रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मलेशियाई विमान हादसे की जांच पड़ताल पूरी होने तक सभी पक्षों से जल्दबाजी में निष्कर्ष पर न पहुंचने और राजनीतिक बयानबाजी से बचने की अपील की है। क्रेमलिन प्रेस सेवा की ओर जारी बयान से रविवार को यह जानकारी सामने आई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है, "रूस ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) की जांच में मदद जारी रखने की अपनी वचनबद्धता दर्शाई है। जांच पूरी होने तक जल्दबाजी में निष्कर्ष पर पहुंचने और राजनीतिक बयानबाजी से बचना महत्वपूर्ण है।"
पुतिन ने यूक्रेन में जारी संकट के मुद्दे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से रविवार रात चर्चा की। दोनों नेताओं ने यथासंभव अंतर्राष्ट्रीय समर्थन के साथ समस्या के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।
रूस के राष्ट्रपति ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी फोन पर बातीचीत की, जिस दौरान दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि यूक्रेन संकट में शामिल सभी पक्ष विमान हादसे की जांच का माहौल तैयार करने और घटनास्थल पर मौजूद विशेषज्ञों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करे।
गौरतलब है कि मलेशियाई विमान गुरुवार को रूसी सीमा के नजदीक पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया था, जिसमें 298 यात्रियों की मौत हो गई थी। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का मानना है कि इस विमान को रॉकेट हमले से गिराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें