सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महान क्रिकेट खिलाड़ी गावस्कर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरिम अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग-2014 के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया। न्यायालय ने कहा है कि अब गावस्कर किसी अन्य काम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने गावस्कर को बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े पदों से मुक्त करने का फैसला सुनाया।
गावस्कर ने न्यायालय से बीसीसीआई में अपनी स्थिति साफ करने के सम्बंध में एक अर्जी दी थी। गावस्कर ने कहा था कि अब जबकि आईपीएल समाप्त हो चुका है, न्यायालय बोर्ड में उसकी स्थिति साफ करे। इसी सम्बंध में सुनवाई के दौरान गावस्कर को पदमुक्त कर किसी अन्य काम से जुड़ने को कहा गया।
सर्वोच्च न्यायालय ने मार्च में गावस्कर को बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था। बोर्ड प्रमुख एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच चल रही है, लिहाजा उन्हें जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद से दूर रहने को कहा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें