पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इंसेफलाइटिस से दो और लोगों के मरने का मामला सामने आया है. इसके साथ राज्य में पिछले 18 दिनों में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी. पश्चिम बंगाल में नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (एनबीएमसीएच) के अधीक्षक अमरेंद्रनाथ सरकार ने कहा कि भर्ती दो मरीजों की शनिवार रात मौत हो गई. पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तरी पश्चिम बंगाल के सात जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है.
उत्तरी बंगाल के विकास मंत्री गौतम देब ने शनिवार को दार्जिलिंग में एनबीएमसीएच का दौरा किया और इंसेफलाइटिस के मरीजों से मुलाकात की. स्वास्थ्य अधिकारी और मंत्री पड़ोसी जलपाईगुड़ी जिले में स्थित राज्य सरकार के शाखा सचिवालय, उत्तर कन्या में बीमारी के क्षेत्र में अचानक फैलने के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करेंगे. देब ने लोगों से जागरूक और सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि एनबीएमसीएच में बाहर से आने वाले मरीजों के बुखार जांच के लिए अलग से क्लिनिक खोला जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें