हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (21 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 जुलाई 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (21 जुलाई)

सभी शहरी स्थानीय निकाय योजना क्षेत्र के दायरे में: सुधीर शर्मा

himachal news
शिमला, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  शहरी क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा सभी शहरी स्थानीय निकायों को योजना क्षेत्र के दायरे में लाना प्रस्तावित है। इससे शहरी क्षेत्रों के लोगों की आवश्यकता के अनुरूप आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सहायता मिलेगी।यह जानकारी शहरी विकास तथा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाना चाहती है कि शहरी क्षेत्र के निवासियों को सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हों और इन क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास हो। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में 33 शहरी स्थानीय निकाय योजना क्षेत्र के अधीन अधिसूचित किए गए है तथा शेष 14 स्थानीय शहरी निकायों को शीघ्र ही इसके दायरे में लाया जाएगा।सुधीर शर्मा ने कहा कि शहरी एवं नगर नियोजन (संशोधन) अधिनियम, 2013 का प्रारूप प्रकाशित कर आम नागरिकों से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गईं थीं।उन्होंने कहा कि नियमों में यह प्रावधान किया जाएगा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों से किसी भी प्रकार का योजना शुल्क न लिया जाए। यह भी प्रस्तावित है कि आवास निर्माण के लिए प्लॉट का न्यूनतम क्षेत्र 60 वर्गमीटर से घटाकर 40 वर्गमीटर किया जाएगा ताकि इन वर्गों को लाभ प्रदान किया जा सके।सुधीर शर्मा ने कहा कि उन क्षेत्रों के लिए जहां विकास योजना तैयार नहीं की गई है, के नागरिकों को भूमि उपयोग शुल्क में बदलाव में छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हर प्रकार के योजना शुल्क में 50 प्रतिशत कमी लाई जाएगी, जिससे प्रदेश के लोगों को व्यापक राहत प्रदान होगी।उन्होंने लोगों से योजना क्षेत्र के अन्तर्गत लाए जा रहे शहरी स्थानीय निकायों के योजना विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से सम्बन्धित अधिकारियों को अपने सुझाव देने का भी आग्रह किया, जिन पर प्रदेश सरकार विचार करेगी।

धारा 118 पर हो-हल्ला अनावश्यक: प्रवक्ता

शिमला, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश मुजारियत एवं भू-सुधार अधिनियम की धारा 118 में संशोधन के विषय में अनावश्यक हो-हल्ला मचाया जा रहा है, एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धारा 118 में ऐसा कोई संशोधन नहीं किया है अपितु प्रथम जुलाई, 2014 को उपरोक्त अधिनियम के नियम 38-अ में संशोधन करने के लिए एक ड्राफ्ट अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में गैर-कृषकों द्वारा भूमि क्रय करने के लिए प्रक्रिया एवं पात्रता के निर्धारण के संबंध में जनता से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में जो नियम बनाए गए थे, वे हिमाचल प्रदेश मुजारियत एवं भू-सुधार अधिनियम की धारा 118 के संबंध में बिलकुल भी स्पष्ट नहीं हैं। इन नियमों में भूमि क्रय करने के लिए ‘अन्य विशिष्ट व्यक्ति’ नामक धारा जोड़ी गई थी। इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि अन्य विशिष्ट व्यक्ति से क्या तात्पर्य है। जिसका अर्थ है कि नियमों अथवा अधिनियम में यह कहीं भी परिभाषित नहीं है।पूर्व सरकार के कार्यकाल में जो दूसरी धारा नियम में समाहित की गई थी, वह केवल 150 वर्गमीटर भूमि से अधिक का क्रय करने के लिए पात्रता के निर्धारण के सम्बन्ध में थी। यह भी पक्षपात पूर्ण है, क्योंकि यह केवल कुछ धनी एवं आर्थिक रूप से सशक्त लोगों के लिए जोड़ी गई थी। यह नियम उन व्यक्तियों के पक्ष में नहीं थे, जो सीमित आय के साथ छोटा व्यापार करना चाहते थे और उन्हें प्रदेश में भूमि क्रय करने से वंचित कर दिया गया।उन्होंने कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों को आवास निर्माण के लिए 2/3 बिस्वा भूमि आवंटित कर रही है और यदि कोई गरीब व्यक्ति 150 वर्गमीटर से कम भूमि का क्रय करना चाहता है, तो वह पूर्व के नियमों की जटिलता के कारण ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि नियमों में अब जो किंचित् संशोधन किया जा रहा है, उसका उद्देश्य भूमि क्रय करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करना और प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना है। इस दिशा में प्रदेश में गैर कृषकों द्वारा भूमि क्रय करने और पात्रता केे निर्धारण के सम्बन्ध में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। यदि कोई प्रदेश के लोगों के कल्याण की दिशा में अथवा प्रदेश की आर्थिकी की वृद्धि के लिए कोई सुझाव देना चाहता है तो उनके सुझावों का स्वागत है।उन्होंने कहा कि पक्षपातपूर्ण प्रावधानों को हटाने के लिए तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए भूमि क्रय करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए धारा 118 के नियम 38 में संशोधन आवश्यक है। इससे प्रदेश में रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे तथा प्रदेश की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। किन्तु इन संशोधनों को अंतिम रूप जनता से प्राप्त प्रत्येक सुझाव एवं आपत्ति पर विचार करने के उपरांत ही दिया जाएगा। नियमों में प्रस्तावित संशोधन प्रदेश सरकार की जवाबदेह एवं पारदर्शी सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। जनता से सुझाव आमंत्रित करने से यह सिद्ध होता है कि प्रदेश सरकार सहभागी लोकतंत्र और पारदर्शिता के प्रति वचनबद्ध है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिट्टी-तेल का बिक्री मूल्य निर्धारित

शिमला, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला शिमला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत वितरित किए जा रहे मिट्टी-तेल के नवीनतम विक्रय मूल्यों का निर्धारण कर दिया गया है । यह जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि जिला शिमला के ग्रामीण, शहरी व अन्य नोटिफाईड एरिया कमेटी के क्षेत्रों में सार्वजनिक विरतण प्रणाली के अन्र्तगत सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्यों पर मिट्टी का तेल (नीले रंग ) प्राप्त होगा ।  उन्होंने बताया कि शिमला शहर व (नोटिफाईड एरिया कमेटी में आने वाले क्षेत्र) नारकण्डा रामपुर, रोहडू, जुब्बल व सुन्नी ठियोग में मिट्टी के तेल का न्यूनतम मूल्य 14.33 रू.  अधिकतम 15.46 रू., जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में 14.91 रू., अधिकतम 15.93 रू., कुपवी वाया चौपाल, बागी में 17.22 रू. अधिकतम 17.34 रू., पुलवाहल, मड़ोग, झिकनीपुल, 16.19 रू. अधिकतम 16.31रू., निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि  चौपाल, कोटखाई नोटिफाईड एरिया कमेटी के क्षेत्रों में मिट्टी के तेल का न्यूनतम मूल्य 15.06 रू. अधिकतम 15.28 रू., जबकि नोटिफाईड ऐरिया कमेटी से बाहर के आने वाले क्षेत्र चौपाल, कोटखाई, ठियोग में 15.28 रू. अधिकतम 16.48 रू. निर्धारित किया गया है ।  मल्होत्रा ने बताया कि निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्यों पर मिट्टी के तेल की बिक्री करने पर इसकी सूचना स्थानीय उपमण्डलाधिकारी, जिला नियन्त्रक, खाद्य आपूर्ति  एवं उपभोक्ता मामले शिमला के जिला कार्यालय में अथवा  स्थानीय खाद्य निरीक्षक को करें ।

राजस्व कर्मियों की विभिन्न श्रेणियों के वर्तमान पदों में कोई कटौती नहीं

शिमला, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उपमण्डलों, तहसीलों और उप तहसीलों में राजस्व कर्मियों की विभिन्न श्रेणियों के वर्तमान पदों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों में यह आशंका पैदा की जा रही है कि कर्मियों की नियुक्ति के मापदण्डों के अनुसार विभाग की 5 जुलाई, 2014 को जारी अधिसूचना संख्या आरईवी. ए (बी) 1-4/2011-1 के अनुसार उपमण्डलों, तहसीलों और उप-तहसीलों में विभिन्न श्रेणियों के वर्तमान पदों में कटौती की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मियों की नियुक्ति के मापदण्ड नव सृजित उपमण्डलों, तहसीलों और उप-तहसीलों पर लागू होंगे तथा वर्तमान प्रशासनिक इकाइयों में कर्मियों की कोई कटौती नहीं की जाएगी।मापदण्डों के अनुसार अब प्रत्येक पद को सृजित करने के लिए वित्त विभाग और मंत्रिमण्डल तक नहीं जाना पड़ेगा, जिससे पूरी प्रक्रिया लंबी हो जाती थी तथा पद स्वत: ही सृजित किए जाएंगे। इससे राजस्व प्रशासन में दक्षता आएगी और नव सृजित राजस्व इकाइयां शीघ्र ही क्रियाशील हो जाएंगी।

विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया 

कुल्लू, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।     जिला रैडक्रास सोसाइटी कुल्लू एवं जिला कल्याण विभाग कुल्लू ने विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है। यह जानकारी आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर व्यक्तियों को सीआरसी सुंदर द्वारा पात्र व्यक्तियों के आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, कान की मशीन, वैसाखी तथा चश्मे आदि निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिन विकलांग व्यक्तियों को मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उन्हें अपने साथ प्रमाण पत्र की फोटोस्टेट कॉपी और संबंधित पंचायत द्वारा जारी 15 हजार रूपये की आय प्रमाण पत्र साथ आगामी रैडक्रॉस मेडिकल चैकअप शिविर अवश्य लायें, उसी आधार पर वर्णित सहायक उपकरण वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अलग-अलग तरह से अपंगता से ग्रसित हैं, लेकिन चिकित्सा बोर्ड द्वारा आज तक विकलांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है, वे व्यक्ति भी अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड की सत्यापित छायाप्रति तथा 15 हजार रूपये के आय प्रमाण पत्र के साथ रैडक्रॉस मेडिकल चैकअप कैंप में आना सुनिश्चित करें, ताकि चिकित्सा बोर्ड द्वारा अपंगता श्रेणी के आधार पर मुल्यांकन किया जा सके और आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करवाया जा सके।  रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू एवं अन्य विभागों के समन्वयन से 25 जुलाई, 2014 को सीएचसी बंजार तथा 26 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली में एक दिवसीय विकलांगों के लिए मेडिकल चैकअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

फ्री मैडिकल कैंप में 171 बुजुर्गों की जांच, जिला रैडक्रास सोसाइटी ने गड़सा में किया आयोजन
  • विभिन्न टैस्टों के साथ-साथ बुजुर्गों को मुफ्त दवाईयां भी बांटी

कुल्लू, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग और आंगनबाड़ी वर्करों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 171 बुजुर्गों की मुफ्त मैडिकल जांच की गई। बीपी, शुगर और कई अन्य टैस्टों के साथ-साथ बुजुर्गों को मुफ्त दवाईयां दी गईं तथा उनके दांतों व आंखों की जांच भी की गई। शिविर में बुजुर्गों की 104 महिलाओं तथा 67 पुरूषों का मेडिकल चैकअप किया गया, जिसमें 78 लोगों के नेत्र चैकअप, 52 लोगों के दांतों की जांच की गई, जबकि 52 लोगों के शुगर, लिपिड प्रोफाइल और सीबीसी के टैस्ट किए गए। मेडिकल चैकअप के दौरान 9 व्यक्तियों को मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल कुल्लू में रैफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 25 लोगों को सोसाइटी की ओर से एैनक दिये जाएंगे।  शिविर के आयोजन में सहायक आयुक्त कुमुद सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल, स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों, आंगनबाड़ी वर्कर्स और अन्य गणमान्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

फल फसल सेब की नीलामी 

कुल्लू, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कुल्लू के आउटर सराज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फल संतति एवं प्रदर्शन विज्ञान चवाई व सगौत में वर्ष 2014-15 में उत्पादित फल फसल सेब की नीलामी 31 जुलाई, 2014 को चवाई उद्यान तथा एक अगस्त, 2014 को सगौत उद्यान की नीलामी तिथि निर्धारित की गई है। फसल की नीलामी चवाई और सगौत में ही होगी। यह जानकारी आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए आनी उपमण्डल के विषय विशेषज्ञ उद्यान ने दी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति फलदार फसल का निरीक्षण कार्यालय समय में किसी भी दिन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों को तीन हजार रूपये धरोहर राशि के रूप में जमा करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार के नाम बोली लगेगी, यदि वह ठेकेदार कुल बोली की आधी रकम देने में असमर्थ रहा तो उसकी अग्रिम राशि जब्त की जाएगी। ठेकेदार का फल के अतिरिक्त अन्य किसी भी चीज पर कोई अधिकार नहीं होगा। नीलामी होने के बाद यदि उद्यान की फलदार फसल को किसी प्रकार की प्राकृतिक घटना से क्षति हो जाए तो उसका उत्तरदायित्व उद्यान विभाग पर नहीं होगा। इसके अतिरिक्त नीलामी समिति को पूरा अधिकार है कि वे बिना कारण बताए नीलामी को रद्द कर सकती है। 

पशु औषधालयों का उद्घाटन 

कुल्लू, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । बंजार के विधायक कर्ण सिंह ने सोमवार को सैंज घाटी की ग्राम पंचायत सुचैहण के गांव मातला और ग्राम पंचायत शांघड़ में पशु औषधालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने सैंज में 8 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। सैंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्णसिंह ने कहा कि सैंज घाटी में जलविद्युत परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी तथा उन्हें पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दुशाहड़ में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 25 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। इसमें से सैंज गुशाहड़ सडक़ पर 17 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। विधायक ने शांघड़ पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शांघड़ क्षेत्र को जल विद्युत परियोजनाओं से प्रभावित क्षेत्र के अंदर लाया गया है और इस प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाडा के अंतर्गत 85 लाख रूपये बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं से हुए प्रभावित परिवारों के हितों की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, और प्रभावित परिवारों को सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर पार्क घोषित करने से इस क्षेत्र को एक अलग पहचान मिली है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। धरोहर घोषित होने से इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ गई हैं और इस क्षेत्र को पर्यटक क्षेत्र विकसित करने के लिए स्थानीय निवासियों के सहयोग से हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि शांघड़ सडक़ का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और इस सडक़ का कार्य शीघ्र पूर्ण करके मुख्यमंत्री के द्वारा विधिवत उद्घाटन करके जनता को समर्पित करेंगे। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया जा सके। विधायक ने सामुदायिक भवन कटवाली, सामुदायिक भवन मदाना को एक-एक लाख रूपये तथा पंजवीर सरांय व युवक मण्डल शांघड़ के लिए एक एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त लपाह रास्ते को पक्का करने के लिए भी एक लाख रूपये स्वीकृत किये। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि शांघड़ क्षेत्र का पर्यावरण और स्वच्छता को सरंक्षण प्रदान करने के लिए स्थानीय लोगों को विशेष ध्यान देना होगा और इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए लोगों को अभी से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने चाहिए। उन्होंने लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि लोगों को अपनी संस्कृति के आधार पर भवन निर्माण कार्य करने चाहिए। उन्होंने लोगों को होमस्टे योजना अपनाने का आह्वान किया और कहा कि प्राचीन शैली के आधार पर गृह निर्माण करना चाहिए। उपायुक्त ने शांगचूल सरांय भवन निर्माण के लिए दो लाख 50 हजार रूपये देने की घोषणा की और कहा कि जो भी सरांय भवन में खर्चा होगा, उसे जिला प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। इस अवसर पर पंचायत प्रधान घुंघरमल, पूर्व प्रधान लीलाधर तथा तेजासिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बंजार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जय बिहारी लाल ने विधायक का स्वागत किया तथा विकास कार्यों के लिए राशि का प्रावधान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीडीसी अध्यक्ष प्रभा पालसरा, मण्डी संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह, अरण्यपाल वन विभाग बीएस राणा, उप निदेशक पशुपालन विभाग युद्धवीर भारद्वाज, कार्यकारी उपमण्डल अधिकारी बंजार रमन, ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के महासचिव मोतीराम पालसरा, थनवीर पालसरा तथा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

कुल्लू, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उच्च क्षमता वाली लाईन के रखरखाव व मुरम्मत के कार्य के चलते 22 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रात: 9.30 से सायं 5.30 तक कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज विकास गुप्ता सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को आईपीएच ऑफिस, अखाड़ा, मार्केट कमेटी, कब्रिस्तान, रघुनाथपुर, गंगेरी, 23 जुलाई को बस स्टेंड, फील्ड हॉस्टेल, शीतला माता मंदिर, शिशामाटी, चामुण्डा नगर, इंडस्ट्री स्कूल एरिया, सरवरी, 24 जुलाई को सैशन हाउस के करीब, गांधी नगर, पेट्रोल पंप और आश्रम में बिजली बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त 25 जुलाई को डीसी ऑफिस, मिनी सचिवालय, सर्कल ऑफिस, एचपीएसईबीएल, हॉस्पिटल, ऑफिसर कालोनी, कैटल ग्रांउड, सर्किट हाउस, फॉरेस्ट कालोनी, कलाकेंद्र, पोस्ट ऑफिस, रमणीक, लोअर ढालपुर, म्यूजिकल फांउडेशन तथा देव सदन में बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

26 जुलाई को नगरोटा बगवां में बाल मेले का उदघाटन

धर्मशाला, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जीएस बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां कल्याण समिति के माध्यम से 26 व 27 जुलाई को नगरोटा बगवां में आयोजित होने वाले बाल मेले का उदघाटन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स 26 को प्रात: करेंगी। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसका उदघाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखबिन्द्र सिंह करेंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा तथा चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके प्रारम्भिक चरण में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री लाबसेन सांघे व दूसरे चरण में प्रदेश के उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यअतिथि होंगे। यह जानकारी उन्होंने धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।    उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में एम्स, पीजीआई, फोर्टिज व वीएल कपूर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम्स संस्थान से प्रो0 डॉ0 निखिल टण्डन डायबिटीज, प्रो0 डा0 आचार्य गेस्ट्रोलॉजी व लीवर डिजीज़ व डा0 विनोद पाल पैडियट्रिक्स विभाग क्षेत्र के लोगों को दो दिनों के लिए नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान लोगों के विभिन्न परीक्षण एवं 15 दिन की नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में लोगों के कॉडियोलॉजी, हैपेटाईटिस व हैप्टोलॉजी के टैस्ट पीजीआई चंडीगढ़ से नि:शुल्क करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि 13 अंधे एवं कम दिखाई देने वाले व्यक्तियों को स्मार्ट केन मशीनें भी प्रदान की जाएगीं जो कि आईआईटी दिल्ली द्वारा हाल ही में बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त ईएनटी कैम्प का आयोजन होगा जिसमें 700 लोगों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किए जायेंगे। आयोजित होने वाले आई कैंप में लोगों के नि:शुल्क आप्रेशन रोटरी अस्पताल मारंडा के चिकित्सकों से करवाए जायेंगे व 500 चश्में में प्रदान किए जायेंगे। इस दौरान अपंगता प्रमाण हेतु मैडीकल कैंप का आयोजन भी किया जाएगा तथा स्किन, मैडीसन, आयुर्वैदा, न्यूरोलॉजी व गायनी इत्यादि के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। श्री बाली ने जिला कांगड़ा एवं प्रदेश के लोगों से इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शिविर के लिए पंजीकरण आरम्भ हो गए हैं अब तक लगभग 1600 लोगों ने चिकित्सा सुविधा के लिए अपना पंजीकरण करवा लिया है। पंजीकरण के लिए कोई भी व्यक्ति दूरभाष नम्बर 94180-27786 राकेश नागपाल, डॉ0 चांद 98160-40550 व डॉ राजीव 94180-66429 पर सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकता है।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने किया जागरूक

धर्मशाला, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई धर्मशाला द्वारा सोमवार को नगरोटा विस क्षेत्र के बडोह तथा समलोटी में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीतों व नाटकों के माध्यम से प्रचार किया।जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया। विभाग की डीआई नसीम वाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत अनुग्रह राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अनुदान राशि को 21 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर विभागीय कलाकार कुशल सूद, देसराज राणा, अजय शर्मा और निकेश ने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों, नशा निवारण पर आधारित लघु नाटिका एवं गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लोक कलाकारों द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए ‘‘लिख-लिख चिठ्यिा, लौंग गवाई आई धारा, सुन सोने देया कंगना, चुकया घड़ा गौरी, कैसा लगा गौरी और हुण कताई जो नसदां धुड़आ आदि गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं।
  
मंदली में रक्तदान जागरूकता शिविर आयोजित

ऊना, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । बंगाणा विकास खण्ड के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी के नेवल विंग के लगभग 250 कैडेटस और स्टॉफ के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वेच्छा से रक्तदान करने की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्त किसी प्रयोगशाला में बनता है, यह केवल मानव शरीर में ही बनता है तथा दूसरे रोगियों के जीवन की रक्षा के लिए व्यस्क व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।  इस अवसर पर एनसीसी विंग के नेवल कमांडेंट वर्मा ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया तथा स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। 

118 चालान कर 62,700 रूपये बसूले: रमन शर्मा आरटीओ

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । निदेशक परिवहन रितेश चौहान द्वारा क्षेत्रीय परिवहन विभाग  में गठित विशेष उड्डन दस्ते द्वारा क्षेत्रीय परिवहन, हमीरपुर में 15 जुलाई से 19 जुलाई तक 118 चालान कर 62,700 रूपये जुर्माना कर सरकारी खजाना में जमा करवाए गये ।  यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि  बिना लाईसैंस तथा अन्य 48 चालान , बस चालक द्वारा बर्दी न पहनने पर 47 चालान  , यात्रियों को टिकट न देने पर 15 चालान, ओबरलोडिंग के 8 चालान किये गये। उन्होंने बताया कि एक बस जो बिना विशेष पथ कर अदायगी के चल रही थी तथा एक जेसीबी जो बिना कागजात व टैक्स के चल रही थी को जब्त कर लिया गया है।   
          
सुजानपुर बनेगा हिमाचल का मॉडल टाउन : राणा
  • रैन बसेरा का विस्तारीकरण, हर वार्ड में पार्किंग बनाने का प्लान    
  • पेयजल योजना पर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर को राज्य के मॉडल नगर के रूप में विकसित किया जाएगा इस के लिए सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है। इस के लिए शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को सुजानपुर के विश्राम गृह में विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी रही है तथा इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सुजानपुर के सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ 88 लाख का प्लान तैयार किया गया है जिसमें गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां तैयार करने पर सात करोड़, शहर में गलियों तथा रोड बनाने के लिए छह करोड़ तथा ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए तीन करोड़ के करीब खर्च का अनुमान है इस के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है, इस के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं इसके अतिरिक्त सुजानपुर शहर के लिए 15 करोड़ 28 लाख की पेयजल योजना का प्लान भी मंजूरी के लिए शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है ताकि सुजानपुर के बाशिंदों को पार्किंग की उचित व्यवस्था हो सके। राजेंद्र राणा ने कहा कि शहर के रैन बसेरा के विस्तारीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई है तथा प्रारंभिक तौर पर चालीस लाख के करीब राशि स्वीकृत करने पर हामी भरी गई है, रैन बसेरा के विस्तारीकरण से लोगों को निजी समारोह इत्यादि आयोजित करने के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर नगर के ऐतिहासिक चौगान को भी विकसित करने का भी प्लान तैयार किया गया है, चौगान के चारों तरफ फुटपाथ बनाया जाएगा ताकि लोगों को सुबह तथा शाम के समय सैर करने की सुविधा मिल सके। उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर नगरी के लिए उनके कार्यकाल के दौरान तैयार की गई सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा तथा इस के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कीमें जनप्रतिनिधियों एवं लोगों की सहमति से बनें तो उसके सकारात्मक नतीजे सामने आते हैं। इस अवसर पर निदेशक शहरी विकास विभाग कैप्टन जेएम पठानिया सहित नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य लेखराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुजानपुर में सीवरेज के कार्य में तेजी लाने के निर्देश 

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने सुजानपुर में सीवरेज के कार्य में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को देते हुए कहा कि सुजानपुर के वार्ड नंबर सात, आठ, नौ में सीवरेज का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जनवरी माह तक इन वार्डों के सभी बाशिंदों को कनेक्शन देने का लक्ष्य पूर्ण किया जाए ताकि सीवरेज लाइन का सही लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य वार्डों में सीवरेज के कार्य में गति प्रदान की जाएगी। शहरी विकास विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने नगर परिषद के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सुजानपुर शहर में शेल्टर होम के लिए भूमि चिह्न्ति करने के लिए भी नगर परिषद अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करे ताकि शेल्टर होम बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने शहरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नगर परिषद अपने स्तर पर सुजानपुर शहर के विकास के लिए योजनाएं तैयार भेजे ताकि शहर को सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया जा सके। शहरी विकास विभाग के निदेशक ने सुजानपुर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार सहित शहरी विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
     
भोरंज में  घरेलू हिंसा पर  कार्यक्रम 22 जुलाई को 

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जिला के सभी विकास खंडो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ 15 जुलाई को उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर बिझड़ी विकास ख्ंाड से किया था । इसी श्रृंखला में भोरंज उप-मण्डल में 22 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। घरेलू हिंसा को रोकने के लिए समाज में जागरूकता आवश्यक है तथा इसी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर घरेलू हिंसा के खिलाफ  मुहिम आरंभ ही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान का हिस्सा बन कर घरेलू हिंसा को रोकने के लिए आगे आएं। शिविरों में महिला प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं संरक्षण अधिकरियों को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक महिलाएं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी हासिल कर जागरूक हो सकें। 
           
मुख्य संसदीय सचिव 23 को सौर में 

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल 23 जुलाई को सौर में लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 
    
वर्षा से 45.60 लाख रूपये की 8 सडक़ों को क्षति पहुंची 

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा के कारण लोक निर्माण विभाग के हमीरपुर मण्डल की आठ  सडक़ों के क्षतिग्रस्त होने से 45.60 लाख रूपये का नुकसान हुआ। यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि हमीरपुर मण्डल की आठ सडक़ें  क्रमश: पटलांदर-भगोलू-री रोड़ 16.05 लाख  रूपये , सम्पर्क  मार्ग-गांव बड़मार 9.53 लाख रूपये, पटलान्दर-रंगड रोड़ 1.52 लाख रूपये, सुजानपुर-हमीरपुर वाया कोटचौरी 1.73 लाख रूपये, नादौन -सुजानपुर रोड़ 2:82 लाख रूपये,  बड़बदार- करोट रोड़ 7.58 लाख रूपये, सुजानपुर-संधोल रोड़ 5:52 लाख रूपये और सुजानपुर-नादौन रोड़ 0.50 लाख रूपये  का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्षा से  उप-मण्डल भोरंज गांव जोड़ के कच्चे घर को आंशिक रूपये से प्रभावित होने के कारण 40 हजार रूपये की क्षति पहुंची।
           
 ऊना में सेना भर्ती रैली 25 जुलाई से 

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । ऊना जिला के उम्मीदवारों के लिये इन्दिरा स्टेडियम, ऊना में सैनिक जनरल डयूटी  और सैनिक लिपिक/स्टोर किपर  के पदों के लिये 25 जलाई से 28 जुलाई तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल एसबी माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को सैनिक जनरल डयूटी और 26 जुलाई को सैनिक लिपिक /स्टोर किपर की भर्ती की जाएगी तथा 27 और 28 जुलाई को उम्मीदवारों की शारीरिक जांच की जाएगी। सैनिक जनरल डयूटी में भाग लेने वाले उम्मीदवार का जन्म 25 जुलाई 1993 से 25 जुलाई 1997 की बीच तथा लम्बाई 166 सैंटीमीटर, बजन 48 किलोग्राम , सीना 77/82 सैंटीमीटर और सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर  का 25 ज़लाई 1991 से 25 जनवरी 1997 के बीच  तथा लम्बाई 161 सैंटीमीटर , बजलन 48 किलोग्राम, सीना 77/82 होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सैनिक जनरल डयूटी के लिये शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य या ग्रेड सीबीएसई उम्मीदवारों को हर विषय में सी-2 तथा कुल 4.75 अंक होना अनिवार्य है।  जबकि सैनिक लिपिक /स्टोर किपर के लिये शैक्षणिक योग्यता (1) किसी भी संकाए में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास तथा प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य (2)  10वीं या 12वीं में अंग्रेजी और गणित /अकाऊंट/बुक कीपिंग विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है (3) यदि उम्मीदवार अंग्रेजी और गणित विषयों  के साथ स्नातकोत्तर है तो उसे प्रतिशत अंकों की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अंग्रेजी और गणित/और गणित/अकाऊंट/बुक कीपिंग विषय नहीं हैं, तो उसके 12वीं या10वीं कक्षा में इन विषयों में 40 प्रतिशत अंक जरूरी होने चाहिए। (5) सीबीएसई उम्मीदवारों को हर विषय में सी-2 ग्रेड तथा कुल 5 अंक होना अनिवार्य  उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान उम्मीदवारों की 1.6 किलोमीटर की दौड़, पुलअप कम से कम 6 बाल, 9 फुट का गड्ढा कुदना, जिगजैग बैलंस पर चलना होगा । उन्होंने बताया कि शारीरिक , डाक्टरी और कागजात जांच में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा केन्द्रिय विद्यालय, हमीरपुर में 26 अक्तूबर को 10 बजे आयोजित होगी जिसके लिये उम्मीदवार को 5 बजे प्रात: लिखित परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा।   उन्होंने सेना में भर्ती होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे भर्ती के समय अपने साथ सभी योग्यता प्रमाण-पत्र तथा अन्य कागजात  मूल रूप से साथ लाएं तथा साथ में उनकी 3-3 फोटाकापी भी साथ लाना सुनिश्चित करें।
        
स्कूल मुखिया मांगी गई सूचना तुरन्त भेजें

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला हमीरपुर के समस्त राजकीय तथा प्राईवेट उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखिया उनके संस्थान में बच्चों के साथ हुए यौन शोषण का कोई मामला है तो संबन्धित दर्ज घटना की सूचना दो दिनों के भीतर निर्धारित प्रपत्र पर उप-निदेशालय शिक्षा उच्चतर के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। यह जानकारी उप-निदेशक शिक्षा उच्चतर शिक्षा, सोमदत्त सांख्यान दी।  उन्होंने कहा है कि संबन्धित सूचना समस्त  विद्यालयों को समय पर भेजनाअनिवार्य है । सूचना तैयार करने के लिये प्रपत्र वैबसाईट पर उपलब्ध है। 

22 और 23 जुलाई को विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

हमीरपुर, 21 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभिंयता, विद्युत उपमण्डल नं0 2 ने जानकारी दी है कि 22 जुलाई को विद्युत केवलों की मुरम्मत कार्य के चलते प्रताप होटल 100 केवीए और श्याम नगर 100 केवीए सव-स्टेशनों के  तहत आने वाले श्याम नगर, हीरा नगर और हिम अकादमी के आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 4 बजे तक वाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को हीरा नगर-।।  250 केवीए तथा कृष्णा नगर 250 केवीए सव-स्टेशनों की बिजली की केबलों की मुरम्मत के कारण  कृष्णा नगर , गन्दा नौण तथा साथ लगते क्षेत्रों की बिजली 10 बजे से 4 बजे तक वाधित रहेगी। उन्होंने उक्त क्षेत्रों के प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: