उत्तर प्रदेश में भगवान भी नहीं रोक सकते दुष्कर्म : राज्यपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 जुलाई 2014

उत्तर प्रदेश में भगवान भी नहीं रोक सकते दुष्कर्म : राज्यपाल


aziz qureshi
उत्तर प्रदेश में तकरीबन हर रोज दुष्कर्म के नए मामले सामने आने से प्रभारी राज्यपाल डॉ.अजीज कुरैशी चिंतित तो हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस अपराध पर कभी अंकुश लग सकता है। सोमवार को उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में भगवान भी दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रोक सकते। राजभवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में डॉ. कुरैशी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है उसे दुनिया की कोई पुलिस नहीं रोक सकती।"

प्रदेश में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात से चिंचित राज्यपाल को हालात सुधारने के लिए किए गए उपायों से भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती। उन्होंने कहा, "भगवान भी आ जाएं तो उत्तर प्रदेश में अपराध और रेप की घटनाएं नहीं रुक सकतीं।" राज्यपाल ने हालांकि कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है। मगर कोशिशों से वह नाउम्मीद क्यों हैं, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। 

उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ.अजीज कुरैशी को उत्तर प्रदेश का भी प्रभार मिला हुआ है। उन्होंने यह तक कह डाला कि उप्र में पूरी सेना लगा देने के बाद भी दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रुकेंगी।  इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यपाल के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद की गरिमा और मर्यादा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का निराशाजनक बयान देने से पहले किसी भी व्यक्ति को एहतियात बरतनी चाहिए। सरकार चाहे तो इन घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: