बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाला उपचुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। इसकी घोषणा रविवार को की गई। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अटकलों को विराम देते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा, "दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ मिल कर सीटों साझीदारी पर फैसला किया जाएगा। यह बड़ा मुद्दा नहीं है। हमारा मकसद बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को हराना है।"
निर्वाचन आयोग ने बिहार की 10 विधानसभा सीटों के लिए 21 अगस्त को उपचुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की है। विधानसभा की जिन 10 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उनमें नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें