हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 जुलाई)

नेशनल एम्बुलेंस सर्विस की जिला कार्यकारी परिषद की बैठक

शिमला, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि जिला शिमला में नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 108 के तहत 29 एम्बुलेंस के माध्यम से आपातकालीन सेवाऐं प्रदान की जा रही हैं। वह आज यहां नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 108 की जिला कार्यकारी परिषद की अध्यक्षता कर रहे थे ।  उपायुक्त ने एम्बुलेंस सेवा के प्रबन्धन जीवीके-इएमआरआई को निर्देश दिए की जिला के दूरदराज क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने में और दक्षता लाई जाए तथा मरीजों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाया जाए, ताकि उन्हें समयबद्व चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके । दिनेश मल्होत्रा ने जीवीके-इएमआरआई के प्रबन्धन को निर्देश दिए कि दूरदराज के क्षेत्रों के लिए अधिक एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएं ताकि लोगों को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सेवाऐं मुहया करवाई जा सकें । उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी आम लोगों तक पंहुचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे । उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 108 द्वारा अभी तक 68894 मामलों में सेवाऐं प्रदान की गई हैं । जिसमें 1758 पुलिस से सम्बन्धित, 317 आगजनी की घटना से सम्बन्धित, 66819 चिकित्सा सेवाओं से सम्बन्धित, 9381 मामले गर्भावस्था से सम्बन्धित, 2508 मामले दुर्घटनाओं से सम्बन्धित, 2820 मामले हृदय से सम्बन्धित रोगों के 3310 मामले सांस सम्बन्धित बीमारियों के, 2458 मामले भयसूचक घटनाओं के और 504 मामलों में ईएमटी द्वारा प्रसव के मामले शामिल हैं ।दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि जनवरी से मार्च, 2014 तक शिमला जिला में 4928 मामलों में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों द्वारा नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 108 सेवा प्राप्त करने के लिए टेलिफोन कॉल किए गए जबकि अप्रैल से जून, 2014 तक 6943 टेलिफोन कॉल किए गए हैं । इसमें जून माह में आपातकालीन चिकित्सा के 2273 मामले शामिल हैं ।    उपायुक्त ने कहा कि पिछले 6 माह के दौरान नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 108 सेवा को आपातकालीन सेवाओं के लिए प्राप्त टेलिफोन कॉल में 37 प्रतिशत मामले पेट से सम्बन्धितबीमारियों, 26 प्रतिशत मामले गर्भावस्था से सम्बन्धित, 7 प्रतिशत सांस और 6 प्रतिशत आरटीए के हैं दिनेश मल्होत्रा ने जीवीके-इएमआरई प्रबन्धन को शरद ऋतु के दौरान आपातकालीन ऐम्बुलेंस सेवा वाहनों के बेहतर प्रबन्धन के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिले और प्रशासन में और अधिक दक्षता लाई जा सके ।    बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला श्री यूनुस, जीवीके-इएमआरई प्रबन्धन के प्रतिनिधि और जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

शिमला बाल फिल्म महोत्सव सम्पन्न

शिमला, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला प्रशासन शिमला द्वारा बाल चित्र समिति, भारत के सहयोग से शिमला में आयोजित छ: दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव आज सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला, श्री यूनुस ने भी गेयटी थियेटर शिमला में विभिन्न बाल/बालिका आश्रमों व विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ फिल्म का अवलोकन किया ।यूनुस ने कहा कि शिमला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए फिल्मोत्सव के दौरान रिटिज़, शाही और गेयटी थियेटर में आठ फिल्में प्रदर्शित की गई ।  उन्होंने कहा कि फिल्में सिर्फ मनोंरंजन का साधन  नहीं होती हैं , बल्कि इनसे जीवन में ऊर्जा का संचार होता है और प्रेरणा भी मिलती है । फिल्मों के माध्यम से हमें जीवन के कई अनछुए पहलुओं को जानने और समझने का अवसर भी प्राप्त होता है, साथ ही कल्पनाशीलता भी बढती है । उन्होंने बाल चित्र समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्र  फिल्मों के संदेश को ग्रहण कर अपने भविष्य और व्यक्तित्व को और प्रखर बनाएंगें ।  इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, सहायक वितरण अधिकारी, बाल चित्र समिति भारत ने जिला शिमला में बाल फिल्म महोत्सव के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया ।

ग्राम पंचायत चायली में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शिमला, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  समाज के पिछडे वर्ग, ग्रामीण जनता, कमजोर वर्ग व महिलाओं के अतिरिक्त सभी नागरिकों को कानून के बारे में जागरूकता प्रदान करना ही कानूनी साक्षरता शिविर का प्रयोजन है । यह बात आज अध्यक्ष उपमंडलीय विधिक साक्षरता प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिमला श्रीमती ज्योत्सना एस. डढवाल ने ग्राम पंचायत चायली में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के दौरान अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने देश की एकता, अखंडता, संास्कृतिक विरासत को संजोये रखने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। धर्म, जाति, सम्प्रदायिकता व निजी स्वार्थो से उपर उठकर देश हित को प्राथमिकता दें ।  उन्होंने कहा कि आपसी घरेलू, दीवानी व फोैजदारी झगडो को आपसी बातचीत, मध्यस्तता से निपटाया जाना चाहिए । जिला सत्र न्यायालय द्वारा लोक अदालतों का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है ताकि अधिक से अधिक विवादों का निपटारा कर लोगों के समय व धन को बचाया जा सके जिससे न्यायालय का कीमती समय देश के विकास में खर्च हो।     इस अवसर पर प्रधान जिला बार एसोसियेशन एवं अधिवक्ता वीरेन्द्र शर्मा ने       मोटर वाहन एक्ट के बारे में  जानकारी देते हुए बताया कि वाहन खरीदने के बाद प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह वाहन चलाने से पूर्व ड्राईविंग लाईसैंस, गाडी का रजिस्ट्रेशन  सर्टिफिकेट, इंश्योरैंस को हमेशा अपने साथ रखें । मीरा ठाकुर, अधिवक्ता ने फौजदारी व दीवानी दावों के सम्बन्ध में की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे में बताया जबकि अंकुश ठाकुर अधिवक्ता ने महिलाओं के अधिकारों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि कानून समाज के प्रताडित प्रत्येक वर्ग को संरक्षण ही प्रदान नहीं करता अपितु उसके अधिकारों को भी दिलाता है।  इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत चायली श्री संजीव वर्मा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा उनके सहयोगियों का कानूनी जानकारी प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया । शिविर में स्थानीय लोगों के अतिरिक्त, युवक व महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया । 

मुख्यमंत्री से जिला परिषद प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

himachal news
शिमला, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां जिला परिषद शिमला के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से जिला परिषद कार्यालय को उपायुक्त कार्यालय शिमला में बनाए रखने का आग्रह किया, जब तक उनका अपना भवन निर्मित न हो जाए। उन्होंने पंजड़ी में जिला परिषद कार्यालय के निर्माण की भी मांग की।प्रतिनिधिमण्डल ने 13वें वित्त आयोग द्वारा जिला परिषद, पंचायत समिति तथा पंचायतों को प्रदान की जा रही ग्रांट-इन-एड की यथास्थिति बनाए रखने का भी आग्रह किया ताकि पंचायतों में विकास कार्य सुनिश्चित बनाए जा सकें।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

159 करोड़ से मनरेगा में कार्यन्वित होंगे विभिन्न कार्य - सुधीर

धर्मशाल , 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला में महात्मा गांधी ग्रामीण सुनिश्चित रोजगार योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास योजनाओं पर 159 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इस दौरान 2 लाख 34 हजार 739 जॉब कार्ड तैयार किए गए हैं एवं जून, 2014 तक 16758 घरों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। यह जानकारी देते हुये शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री ने बताया कि इस योजना के अन्र्तगत जिला में अब तक 16758 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को एक नई गति मिली है और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलने से उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई है। इस योजना के क्रियान्वित होने से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों, गलियों के पक्का करने, कूहलों के पक्का होने से इन क्षेत्रों के लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली कठिनाईयों से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि बरसात के मद्देनजर विभिन्न विभागों के माध्यम से सडक़ों की नालियों की मरम्मत एवं सफाई, पेयजल योजनाओं को सुचारू रखने हेतु पेयजल स्त्रोतों के रख-रखाव व पौधारोपण इत्यादि के कार्य भी इस योजना के अन्र्तगत किये जा रहे हैं। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे निर्वाह कर आवासहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध करवाने के लिये इन्दिरा आवास योजना के अन्र्तगत जिला में इस वर्ष 678.75 लाख रूपये की लागत से 905 घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त राजीव आवास योजना के अन्र्तगत शहरों को झुग्गी झोंपड़ी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला में 207 लाख रूपये की लागत से 276 आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस योजना के अन्र्तगत 229 लाख की लागत से 148 घरों का निर्माण किया गया। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार मातृ शक्ति बीमा योजना के अन्र्तगत गरीबी रेखा से नीचे निर्वाह कर रही समस्त महिलाओं को बीमा योजना के अधीन लाया गया है। इस योजना के अन्र्तगत 10 से 85 की उम्र की महिलाओं के किसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में उनके पति या पिता की मृत्यु होने की स्थिति में एक लाख की सहायता प्रदान की जा रही है। इस वित्त वर्ष में अब तक 2 लाख रूपये जबकि गत वित्त वर्ष में 17 लाख की सहायता प्रदान की गई थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सरकार द्वारा कार्यन्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
                   
लोक सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई जन-जन तक पहुंचायेगी सरकारी योजनायें

धर्मशाला 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला की नाट्य इकाई 21 जुलाई से 31 जुलाई तक गांव-गांव में जाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी फोक मीडिया के माध्यम से प्रदान करेंगी। यह जानकारी देते हुये जिला लोक सम्पर्क अधिकारी श्री मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती ने बताया कि इकाई 21 जुलाई को बडोह एवं समलोटी में, 22 जुलाई को सेराथाना व बलधर में व 23 जुलाई को नगरोटा बगवां के 53 मील व खोली में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को नाट्य दल जदरांगल व रमेहड़ में, 25 जुलाई को रक्कड़ सिद्वबाडी व मसरेहड़ में, 26 जुलाई को बगली व इच्छी में, 28 जुलाई को कांगडा व त्यारा में, 30 जुलाई को लदवाड़ा और भाली में, 31 जुलाई को द्रमण और प्रेई में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान नाट्य निरीक्षक श्रीमती नसीम बाला नाट्य दल का नेतृत्व करेंगीं।

विधानसभा अध्यक्ष 22 से 24 जुलाई तक पालमपुर में

धर्मशाला 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल अपने सरकारी प्रवास पर 21 जुलाई को सांय 7 बजे पालमपुर पहुंचेंगे। श्री बुटेल 22 से 24 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में लोगों की समस्यायें निपटायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 25 जुलाई को बाद दोपहर शिमला के लिये रवाना होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने भडोली में सुनीं जनसमस्यायें

himachal news
धर्मशाला 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश के वयोवृद्व स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पंडित सुशील रत्न ने आज भडोली में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं स्थानीय लोगों की समस्यायें सुनीं। इस मौके पर श्री सुशील रत्न ने अधिकारियों का आहवान किया कि अधिकारी जनता के सेवक बन कर कार्य करें तथा सरकार द्वारा जनता के कल्णार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव श्री राजेन्द्र राणा, पूर्व प्रधान एवं विकलांग बोर्ड के सदस्य श्री रमेश कुमार, उप प्रधान जखोटा पंचायत श्री सुशील कुमार, श्री विशम्भर दत्ता, श्री मेहर चंद, श्री प्रदीप कुमार, श्री शशि व सभी विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

योल फीडर में 21 जुलाई को बिजली बंद

धर्मशाला 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  योल फीडर में 21 जुलाई को विभिन्न मुरम्मत कार्यों व रख रखाव के चलते बिजली बंद रहेगी। इस दौरान यहां स्थापित ट्रांसफार्मर नम्बर तीन पर कार्य किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये अधिशासी अभियंता सिद्वपुर श्री शेर सिंह चौधरी ने बताया कि मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य नहीं किया जायेगा तथा इस कार्य पर लगभग 3 घंटे का समय लगेगा। 

दीपिका ने महिलाओं को दिखाई स्वाबलंबन की राहें  
  • लघु बचत से प्रतिमाह कमा रही हैं एक लाख 20 हजार
  • प्रदेश की अग्रणी लघु बचत अभिकर्ता के रूप में बनाई पहचान

himachal news
हमीरपुर, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    मेहनत और जज्बे की डगर ही बुलंदियों तक पहुंचाती है, छोटे से कस्बे में रहकर भी शहर के कारपोरेट हाउसिस में नौकरी की आमदनी से ज्यादा प्रतिमाह कमाया जा सकता है। कुछ इसी तरह की मिसाल जाहू की लघु बचत एजेंट दीपिका सोनी ने कायम की है।   लघु बचत एजेंट दीपिका सोनी प्रतिमाह 28 लाख रूपये की राशि विभिन्न खाताधारकों की जमा करवाकर एक लाख 20 हजार रूपये प्रतिमाह कमीशन अर्जित कर रही है  लघु बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा राशि जमा करवाने में दीपिका सोनी को प्रदेश के सबसे अग्रणी लघु बचत एजेंट के रूप में आंका गया है। इसके साथ ही जिला में अन्य बहुत सी महिला अभिकर्ता प्रतिमाह दस हजार से एक लाख तक की कमीशन लघु बचत योजनाओं के माध्यम से अर्जित कर रही हैं।  हमीरपुर जिला में लघु बचत योजनाएं महिलाओं के लिए स्वरोजगार का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरा है। उक्त महिलाएं लघु बचत के माध्यम से अर्जित धनराशि से न केवल स्वयं अच्छा जीवन यापन व्यतीत कर रही हैं अपितु अन्य महिलाओं के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। दीपिका सोनी का कहना है कि बहुतकनीकी संस्थान से डिप्लोमा करने के उपरांत प्राइवेट या सरकारी नौकरी करने की बजाय उन्होंने लघु बचत एजेंट के रूप में पंजीकरण करवाया गया तथा पहले महीने उसके माध्यम से मात्र 265 रूपये ही जमा हो सके लेकिन धीरे-धीरे महिलाओं से संपर्क कर लघु बचत योजनाओं के साथ लोगों को जोडऩे का कार्य किया गया, एक वर्ष के पश्चात दीपिका सोनी ने प्रतिमाह दस से बीस हजार तक की कमीशन प्राप्त होने लगी और गत वर्ष करीब अढ़ाई करोड़ से ज्यादा की राशि लघु बचत योजनाओं के माध्यम सेजमा करवाई गई, इस समय दीपिका सोनी ने लघु बचत योजनाओं के साथ तीन हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा गया है। दीपिका सोनी का कहना है कि लघु बचत योजनाओं में अपना पैसा जमा करवाने के लिए गरीब से गरीब व्यक्ति को भी प्रेरित किया गया है तथा पचास रूपये से लेकर एक लाख तक की राशि प्रतिमाह जमा करवाने वाले खाताधारक उनसे जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि लघु बचत योजना के तहत काम उनके पास काफी बढ़ गया है और इस के लिए अब उन्होंने खाताधारकों के हिसाब किताब रखने के लिए दो लोगों को रोजगार भी दिया गया है। दीपिका सोनी का कहना है कि महिलाओं के लिए लघु योजनाएं स्वरोजगार का बेहतर साधन बन सकती हैं तथा महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। गौरतलब है कि  हमीरपुर जिला में 1775 महिला अभिकर्ता लघु बचत योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रही हैं और हमीरपुर जिला लघु बचत योजनाओं में पूरे देश भर में अव्वल माना गया है। गत वर्ष लघु बचत योजनाओं के विभिन्न स्कीमों के तहत 141 करोड़ की राशि जमा करवाई गई है वहीं गत वित वर्ष में जिला हमीरपुर में पांच वर्षीय आवर्ती योजनाओं के अंतर्गत 73338 नए खाते खोले गए हैं जबकि विभिन्न लघु बचत योजनाओं के अंतर्गत कुल 115476 खाते खोले गए हैं, चालू वित्त वर्ष में जून माह तक 35 करोड़ से अधिक राशि जमा करवाई जा चुकी है जिसमें 11464 नए खाते पांच वर्षीय आवर्ती जमा योजना के अंतर्गत जिला में खोले गए हैं। लघु बचत के अंतर्गत हमीरपुर जिला का भारतवर्ष एवं प्रदेश भर में एक अग्रणी स्थान रहा है और पिछले कई वर्षों से लघु बचत के क्षेत्र में हमीरपुर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है और इसमें दीपिका सोनी जैसी महिला अभिकर्ताओं का अहम योगदान रहा है।

20 जुलाई को बिजली बंद रहेगी
   
हमीरपुर, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी है कि सव-स्टेशनों की पुरानी तारों की मुरम्मत कार्य करना आवश्यक है, जिसके कारण 20 जुलाई को 10 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के कारण पट्रोल पम्प, हमीर होटल तथा एच.आर.टी.सी  कार्यशाला के आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है7 

बारिश से 36.81 लाख की सडक़ें क्षतिग्रस्त
   
हमीरपुर, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा के कारण लोक निर्माण विभाग के हमीरपुर मण्डल की तीन और टौणी देवी मण्डल की एक  36.81 लाख रूपये की सडक़ें प्रभावित हुईं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने दी।  उन्होंने बताया कि हमीरपुर मण्डल की तीन सडक़ें क्रमश: झनियारी-नेरी -कमलाह 10:83 लाख रूपये, सासन-खगल 6:50 लाख रूपये, पसतल-बुगधार-मतरोह-बलडूहक 15.47 लाख रूपये  जबकि टौणी देवी मण्डल में टौणी देवी -ऊहल-कक्कड़-बजरोल- जंगलवैरी का सडक़ मार्ग पर 4 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।  उन्होंने बताया कि वर्षा उप-मण्डल बड़सर की तहसील डटवाल के गांव कन्नड़-बुल्ला में अंजना कुमारी की गौशाला को 30 हजार रूपये की क्षति पहुंची।

अपराध समाचार

ऊना, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    ऊना जिला के थाना हरोली के अन्तर्गत बीती रात मु0आ0 षक्ति नन्दन अन्वेशाधिकारी थाना हरोली मय मुलाजमान के गष्त पर टाहलीवाल चौंक में मौजूद था तो मखन सिंह सपुत्र श्री भुला सिंह निवासी गोन्दपुर जयचन्द तह0 हरोली जिला ऊना से 3140/-रू0 के करंसी नोट व पर्ची दड़ा सट्टा बरामद हुई। जो इस सन्दर्भ में मखन सिंह उपरोक्त के विरूद्व अभियोग अधीन धारा 13ए0-3-67 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। अन्वेशण जारी है। थाना सदर ऊना के अन्तर्गत राजकुमार सपुत्र ईशर दास निवासी मकान न0 12680 गली न0 5 थाना डिवीजन न0 6 लुधियाना पंजाब हाल सेवादार शिव मन्दिर पीरनिगाह ने शिकायत दर्ज करवाई कि  दिंनाक 17.07.14 को समय करीब 11.00 बजे रात को कुछ लोग मोटर साईकिल सवार आये और मोटर साईकिल को मन्दिर के आगे खडा कर दिया जिसे मोटर साईकिल वहां पर खडा न करने के लिए कहा तो जगदेव वग्गा निवासी पीरनिगाह व जगदेव की लडकी व बहु सभी निवासी पीरनिगाह इसका रास्ता रोक कर लडाई झगडा व मारपीट करने लग पडे । जो इस सन्दर्भ में राजकुमार उपरोक्त की शिकायत पर जगदेव वग्गा, जगदेव की लडकी व वहू के विरूद्व अभियोग अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण जारी है।

भाजपा के नेता अपना कद देख कर ब्यानबाजी करें

himachal news
ऊना, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    भाजपा के नेता अपना कद देख कर ब्यानबाजी करें। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठे आंकड़े पेश कर जनता का गुमराह करते है। अब प्रदेश की जनता भति-भांति समझ चुकी है कि प्रदेश में मात्र कांग्रेस की ही सरकार विकास करवा सकती है। डोगरा ने कहा कि हिमालच प्रदेश में हो रहा रेल विकास व प्रदेश की प्रगति कांग्रेस सरकार के अथक प्रयासों की देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखबिंद्र सुक्खु पर टीका-टिप्पणी करने से पहले अपने गिरेबान में झांके व अपना कद पहचानें। उन्होंने कहा कि आए दिन कभी मु यमंत्री व कभी मंत्रियों पर छीटांकशी करना बंद करें तथा प्रदेश में हो रहे सामुचित विकास को पचाने का मादा रखें। जिला ऊना में पिछले डेढ़ वर्ष में करोड़ो रूपए के विकास कार्य करवाए जा चुके है जो भाजपा के गले नही उतर रहे है। डोगरा ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में यूपीए सरकार की जो जनहित नीतियां थी उनके कारण प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ व अंब-तलवाड़ा रेल लाईन का कार्य जोरो पर चल रहा है, यह भी यूपीए की देन है। प्रदेश अध्यक्ष ने बिल्कुल सही कहा कि प्रदेश के सांसद इस बजट में कुछ खास करवाने में निक मे साबित हुए है। डोगरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने से सडक़, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में ट्रिप्पल आईटी, केंद्रीय विद्यालय, एफसीआई का गोदाम, इंडियन ऑयल का डिप्पू ये सभी हिमालच प्रदेश सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावों के दिनों में किए अपने सभी वायदे पूरे किए है।

हिम गौरव आई टी आई में क्तिटर वैल्डर व पलम्वर में दाखिला जारी - सींटे सीमित
  • कम्पयूटर में लडकियों के लिए २० सींटें सुरक्षित

ऊना, 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राक्तट ट्रैनिंग के अन्र्तगत हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ  में क्तिटर , वैल्डर व पलम्वर ट्रैड के दाखिले किए जा रहें हैं यह जानकारी हिम गौरव के प्रधानाचार्य के.एल. शर्मा ने वताया कि क्तिटर ट्रैड में ५, वैल्डर में १० व पलम्वर ट्रैड में १२ सीटे खाली है तथा कम्पयूटर ट्रैड में २० सीटें लडकियों के लिए सुरक्षित है जो कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भरी जाएगीं । उन्होने वताया कि यह सभी आई टी आई कोर्स  हृष्टङ्कञ्ज के  हैं जिनकी परीक्षा राजकीय आई टी आई ऊना में होगी तथा परीक्षा पास करने के उपरान्त भारत सरकार का जो  हृष्टङ्कञ्ज का  प्रमाण पत्र होगा वह सरकारी नौकरी के लिए पूरे भारत वर्ष में मान्य होगा साथ  ही हिम गौरव में आई टी आई कोर्स करने वाले को हिमाचल सरेार की तरक्त से एक हजार रूपया कौशल विकास भत्ता दिया जाएगा। यदि उसके परिवार की आय दो लाख रूपए से कम हो और वह किसी भी जाति से सम्वन्ध रखता हो । इसके ईलावा हिम गौरव के हर ट्रैनी की पलैसमैंट हिम गौरव संस्थान द्वारा करवाई जाती है तथा २४ जुलाई को मल्टीनैशनल कम्पनी सैमसंग इलैक्ट्रोनिक्स इण्डिया दो सौ आई टी आई धारकों को नौकरी की ऑक्तर देने ऊना आ रही है तथा इससे पूर्व हिम गौरव के ट्रैनियों का चयन टाटा मोटर्ज , मारूती सजूकी , जिल्ट इण्डिया में हो गया हैं। जो कि जुलाई अगस्त में अपनी आई टी आई परीक्षा देकर उक्त क म्पनियों में अपनी नौकरी ज्वाईन करेगें।  

गरीबों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाएं अधिकारी: रामलाल

himachal news
कुल्लू 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने अधिकारियों से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया है। शनिवार को यहां बचत भवन में जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रामलाल ठाकुर ने उक्त शब्द कहे। उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम का मुख्य ध्येय सरकार की जनहित की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहंचाना है, ताकि वे विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकें। अध्यक्ष ने जिला में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में मनरेगा के तहत विभिन्न विकास कार्यों पर 27.88 करोड़ रूपये खर्च किए गए तथा करीब 21 लाख 25 हजार कार्यदिवस अर्जित किए गए। रामलाल ने बताया कि गत वित वर्ष में इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत जिला में 422 मकान बनाए गए, जिनके लिए पात्र व्यक्तियों को 75-75 हजार की धनराशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन बढ़ाकर 1000 रूपये कर दी गई है। रामलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज का दर्जा दिया है, ताकि जनता से किए गए सभी वायदों को पूरा किया जा सके। इसमें सामाजिक क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में गरीब से गरीब लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए अनेक प्रयास किए हैं। इससे सामाजिक क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हुई है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जिला के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि खंड विकास अधिकारियों, अन्य अधिकारियों व बैंक अधिकारियों में समन्वय स्थापित करके बैंकों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अधिक से अधिक जोर देना चाहिए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन पात्र व्यक्तियों को विभाग बैंक ऋण के लिए चयनित करता है, वे स्वयं बैंक में जाकर उन लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने में सहायता करें। अध्यक्ष ने अधिकारियों को वित्तीय लक्ष्यों के साथ-साथ भौतिक लक्ष्य हासिल करने पर बल देने के लिए कहा, ताकि योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वे पौधारोपण कार्यक््रम में जन सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष एवं विधायक कर्ण सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं के लिए उपलब्ध धनराशि का सदुपयोग करके विकास कार्यों को गति प्रदान करके वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य हासिल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में अध्यक्ष एवं अन्य गैर सरकारी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने मुख्य अतिथि को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों व मार्गदर्शन से सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में कुल्लू के विधायक महेश्वर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, अन्य गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया। 

दलाश में प्रशासन जनता के द्वार 25 जुलाई को

 कुल्लू 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आनी उपमंडल के गांव दलाश में 25 जुलाई को ‘प्रशासन जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दलाश के अलावा ग्राम पंचायत ब्यूंगल, डिंगीधार और तलूना के लोगों की समस्याएं भी सुनीं जाएंगी तथा उनका निवारण किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिलाधीश राकेश कंवर ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

खराब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा स्थगित
  
कुल्लू 19 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रीखंड महादेव यात्रा को सिंघगाड़ से आगे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौसम के अनुकूल होने के बाद ही यह यात्रा पुन: शुरू की जाएगी और श्रद्धालुओं को सिंघगाड़ से आगे जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक जिला प्रशासन यात्रा की अनुमति नहीं देता है, तब तक वे श्रीखंड महादेव की यात्रा न करें।  उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा के धार्मिक महत्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैडिकल टीम, बचाव दल और कई अन्य आवश्यक प्रबंध किए थे, लेकिन मौसम के खराब रूख को देखते हुए जिला प्रशासन को यह यात्रा स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: