गाजा में मरने वालों की संख्या 118 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

गाजा में मरने वालों की संख्या 118 हुई


gaza massecars
गाजा पट्टी पर चार दिनों से जारी इजरायली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 118 हो गई। तटीय बस्तियों पर इजरायली बमबारी में कई सारे फिलीस्तीनी मारे गए। हिंसा में आई तेजी से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए रहा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश अभियान जारी रखेगा और उन्होंने जमीनी हमले की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।

नेतन्याहू ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित हुए टेलीविजन संबोधन में कहा, "हम इसे तब खत्म करेंगे जब हमें यह महसूस होगा कि हमने अपना लक्ष्य साध लिया है। और लक्ष्य शांति स्थापित करना है।" इजरायल ने मंगलवार को हमले शुरू किए और कहा कि हमास के नियंत्रण वाले गाजा से सप्ताह भर से जारी रॉकेट हमलों के जवाब में अभियान शुरू किया गया है। चार दिनों के दौरान इजरायली वायुसेना ने गाजा में 1000 से अधिक ठिकानों पर निशाना साधा है।

शनिवार को इजरायल के हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 10 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पश्चिमी गाजा शहर में एक मस्जिद के पास हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। दूसरा हमला उत्तरी गाजा में हुआ, जिसमें दो विकलांग लड़कियों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। आखिरी हमला गाजा पट्टी के जबालिया शहर में हुआ, जिसमें पांच फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी पर मंगलवार से शुरू हुए इजरायली हमलों में अब तक 118 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं और 900 घायल हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि हताहतों में दो तिहाई नागरिक, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि गाजा पट्टी के अस्पतालों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। नेतन्याहू ने नागरिकों के मारे जाने पर हो रही आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा है कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए वह सबकुछ करेगा जो वह कर सकता है। उन्होंने हमास पर आवासीय इलाकों को छिपने का ठिकाना बनाकर नागरिकों को खतरे में डालने का आरोप लगाया।

इस्लामिस्ट हमास मूवमेंट ने कहा है कि समूह केवल उसी स्थिति में संघर्ष विराम स्वीकार करेगा जब बदले में उसे कुछ हासिल होगा। हमास ने कहा है कि बदले में 2012 के संघर्ष विराम की बहाली और हाल के दिनों में बंदी बनाए गए कैदियों की रिहाई होनी चाहिए। जहां संकट का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है, वहीं दुश्मनी खत्म करने के लिए बाहर से कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं।

मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र की आयुक्त नवी पिल्लै ने शुक्रवार को हमले में नागरिकों के मारे जाने पर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि रिपोर्ट से 'यह गंभीर संदेह उभरता है कि इजरायली हमले अंतर्राष्ट्रीय मानवीय और मानवाधिकार कानूनों के मुताबिक हो रहा है या नहीं।'

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने भी गुरुवार को इजरायल और गाजा में अबतक की सबसे भीषण हिंसा भड़कने का खतरा जताया था। अमेरिका ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का पक्ष लेते हुए समझौते में मदद की पेशकश की है।

कोई टिप्पणी नहीं: