ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पेले ने कहा है कि वह अर्जेटीनी कप्तान लियोनेल मेसी को डीएगो माराडोना, एल्फ्रेडो डी स्टेफानो और खुद के समकक्ष रखते हैं। पिछले कई समय से इस बात की चर्चा होती रही है कि मेसी, माराडोना और पेले में से कौन ज्यादा बेहतर खिलाड़ी है। मेसी के नाम कोई विश्व कप खिताब अभी नहीं है जबकि पेले और माराडोना यह कारनामा कर चुके हैं।
जब कुछ पत्रकारों ने पेले से इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने मजाक के तौर पर पहले कहा "मैं ज्यादा अच्छा हूं क्योंकि मेसी के बाल मेरे जैसे नहीं हैं।" इसके बाद पेले ने कहा, "मेसी कमाल के खिलाड़ी हैं और मैं उनका माराडोना और डी स्टेफानो के जितना ही सम्मान करता हूं।"
तीन विश्व कप जीतने वाले पेले से जब क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के हाथों ब्राजील की हुई 1-7 की हार की वजह के बारे में पूछा गया तो पेले इस पर कुछ साफ बता नहीं पाए। उन्होंने कहा, "किसी ने ऐसी संभावना नहीं जताई थी। विश्व कप से पहले मैंने कहा था कि जर्मनी फाइनल तक का सफर तय कर सकता है। हालांकि मैंने स्पेन का भी नाम लिया था लेकिन स्पेनिश टीम अब बाहर है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें