आलेख : फेसबुक पर कलाकृतियों को परोसने का कार्य करती हैं अनिता कुमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जुलाई 2014

आलेख : फेसबुक पर कलाकृतियों को परोसने का कार्य करती हैं अनिता कुमारी

facebook-earning-source
पटना। मेरे बाप के पास बहुत रकम है। उनकी मृत्यु हो गयी है। एक व्यक्ति की तलाश है। जो मेरे पिताश्री की रकम निकालने में मदद करें। आपसे नाम और काम तमाम करने की जानकारी ले लेगी। अगर आप ऐसे लोगों के झांसे में पड़ गए तो घर से ही रकम गंवा देने पड़ सकता है। भूलकर भी ऐसे संगठित गिरोह के चक्कर में नहीं पड़े। फेसबुक पर सक्रिय हैं। कई दोस्तों ने गिरोह के सदस्यों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। और इसका पर्दाफाश भी करने में सफल हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।उसी तरह गौ माता को लेकर धार्मिक अस्त्र बनाने का प्रयास न हो। इसके अलावे फेसबुक पर धार्मिक उन्मांद फैलाने वालों को नियंत्रण करने की जरूरत है।  

खैर, हर फन के लोग फेसबुक पर मिलते हैं। गलत आई डी बनाकर चैटिंग करने वाले पुरूष और महिलाएं। इधर देखे अमरेन्द्र जी का कार्टून, उधर देखे समाचार,जरा अनिता कुमारी को देखे। हमेशा विभिन्न तरह की कलाकृति परोसते रहती हैं। वेद साहब दलित प्रेम,आधी आबादी पर बखान, मधुबनी कलाकृति, फीचर लिखने वाले, ब्लाॅग लिखने वाले,राजनीतिक दलों से संबंधित, अश्लील चित्रों से प्राइमटाइम को गंदा करने में लगे लोग, सिसिल साह को देखे हाथ जोड़कर ईसाईयों की तस्वीर अपलाॅड करते रहते हैं। रजनीश जी को मोदीकारनामा से नफरत हैं। नवल जी को पिछ़ड़ा प्रेम है। गलत लड़की की आई डी बनाकर नीतीश कुमार को गाली देने में पीछे नहीं रहती है। कोई विभिन्न तरह का समाचार परोसते हैं। विविध मुद्दों पर पवन जी का कार्टून भी दिखता हैं। ई.टी.वी. के बाद कशिश का एंकर बनने वाले संतोष सिंह को फोटो अपलाॅड कर विचार पेश करते अच्छा लगता है। इसका अर्थ है कि जिस प्रकार भारत में विभिन्न धर्म,जाति,भाषा,सांस्कृतिक आदि को मानने व रहने वाले मिलकर भारत को एकता के बंधन में बांधने में सफल हो रहे हैं। उसी प्रकार फेसबुक भी है।

इस केला को देखे। अनिता कुमारी के द्वारा कलाकृति की गयी है। जरूरत है। ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहन देना। हां, लोग प्रोत्साहन ‘लाइक’करके देते हैं। लाइक से ही काम चलने वाला नहीं है। कमेंट लिखे। ऐसा करने से लिखने की आदत होती है। विचार व्यक्त करने और बेहतर ढंग से रखने की कला भी सीखी जाती है। यहां पर कुछेक लोगों का नामोल्लेख किया गया है। इसका मतलब नहीं है कि उनका फेसबुक पर महत्व नहीं है। सभी दोस्तों का महत्व है। वह चाहे कटिहार के पंचायत रोजगार सेवक हो। गया के महादलित मुसहर समुदाय के लोग हो। सभी लोगों का फेसबुक पर सम्मान अधिकार है। आपको केला पसंद है। तो पेश है। केला पर कलाकृति। 



आलोक कुमार 
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: