हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 जुलाई)

मसीआई ने की प्रदेश के दोनों राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में 100-100 एमबीबीएस सीटों की अनुशंसा

virbhadra singh
शिमला, 12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां कहा कि मेडिकल कांउसिल ऑफ इण्डिया (एमसीआई) ने प्रदेश के दोनों राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की 100-100 सीटों को यथावत रखने की अनुशंसा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला और डा. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में एमबीबीएस की प्रत्येक में 100 सीटों की यथावत बहाली का मामला प्रभावी तरीके से भारत सरकार के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मेडिकल कांउसिल ऑफ इण्डिया को आश्वस्त किया है कि यदि इन संस्थानों में किसी प्रकार की कमी को सुझाया तो उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप मेडिकल कांउसिल ऑफ इण्डिया ने सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए दोनों राजकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीटें यथावत रखने की अनुशंसा की है, जिसके परिणामस्वरूप दोनों मेडिकल कालेज 100-100 विद्यार्थियों को प्रवेश दे पाएंगे।
                
वन निगम कर्मियों को 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता 

शिमला, 12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अध्यक्षता में गत दिवस यहां आयोजित वन विकास निगम के निदेशक मण्डल की बैठक में निगम के कर्मचारियों को प्रथम जुलाई 2013 से 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार, कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते की मौजूदा दर 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत की गई है। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए मंहगाई भत्ते पर 29 लाख रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त धन व्यय होगा तथा प्रथम जुलाई, 2013 से 30 जून, 2014 तक देय इसके एरियर पर 3.44 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम में कार्यरत विभिन्न श्रेणियों के दिहाड़ीदारों की दैनिक दरों में भी वृद्धि की गई है, जो प्रथम अप्रैल, 2014 से लागू होंगी।  राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानियां ने निगम कर्मियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी का आभार व्यक्त किया है।प्रधान सचिव वन श्री तरूण श्रीधर, विशेष सचिव वित्त श्री के.आर. भारती, निदेशक मण्डल के सदस्य सर्वश्री सतीश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, संजू राम ठाकुर एवं अनंगपाल सिंह, प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री के.आर.गुप्ता, प्रबंध निदेशक वन विकास निगम श्री जे.एस. वालिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वास्तविक भू मालिकों को ही मिले मुआवजा

शिमला, 12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने उपायुक्त सिरमौर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि रेणुका बांध परियोजना के लिए जिन व्यक्तियों की जमीन अधिग्रहण की गई है, उसका मुआवजा उन्हीं व्यक्तियों को मिले, जिनकी भूमि अधिगृहित की जा रही है। सरकार ने यह निर्देश दिए हैं कि भूमि का मुआवजा जरनल पावर आफ अटार्नी/स्पैशल पावर आफ अटार्नी धारक व्यक्तियों को नहीं दिया जाए।उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि लोगों में यह भ्रंाति फैलाई गई है कि रेणुका बांध परियोजना के लिए जिन व्यक्तियों की भूमि अधिगृहित की गई है, उनको भूमि का मुआवजा न देकर यह मुआवजा जरनल पावर आफ अटार्नी/स्पैशल पावर आफ अटार्नी धारक व्यक्तियों को दिया जाएगा।
    
श्रीराम अस्पताल और हेल्पेज इंडिया लगाएंगे प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर।
  • पहले चरण में शिमला और सोलन में जांचा जाएगा फ्री में स्वास्थ्य।

शिमला, 12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   वृद्वों के कल्याण से जुड़ी गैर सरकारी संस्था हेल्पेज इंडिया और श्रीराम अस्तपाल न्यू शिमला के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के घर द्वारा पर जाकर उनके फ्री टेस्ट और निशुल्क दवाईया वितरित की जाने की योजना है। श्रीराम अस्पताल न्यू शिमला के सीईओ अंकुर चौहान और हेल्पेज के राज्यध्यक्ष डा.राजेश कुमार ने यह बात श्रीराम अस्पताल के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होनें बताया कि  प्रदेश के ग्रामीण स्थानों जहां से लोगों को स्वास्थ्य जांच हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,उन्हें घर द्वारा पर ही ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट और लैब टेस्ट के  साथ ही अन्य आवश्यक दवाईया भी मुफत में मुहैया करवाए जाने की योजना है। अस्पताल के अध्यक्ष अंकुर चौहान ने बताया आज अस्पताल के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है,उन्होनेंबताया कि 30 जून 2004 को स्वगीर्य हरदयाल चौहान द्वारा लोगों कीसेवा के भाव से इस अस्पताल की स्थापना की गई थी और अस्पताल में इससमय अधिकांश टेस्टों के साथ ही करीब 30 मरीजों के बिस्तर कीव्यवस्था है।साथ ही सभी प्रकार की सर्जरियां और गाईनी के टेस्टयहां अन्य अस्पतालों की तुलना में  रियायती दामों पर किए जा रहेहैं। चौहान ने बताया कि अस्पताल इस समय फोर्टिस अस्पताल चंडीगढक़े सहयोग से  ाी काम कर रहा है। 

ऊना के सक्षम शर्मा ने जेईई मेनस में हिमाचल प्रदेश में पाया 9वां स्थान
  • - आईआईटी में भी हुआ सक्षम शर्मा का चयन

ऊना,12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   ऊना के सक्षम शर्मा ने जेईई मेनस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश में 9वां स्थान हासिल कर न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि जिला ऊना का नाम भी प्रदेश भर में चमकाया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रवक्ता पवन शर्मा व टीजीटी अध्यापिका राज शर्मा के बेटे सक्षम शर्मा ने कड़ी मेहनत व लगन से की गई पढ़ाई के चलते जहां जेईई मेनस की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है वहीं उसने जेईई की एडवांस परीक्षा में भी अव्वल स्थान हासिल करके आईआईटी में दाखिला पाया है। डीएवी सेन्टनरी पब्लिक स्कूल ऊना से यक्षम शर्मा ने दस जमा दो की परीक्षा पास की। सक्षम शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए जहां अपने शिक्षक वर्ग को कड़ी मेहनत करवाने का श्रेय दिया है वहीं उन्होंने अपने माता पिता द्वारा हर तहर से दिए गए सहयोग और प्ररेणा को इसके लिए जि मेदार बताया है। सक्षम शर्मा ने कहा है कि वह इंजीनियर बनकर  अपने राष्ट्र की सेवा करना चाहता है।

देश के सार्वजनिक क्षेत्र में एफडीआई (विदेशी निवेश) जहर का काम करेगी

ऊना,12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   देश के सार्वजनिक क्षेत्र में एफडीआई (विदेशी निवेश) जहर का काम करेगी। यह बात राष्ट्रीय कार्रकारिणी इंटक के सदस्य व हिमाचल प्रदेश के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि जब देश आजाद हुआ तो भारत में विकास शुन्य था। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश को गरीबी से निकालने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र को पहल दी। लाखों लोगों को रोजगार देकर लोगों के रहने सहने का जीवन स्तर बढ़ाया। पंचवर्षिय योजनाएं बनाईं गई। 243 के लगभग केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कारखाने लगाए गए जिनमें लोहा, स्टील, रेलवे, बिजली, टैस्टायल, शूगर, सीमेंट, विद्युत का सामान बनाने वाले कारखाने इत्यादि अनेकों कारखाने लगाए गए। इसके अलावा राज्य सरकारों को भी अलग अलग तरह के अपने प्रदेशों मे सरकारी कारखाने लगाए और बेरोजगारी को दूर किया। और इन उद्योगों को जवाहर लाल नेहरू ने यह कहा कि यह सरकारी उद्योग आधुनिक भारत के मंदिर हैं। उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने भी अपने पिता के पद़्चिन्हों पर चलते हुए सार्वजनिक क्षेत्र को बढ़ावा देने व उसकी रक्षा करने की नीति को अपनाया। तथा बैंक व अन्य क्षेत्रों में भी कई उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया। पिछले 2 वर्षों में अमरीका सहित कई अन्य देशों की अर्थव्यवस्थ डामा डोल हो गई थी तो केवल भारत में इन उद्योगों के सहारे टिकी रही। जगतराम ने कहा है कि एनडीए सरकार बताए कि जब देश आजाद हुआ तो फिक्की  एसोचैम और सीआई सीआई उद्योगपतियों के संगठन कहां थे। और जल , जंगल और जमीन समूची दौलत राष्ट्र तथा भारतमाता की धरोहर है। जो सरकारी कारखानों में 49 प्रतिशत उद्देश्यों के निवेश का प्रबन्धन करने का , तथा 50 हजार करोड़ के शेयर विदेशियों को बेचना यह कहां की देश भक्ति है। जगतराम ने आगे कहा कि नेहरू गांधी की सार्वजनिक क्षेत्र की बेहतर नीति को कांगे्रस भी लोगों को समझाने में असफल रही। क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र को लाभ हानि रहित बनाकर लोंगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का बायदा किया था। और कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए यह पूरा नहीं हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र को बदनाम करने के लिए भ्रष्ट अफसरशाही, भ्रष्ट राजनीति और भ्रष्ट ट्रेड युनियनों के लोग भी जि मवार हैं। जोकि मजदूरों की एकतरफा आवाज उठाकर उनको उद्योग के प्रति जि मेदारी को नहीं बताते। अभी भी कई लोग सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते हैं। और एनडीए की एफडीआई जैसी गलत नीतियों का समर्थन करते हैं। अगर उनको सार्वजनिक क्षेत्र पसंद नहीं तो नौकरी से बाहर आकर एनडीए का प्रचार करें। जगतराम ने कहा कि राष्ट्रीय इंटक के प्रधान डा. जी संजीवा रेडड़ी हमेशा प्रेरणा देते हैं कि मजदूर हित, राष्ट्र हित और उद्योग हित को भी ध्यान होना चाहिए। जब राष्ट्रीय स पत्तियों को विदेशियों को बेचा जाए तो मजदूर और जनता कैसे चुप बैठेगी। मोदी की कड़वी दवाई से लोग तो बच जाएंगे अपितु सरकारी उद्योगों में जो एफडीआई का जहर दिया जा रहा है इससे भारत कभी नहीं बचेगा।

बुजुर्गों के लिए 50 मुफ्त मैडिकल कैंप, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से 16 जुलाई से आरंभ होंगे कैंप
  • बीपी, शुगर, एचबी, लिपिड प्रोफाइल, हृदय जांच व अन्य टैस्ट होंगे

कुल्लू ,12 जुलाई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा व उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने विशेष पहल की है। सोसाइटी ने जिले भर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 निशुल्क मेडिकल चैकअप शिविर आयोजन करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में जिला के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 16 से 31 जुलाई तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, 18 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन, 21 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा, 23 को जगतसुख, 25 को प्राथमिक थाटीबीड़, 30 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी तथा 31 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रास सोसाइटी के माध्यम से जिला में 50 निशुल्क मेडिकल चैकअप शिविर आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है। इन शिविरों के दौरान रक्तचाप तथा अन्य बिमारियां जैसे शुगर, एचबी तथा लिपिड एवं हृदय रोग सम्बंधी लैब टैस्ट किए जाएंगे और आवश्यक दवाईयां रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के साथ आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा अधिकारी मरीजों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के समय लोगों को रैडक्रास सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सहायक आयुक्त ने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक लोगों से अपील की है कि उनके घरद्वार में किसे जाने वाले मेडिकल कैंप में भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्यक करवाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं: