बिहार में मानसून की बेरूखी, सुखाड़ की आशंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

बिहार में मानसून की बेरूखी, सुखाड़ की आशंका



drought in bihar
बिहार में मौसम की बेरूखी के कारण किसानों को अब जहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्थिति ऐसी आ गई है कि दो-चार दिनों में अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो परेशानी और बढ़ सकती है। वैसे सरकार ने सूखे की स्थिति से निपटने के लिए किसानों को पटवन पर डीजल में सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। बिहार के 38 जिलों में से 27 जिलों में औसतन 24 से 71 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसे में इन जिलों में सुखाड़ की स्थिति बनने लगी है। वैसे पूरे बिहार में गुरुवार तक सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।

कृषि विभाग के उप निदेशक शैलेष कुमार के मुताबिक, "अभी राज्य में सूखे के हालात नहीं हैं। यदि सामान्य से 19 प्रतिशत कम बरसात होती है, तो सूखे की स्थिति आती है। कृषि विभाग हालात पर नजर रखे हुए है।" इधर, मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो अब तक बिहार के 70 प्रतिशत जिलों में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। बक्सर में सामान्य से 73 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। 

इस बीच सरकार ने सूखे से निपटने के लिए किसानों को पटवन के लिए डीजल में सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि डीजल सब्सिडी का वितरण शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। किसानों को बिचड़ा बचाने के लिए एक पटवन, धान और मक्का की तीन सिंचाई के लिए 250 रुपये प्रति एकड़ की दर से भुगतान किया जाएगा। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारी से बात कर सूखे की स्थिति से निपटने की तैयारी की समीक्षा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: