ईरान की वालीबॉल टीम ने नौ बार के चैम्पियन ब्राजील को हराकर 2014 एफआईभीवी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इटली के शहर फ्लोरेंस में जारी इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में ईरान ने शनिवार को ब्राजील को 3-1 से हराया।
ईरान ने यह मैच 25-21, 25-19, 23-25, 28-26 से जीता। 2014 में ईरान की यह ब्राजील पर तीसरी जीत है। ईरान के आमिर गफूर को मैच का श्रेष्ट स्कोरर चुना गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें