केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि बिहार में जितना रैक अनाज उठाव के लिए आया है उतना अनाज उठाव भी नहीं कर सकी है। पासवान ने पटना में पत्रकारों से कहा कि पिछले 11 तारीख के बाद बिहार में अनाज उठाव के लिए आए 26 रैक में राज्य सरकार 6़ 4 रैक अनाज का ही उठाव कर सकी है।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि बिहार सरकार को दो लाख चालीस हजार टन अनाज का उठाव करना था पर उसने एक लाख नौ हजार टन अनाज का ही उठाव किया। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार ने अनाज उठाव के लिए समुचित परिवहन की व्यवस्था तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि अनाज का समय पर उठाव नहीं होने के कारण उनके विभाग को रेल मंत्रालय को माल भाड़ा के रूप में अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में लाभार्थियों की पहचान और भंडारण की व्यवस्था किए बिना ही खाद्य सुरक्षा कानून को मार्च में लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कम दाम पर अधिक अनाज पाने की मंशा से इसे जल्दबाजी में लागू कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें