इजरायल और इस्लामिक हमास आंदोलन के बीच चल रहे घमासान में शनिवार को 11 और फिलिस्तीनियों के मारे जाने के बाद गाजा में मृतकों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है। शनिवार को संघर्ष का 13वां दिन था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि तड़के हुए हवाई हमलों में गाजा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में 11 फिलिस्तीनी मारे गए।
इजरायली सेना ने इजरायल पर हो रहे रॉकेट हमले रोकने के लिए शुरू किए गए अपने खूनी हवाई हमले के 11 दिनों बाद गुरुवार को जमीनी कार्रवाई गाजा तक सीमित की। यह अभियान मिस्र और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों से हुए संघर्ष विराम के विफल रहने के बाद शुरू किया गया। हमास ने चेतावनी दी है कि इजरायल को गाजा पर जमीनी हमला करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आठ जुलाई को इजरायल ने आपरेशन प्रोएक्टिव एज के नाम से अपना सफाया अभियान शुरू किया। संघर्ष में 318 फिलिस्तीनियों के मारे जाने के अलावा 2,260 घायल भी हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें