फीफा विश्व कप : ब्राजील को हराकर नीदरलैंड्स तीसरे स्थान पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जुलाई 2014

फीफा विश्व कप : ब्राजील को हराकर नीदरलैंड्स तीसरे स्थान पर


hollend-beat-brazil-to-secure-3rt
फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में मेजबान ब्राजील को जर्मनी के हाथों 1-7 से मिली हार का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि नीदरलैंड्स ने इसे और गहरा कर दिया। एस्टाडियो नेशनल में शनिवार को खेले गए तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच में नीदरलैंड्स ने ब्राजील को 3-0 से हरा दिया। टूर्नामेंट में यह ब्राजील की लगातार दूसरी हार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा मैच रहा जिसमें निर्धारित समय में नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई गोल नहीं हो सका।

मैच का पहला गोल नीदरलैंड्स के कप्तान रोबिन वैन पर्सी ने खेल के तीसरे मिनट में ही कर टीम को बढ़त दिला दी। दरअसल नीदरलैंड्स के अर्जेन रोबेन गेंद को लेकर ब्राजील की गोलपोस्ट की ओर बढ़े। उसी समय बॉक्स में ब्राजीलीयाई कप्तान थिएगो सिल्वा को रोबेन को जानबूझकर गिराने के आरोप में रेफरी ने पीला कार्ड दिखा दिया। इसके बाद नीदरलैंड्स को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलने में वैन पर्सी ने कोई गलती नहीं की।

थिएगो सिल्वा को इस टूर्नामेंट में तीसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल तक सिल्वा को दो पीले कार्ड दिखाए जा चुके थे जिसके कारण उन्हें सेमीफाइनल से बाहर बैठना पड़ा था। बहरहाल, नीदरलैंड्स का हमला यहीं नहीं रुका और खेल के 17वें मिनट में एक बार डेले ब्लींड ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। खेल का आखिरी और नीदरलैंड्स की ओर तीसरा गोल इंजूरी टाइम में 91वें मिनट में आया। जियॉर्जिनयो विज्नाल्डुम ने यह गोल किया।

इस प्रकार 20वें विश्व कप में नीदरलैंड्स को तीसरे जबकि मेजबान ब्राजील को चौथे स्थान के साथ विदा लेना पड़ा।  एक अच्छी शुरुआत के बावजूद ब्राजील को भारी निराशा के साथ इस विश्व कप से विदा होना पड़ रहा है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के खिलाफ स्टार खिलाड़ी नेमार के चोटिल होने के बाद पूरी ब्राजीलियाई टीम पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। अब सबकी नजरें विश्व कप के फाइनल पर टिकी हैं। फाइनल मुकाबला रविवार को रियो डी जनेरियो के माराकान स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: