें इस इलाके की हर समस्या को सदन में उठाया। उनके सबालों का सरकार ने विधानसभा में जबाब देते हुए बताया कि बिजावर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी निजी चिकित्सक पंजीकृत नहीं हैं। इस क्षेत्र में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 34 उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित हैं जिनमें 39 चिकित्सक पद स्वीकृत हैं। जबकि मात्र 20 चिकित्सक ही कार्यरत् है। बिजावर जनपद पंचायत क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुसंशा पर कर्मचारियों के निलंबन के सबाल पर पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि 2012-13 से अब तक दो पी.सी.ओ व 6 पंचायत सचिव निलंबित किये गये है।ग्रहमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने छतरपुर व टीकमगढ़ जिले की जेल के सम्बंध मंे विधान सभा को बताया कि 10 वर्ष से अधिक के सजायाफता यदि छतरपुर के सतना एवं टीकमगढ़ के सागर के केन्द्रीय जेल भेजे जाते है। सतना में ऐसे 383 कैदी है। कैदियों के परिवहन पर सरकार छतरपुर जिले में 617967/-रू0 और टीकमगढ़ जिले में 5 लाख 57 हजार 217रू0व्यय किये जाते है। इन दोनों जिलों में केन्द्रीय जेल खोलने का सरकार का बिचार नही है। बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के सम्बंध में भी श्री पाठक ने बिधानसभा में जानकारी चाही जिस पर जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया ने जानकारी देतेे हुए बताया कि बिधानसभा क्षेत्र में कुल 1लाख 7 हजार 223 हैक्टेयर में खेती होती है। जिसमें से मात्र 48705 हैक्टेयर भूमि सिंचित है। व 58518 हैक्टयर असिंचित। सिंचाई सुबिधायें बढ़ाने के लिए गणेशपुरा पिकअप बीअर का कमान्ड क्षेत्र बांन सुजारा वृहद परियोजना का कार्य प्रगति पर है। रामगढ़ परैवा बांध हेतु एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है। इसके अलावा भी श्री पाठक ने आनेक विभागों के द्वारा क्षेत्र के विकास में किये जा रहे कामों की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें