पलक राम कश्यप निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्य नामित
शिमला, , 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य सरकार ने सोलन जिला की कंडाघाट तहसील के अन्तर्गत डाकघर हिन्नर के करोग गांव के निवासी श्री पलक राम कश्यप को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के निदेशक मंडल का गैर सरकारी सदस्य नामित किया है। उन्हें सोलन जिला के सलोगड़ा निवासी श्री आनंद चौहान के स्थान पर नामित किया गया है। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है।
हिमाचल में स्थापित होगा राज्य आपदा कार्यवाही बल
शिमला, , 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में अपना राज्य आपदा कार्यवाही बल (एसडीआरएफ) स्थापित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित जवान भर्ती किए जाएंगे। आरम्भ में मंडी स्थित पंडोह की तीसरी पुलिस बटालियन की तीन कंपनियों के 300 जवानों को क्रियात्मक स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आपदा के समय में की जाने वाली कार्रवाई, रोकथाम, आपदा के खतरे को कम करने और न्यून समय में क्षमता विकास की जानकारी दी जाएगी। उन्हें किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने यह जानकारी आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक का आयोजन भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी के दृष्टिगत उठाए गए पग एवं समीक्षा के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में आपदा के समय त्वरित कार्यवाही करने के लिए लगभग 30-30 गृह रक्षकों के एक समर्पित दल को समुचित एवं नियमित प्रशिक्षण प्रदान कर तैनात किया जाएगा। इस दल की संख्या को आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा। आपदा के समय आवश्यक उपकरण तहसील स्तर तक उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मंडी जिले के थलौट में हुए हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के नदी तलों और भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों में खतरे वाले स्थानों पर दो भाषाओं में चेतावनी पट्टिकाएं स्थापित की जाएंगी ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नदी क्षेत्र अथवा ऐसे स्थानों में जाने से रोकने के लिए चेतावनी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र की सभी नदियों में वर्ष पर्यंत जल उपलब्ध रहता है और बर्फ पिघलने के कारण विशेषकर सायंकाल में नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि सभी खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी पट्ट स्थापित किए जाएं और यदि संभव हो तो ऐसे स्थानों पर कांटेदार तार लगाई जाए और एक पुलिस जवान वहां तैनात किया जाए। श्री वीरभद्र सिंह ने आधुनिक चेतावनी प्रणाली तथा जीपीआरएस तकनीक अपनाने पर बल दिया ताकि दुर्घटना अथवा आपदा की स्थिति में क्षेत्र विशेष के लोगों को एसएमएस के माध्यम से त्वरित जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने सचिवालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्थित तौर पर वाहन खड़े करने पर बल दिया ताकि आपदा अथवा आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनों और बचाव वाहनों को समुचित रास्ता मिल सके। उन्होंने सचिवालय के समीप पार्किंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में होने वाली दुर्घटना की स्थिति में गैर- हिमाचलियों और उनके आश्रितों को भी समुचित मुआवजा देने के लिए विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय आपदापूर्व योजना आवश्यक है ताकि समुचित कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि विस्तृत योजना एवं तैयारी से ही बचाव, राहत और पुनर्वास के लिए कम संसाधनों का समुचित उपयोग संभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष मॉनसून के दौरान राज्य में घटित आपदा में बड़े स्तर पर तबाही हुई थी और इस दौरान प्रदेश की आपदा कार्यवाही प्रणाली की सक्षमता का भी पता चला था। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि समुचित तैयारी, योजना और समन्वय के साथ हम किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति से बचाव, पुनर्वास और पुनर्निर्माण करने में सफल सिद्ध होंगे और प्रदेश में मानव जीवन तथा सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति के नुकसान को कम कर पाएंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरणों को निर्देश दिए कि आपदा के समय समयबद्ध, प्रभावी और समन्वय के साथ कार्यवाही सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में आवश्यक सेवाओं, आवश्यक वस्तुओं, दवाइयों, पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए और समय पर राहत शिविर एवं राहत सामग्री पहुंचाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मॉनसून तथा आने वाली सर्दियों के मौसम के दृष्टिगत समुचित आपदा तैयारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में स्थापित नियंत्रण कक्षों और नोडल अधिकारियेां के दूरभाष नम्बरों की जानकारी प्रिंट तथा इलैक्ट्रानिक प्रचार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसम की पूर्व जानकारी देने वाली प्रणाली पर नजर रखी जानी चाहिए और भारी वर्षा तथा बर्फबारी के दौरान नुकसान को कम करने के लिए मनुष्यों तथा पशुओं को सुरक्षित स्थल पर ले जाने की तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समय पर केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए जानो-माल के नुकसान की जानकारी प्रदेश सरकार को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सक्रियात्मक, तकनीक आधारित एवं समुदाय आधारित नीति के माध्यम से सुरक्षित तथा आपदा से निपटने में सक्षम हिमाचल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 13वें वित्तायोग के अन्तर्गत भारत सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा परियोजना और प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं ताकि आपदा के खतरे में कमी लाने और मौसम में हो रहे बदलावों के दृष्टिगत सभी की क्षमता विकसित की जा सके। उन्होंने जिला तथा उप-मंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष आरम्भ करने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी की संपूर्ण जानकारी रखी जानी चाहिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सह-अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि प्रदेश सरकार गत वर्ष भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के एवज में केन्द्र सरकार से मिलने वाली शेष राशि का इंतजार कर रही हैै। उन्होंने कहा प्रदेश के किन्नौर तथा सिरमौर जिलों में आपदा का सर्वाधिक खतरा है और आपदा के कारण प्रदेश की समुची सामाजिक-आर्थिक प्रक्रिया पर विपरीत असर पड़ता है। प्रदेश आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राणा ने आपदा से पूर्व तथा बाद में आधुनिक तकनीक एवं चेतावनी प्रणाली अपनाने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय स्तर पर जागरूकता सृजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने जागरूकता के लिए सूचना, संप्रेषण एवं तकनीक अपनाने पर बल दिया। प्रधान सचिव राजस्व श्री तरूण श्रीधर ने प्रदेश आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा राज्य सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए उठाए जा रहे पगों की विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी तथा श्री वी.सी. फारका, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
डी.डी. शर्मा ब्राहमण कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नामित
शिमला, , 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के गांव चिउणी के निवासी एवं सेवानिवृत सत्र न्यायाधीश श्री डी.डी. शर्मा को हिमाचल प्रदेश ब्राहमण कल्याण बोर्ड का गैर सरकारी सदस्य नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों की कमी व विकास की दर मे भी ठहराव की सम्भावना-उपायुक्त
शिमला, , 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों की कमी के साथ-साथ विकास की दर मे भी ठहराव आने की प्रबल सम्भावना है । उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एतिहासिक रिज मैदान पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में यह बात कही । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए भी जनसंख्या वृद्धि को रोकना अति अवश्यक है । समाज में उन्नति और प्रगति तभी सम्भव है जब हम जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण कर पाने में सफल होगें । उन्होने बताया कि रैली में शिमला नगर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि स्कूलों में आयोजित किए गए नारा लेखन व चित्र कला प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रत्र भी प्रदान किए गए । उन्होंने अक्षिता लोक मंच द्वारा प्रस्तुत लोक नाटक की भी प्रशंसा की जिसमें उन्होंन जनसंख्या नियंत्रण व बेटी के महत्व को विनोद पूर्ण रूप से प्रस्तुत किया । जिला लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत समुह गान की भी उन्होंने तारीफ की । बचत भवन में हुए समापन कार्य क्रम के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री युनूस ने बच्चों को विचारों के प्रसार के लिए उपायुक्त साधन बताया । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब यह एक अभियान का रूप लेगा जो कि आज की सबसे बडी मांग भी है । उन्होंने बच्चों को प्रशस्तिपत्र पत्र भी प्रदान किए । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 भुपेन्द्र गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री प्रभात कुमार ने भी जनसंख्या वृद्धि के निमैंत्रण के संबध में जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 स्वाति, सूद सभा के सहायक सचिव श्री सुभाष सूद, सेव लाईफ मिशन के अघ्यक्ष श्री पुनीत सूद के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ।
खलोगी और मौहल में बच्चों को दीं कानूनी जानकारियां
- जिला विधिक सेवाएं समिति ने किया जागरूकता शिविरों का आयोजन
कुल्लू, 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला विधिक सेवाएं समिति के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं समिति की ओर से जिले भर के शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा और सुमीत ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलोगी, अरूणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल और सत्या मोहन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल के विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दीं। खलोगी स्कूल में धर्मेंद्र शर्मा ने भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रेम चंद ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। अत: उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए। नशामुक्त युवा पीढ़ी ही एक मजबूत देश का निर्माण कर सकती है। अधिवक्ता सुमीत ठाकुर ने भी बच्चों को एनडीपीएस एक्ट और साईबर क्राइम की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने पौधारोपण भी किया। उधर, अरूणोदय स्कूल मौहल में भी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने मौलिक अधिकार व कर्तव्य के साथ-साथ रैगिंग विरोधी कानून, साईबर क्राइम्स, बाल विवाह विरोधी कानून, मुफ्त कानूनी सहायता और कई अन्य महत्वपूर्ण अधिनियमों के बारे में बताया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की। सुमीत ठाकुर ने मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान तथा एनडीपीएस एक्ट की जानकारी दी, जबकि प्रधानाचार्य तारा सिंह ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी हमेशा सजग रहना चाहिए। सत्या मोहन स्कूल मौहल में भी आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम में धर्मेंद्र शर्मा मौलिक अधिकार-कर्तव्य के अलावा साईबर क्राइम्स और महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न अधिनियमों से अवगत करवाया। सुमीत ठाकुर ने भी विभिन्न अधिनियमों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य लेखपाल ठाकुर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं समिति का आभार जताया।
हिन्दी-हिमाचली काव्य कोष्ठी का आयोजन 14 जुलाई को
धर्मशाला, 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । - प्रदेश में साहित्यक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा 14 जुलाई, 2014 को स्थानीय बचत भवन में भव्य हिन्दी-हिमाचली काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सदस्य कार्यकारी मंडल साहित्य अकादमी श्री प्रत्यूष गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई सोमवार को प्रात: 11 बजे ब्रजेश त्रिपाठी, उप-सचिव, साहित्य अकादमी के स्वागत भाषण के साथ प्रथम सत्र आरंभ होगा जिसमें के.के.तुड़, सुशील कुमार फुल्ल, ओम अवस्थी, राजीव त्रिर्गर्ती, सरोज परमार(हिन्दी), नवीन हलदूनवी, रामप्रसाद शर्मा, हरिकृष्ण मुरारी, कुशल कटोच, पवनेंद्र पवन, सतपाल धृतवंशी हिमाचली कविता पाठ करेंगे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रत्यूष गुलेरी सदस्य, कार्यकारी मंडल साहित्य अकादमी करेंगे जबकि दोपहर बाद 2 बजे आरंभ होने वाले दूसरे सत्र की अध्यक्षता परमानन्द शर्मा करेंगे। राममूर्ति वासुदेव, अदिति, पियूष गुलेरी, रेखा ढडवाल, सुरेश भारद्वाज ‘‘निराश’’, नवनीत शर्मा हिन्दी कविता पाठ करेंगे। जबकि केसी कंवर, युगल किशोर डोगरा, धनी राम सांख्यान, गौतम शर्मा व्यथित व रमेश चन्द मस्ताना हिमाचली कविता पाठ करेंगे। प्रत्यूष गुलेरी सदस्य कार्यकारी मंडल साहित्य अकादमी ने साहित्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह हिन्दी-हिमाचली काव्य गोष्ठी में पधार कर अपनी सहभागिता निभाएं।
14 जुलाई को बिजली बंद
धर्मशाला, 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-2, धर्मशाला जफर इकबाल खान ने बताया कि 11 केवी बगली फीडर के अंतर्गत विद्युत लाईनों के उचित रखरखाव व मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव पुराना मटौर, अनसोली, बगली, इच्छी, चैतडू, सराह, सकोह, बनवाला, मस्तपुर इत्यादि व इसके साथ लगते आस-पास के गांवों में 14 जुलाई, 2014 को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
मोदी सरकार द्वारा पेश किऐ गये पहले बजट को निराशाजनक एवं दिशाहिन बताया
धर्मशाला, 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने मोदी सरकार द्वारा पेश किऐ गये पहले बजट को निराशाजनक एवं दिशाहिन बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें में देश की आम और गरीब जनता को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है तथा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को अच्छे दिनों के सपने दिखाये थे परन्तु लोगों के अच्छे दिनों की उम्मीद पर मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किये बजट ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनावों के दौरान बावा राम देव जो भारतीय जनता पार्टी के सलाहकार और समनव्यक थे और लोगों के सामने बड़ी-बड़ी बाते कर मादी नाम का जाप करते रहते थे कि मोदी प्रधानमंत्री बनते ही देश कायापल्ट करेगें परन्तु उनके अनुसार इस बजट में ऐसा कुछ नही किया गया। प्रदेश कांगे्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे जिसमें सत्ता में आते ही मंहगाई को कम करना, भ्रष्टाचार का खात्मा करना, काला धन वापस लाना, देश की सभी नदीयों को आपस में जोडऩा, इन्कमटैक्स के दायरे को बढाना, टोल टैक्स बैरियर को खत्म करना इत्यादी बड़े-बड़े दावे किये थे। उन्होंने कहा कि इस बजट से मंहगाई का कम होना तो दूर की बात है मगर और अधिक तेजी से बढेगी और इस बजट में देश के हर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। संजय सिंह चैहान ने कहा कि इस बजट में एनडीए सरकार ने सिर्फ पिछली यूपीए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं जैसे मनरेगा, एफ.डी.आई, महिला कल्याण निर्मल भारत कार्यक्रम व शिक्षा के क्षेत्र मे चलाऐ जा रहें कार्यकम्रों को ही विस्तार दिया है और अपनी कोई भी योजना लाने में विफल रहें है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि हिमाचल के सदन्र्भ में इस बजट में कुछ भी विशेष नही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल में चुनावी जनसभाओं के दौरान ये कहते रहें वे हिमाचल की भगौलिक परिस्थियों से भलीभांती परिचित है और हिमाचल उनके घर जैसा है तथा हिमाचल की वजह से ही उनकी राजनीति है और उन्हें हिमाचल के विकास के प्रति गहरा लगाव है साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे जिसमें बागवानी क्षेत्र से जूड़े लोगो से बहुत बड़ी राहत प्रदान करने की बात, पहाड़ी राज्यों को उद्योगिक पैकज देने की बात, प्रदेश में रेलवे का विस्तार करना आदी मगर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश के प्रति यह लगाव कहां गया की आज उन्हे अपने बजट में हिमाचल प्रदेश की याद तक भी नही आई और प्रदेश की जनता ने बजट से जो आशाए थी उन पर पानी फिर गया है।
13 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
हमीरपुर,11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि प्रबन्धक वन कॉर्पोरेशन द्वारा उपायुक्त आवास के साथ खतरा बने हुए कुछ पेड़ चिन्हित किये हैं जिन्हें 13 जुलाई को काटना सुनिश्चित किया है। विद्युत विभाग को मुख्य 11 के0वी0 लाइनें जिनमें हीरानगर, माइक्रोवेव व रंगस $फीडर इन पेड़ों के बहुत समीप है, इसलिये किसी दुर्घटना से बचने के लिये 13 जुलाई को विद्युत आपूर्ति 9:30 से 5 बजे तक बंद की जाएगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति बंद होने से हीरानगर, केन्द्रीय विद्यालय, डंागक्आली, झनियारा, छल उपरला, छल बूहला, इनकम टैक्स, सलासी , झनियारी, पक्का भरो, मटाणी, दडूही, गोपालनगर, अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, कृष्णानगर, इन्दिरा कलौनी आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
बर्षा से 1.60 लाख रूपये की क्षति
हमीरपुर,11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा के कारण एक पक्का और एक कच्चे घर को नुकसान पहुंचने से 50-50 हजार रूपये तथा दो गौशालाओं को आंशिक नुकसान पहुंचने से 60 हजार रूपये की क्षति पहुंची । यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने दी।
14 जुलाई को बिजली बंद होगी
हमीरपुर,11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू के तहत 11 के0वी0 उच्च वोल्टेज लाईन मट्टनसिद्ध से लम्बलू फीडर की मुरम्मत व अन्य आवश्यक रख-रखाब कार्य के कारण विद्युत उप-मण्डल के अन्तर्गत अनुभाग लम्बलू व वोहणी में पडऩे वाले सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 14 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू ईं0 सुभाष चंद सोनी ने दी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जिला स्तरीय युवा/महिला मण्डल पुरस्कार हेतू आवेदन-पत्र आमन्त्रित
- आवेदन फार्म नेहरु युवा केन्द्र, हमीरपुर से प्राप्त करें
हमीरपुर,11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । नेहरु युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एव्ंा खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्धारा युवाओं को राष्टर््ीय सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे हेतू एव्ंा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की पुरस्कार योजनाओं का कार्यन्वयन की हैं। योजना के तहत इस वर्ष नेहरु युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एव्ंा खेल मन्त्रालय ऐसे युवा/महिला मण्डल को जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार देने जा रहा है जिन्होने अपने गॉव में, सामाजिक क्ष्ेात्र में स्वास्थ्य परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यवासायिक प्रषिक्षण, शि क्षा को बढ़ावा देना , महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व सहासिक कार्यक्रम गॉंव में परिसम्पति का निर्माण किसर हो, युवा/युवतियों को स्वारोजग़ार उपलब्ध करवाना, भारत सरकार द्वारा घोषित महत्वपूर्ण दिवसों का आयोजन किया हो, सामाजिक बुराईयंों व समस्यों को खत्म करने में भूमिा निभाग है, गॉव-गॉव में स्वाच्छता अभियान चलाया हो व सामाजिक कल्याण हेतू अन्य कार्य किये हैं को पुरस्कार दिये जायेगें । यह जानकारी नेहरू युवा समन्वयक डॉ शांतनु शाह ने दी। उन्होंने जिला के समस्त युवा/महिला मण्डलों से आग्रह किया है कि वे पुरस्कार हेतू आवेदन कार्यालय जिला युवा समन्वयक, नेहरु युवा केन्द्र, वचत भवन हमीरपुर को 31 जुलाई,2014 तक कर सकते है । उन्होंने आवेदन कर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने मण्डल द्वारा आयोजित गतिबिधियों की पूर्ण रिपोर्ट, प्रैस कटिंग, फोटोग्राफ सहित दिनांक 31 जुलाई, 2014 तक जिला नेहरू युवा को स्ंवय/डाक द्वारा भेज सकते हैंं । उन्होंने कहा है कि आयोजित कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र जो सम्बन्धित विभागों द्वारा दिये गये हो की छाया प्रतियॉं भी साथ लगायें । युवा/महिला मण्डल द्धारा आयोजित कार्यक्रमों की कार्य अवधि 01/04/2013 से 31/03/2014 है । इस अवधि में किये गये कार्यो का ही मूल्यांकन किया जायेगा जिनके आधार पर पुरस्कार चयन किया जायेगा । उन्होंने कहा है कि पुरस्कार हेतू आवेदन करने के लिए युवा/महिला मण्डल आवेदन फार्म नेहरु युवा केन्द्र, हमीरपुर से किसी भी कार्य दिवस पर कर सकते है । उन्होंने बताया कि योजना के अन्र्तगत जिला, राज्य व राष्ट्ीय स्तर पर पुरस्कार हेतू धनराशी इस प्रकार से दी जाएगी। जिला स्तर पर युवा कल्व पुरस्कार योजना के अन्र्तगत रुपये 25,000/- प्रशंसा -पत्र, राज्य स्तर पर 1,00,000/- व प्रशंसा पत्र तथा राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार है जिनमें प्रथम स्थान पान बाले युवा/महिला मण्डल को 5,00,000 ़िद्वतीय स्थान पाने बाले को 3,00,000/- व तृतीय स्थान पाने बाले युवा/महिला मण्डल को 2,00,000/- रुपये व प्रशंसा पत्र दिये जायेगें । उन्होंने बताया कि पुरस्कार चयन करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक चयन समिति गठित की जायेगी जो समस्त प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी व जिस युवा/महिला मण्उल का सामाजिक क्षेत्र में कार्य श्रेष्ठ व सहरानीय पाए जांएगे उसका चयन जिला स्तर पुरस्कार के लिए किया जायेगा । जो युवा/महिला मण्डल जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसी का प्रस्ताव मूल रुप से राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतू मण्डल कार्यालय शिमला को प्रेषित किया जायेगा तथा राज्य स्तर पर जो युवा/महिला मण्डल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसी का प्रस्ताव राष्ट्ीय स्तर के पुरस्कारों के लिए नेहरु युवा केन्द्र संगठन कार्यालय दिल्ली को भेजा जायेगा ।
13 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
हमीरपुर,11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 -1, ई. मोती लाल बैंस ने जानकारी दी कि बिजली की लाईन की मुरम्मत के कारण 13 जुलाई को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति बंद होने से रंगस फीडर के तहत और झनियारी सैक्सन के अन्तर्गत समस्त गांवों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
स्मारिका हेतू लेख/आलेख/कविता/कहानी 20 तक भेजें
हमीरपुर,11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । उप-निदेशक, शिक्षा उच्चतर, सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त राजकीय उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के मुख्यिों को सूचित किया है कि उच्च शिक्षा निदेशालय शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसके लिये इच्छुक कर्मचारियों/ अध्यापकों से स्मारिका के लिये शिक्षावर्धक लेख/आलेख/कविता/कहानी जो कम से कम एक पृष्ठ 20 जुलाई तक उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला को भेजना सुनिश्चित करें।
हरोली में मंसूरी शैली में बने रैन शैल्टर का लोकापर्ण
- जारी रहेगी हरोली को खूबसूरत व आदर्श क्षेत्र बनाने की मुहिम, : मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली में 15 लाख की लागत से मंसूरी शैली में निर्मित रैन शैल्टर का लोाकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरोली को खूबसूरत बनाने की जो मुहिम चलाई गई है, उस कड़ी में रिकार्ड समय में इस रैन शैल्टर का निर्माण किया गया है। समूचे हरोली हलके में पहले चरण में रैन शैल्टरों के निर्माण पर 1 करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं। भदसाली में रैन शैल्टर जनता को समर्पित किया जा चुका है। बाथू व बाथड़ी के रैन शैल्टर इसी महीने तैयार हो जायेंगे। सिंगा के रैन शैल्टर के लिए टैंडर कर दिए गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली इस हलके का दिल है और हरोली मुयालय को पिछले डेढ़ साल में अनेकों तोहफे मिले हैं। सबसे बड़ा तोहफा एसडीएम कार्यालय का है। हरोली में 14 करोड़ की लागत से सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। सात करोड़ रूपए की लागत से सिविल हस्पताल बन रहा है। पांच करोड़ रूपए मार्डन रूरल हैल्थ यूनिट पर खर्च होने हैं जिनमें पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हो गई है। जल्द ही इसके लिए टैंडर होने जा रहे हैं। पैंशनों के लिए लोगों को ऊना न जाना पड़े, इसलिए हरोली में तहसील कल्याण कार्यालय खोला गया है।
हरोली में दिल्ली की तर्ज पर बनेगें शौचालय
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली में दिल्ली की तर्ज पर सुविधा केन्द्र बनाये जायेंगे जहां वाश रूम व शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके रखरखाव व सफाई व्यवसथा चाक चौबंद रखने का काम किसी एजेंसी को सौंपा जायेगा। इससे यहां यात्रियों व हरोली मुयालय में आने वाले लोगों को भी सुविधा हासिल होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि साढ़े तीन साल में हरोली हलके की तस्वीर बदल दी जायेगी और विकास की एक ऐसी गाथा लिखी जायेगी कि यह हलका राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो लायेगा।
भाजपा निराश व हताश लोगों का टोला
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली हलके में भाजपा हताश व निराश लोगों का टोला है और ऐसे हारे व नकारे हुए लोगों की बातों का जवाब देना वह जरूरी नहीं समझते। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ हरोली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं जिन्होंने उन्हें लगातार तीसरी बार चुन कर विधानसभा में भेजा है और इन लोकसभा चुनावों में भी यहां से कांग्रेस को बढ़त देकर भाजपा को जमीन सुंघाई है। इस अवसर पर हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यख रणजीत राणा, पूर्व अध्यक्ष चौ. बलबीर सिंह, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुरेखा राणा, जिला परिषद सदस्य दर्शना देवी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुभद्रा देवी, कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, छेत्रां के प्रधान फकीर चंद, हरोली के पूर्व प्रधान किशन सिंह, सैनिक बोर्ड के सदस्य कै. शक्ति चंद, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके शर्मा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एक्सियन जीएस राणा,, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर सहित अनेक गाणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रशासन जनता के द्वार 17 को दौलतपुर में
ऊना, 11 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे दौलतपुर चौक विश्राम गृह में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौके पर ही जनता की समस्याओं व शिकायतों का निवारण करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें