झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

तहसील एवं अनुविभाग कार्यालय में किसी भी दस्तावेज को
  • नोटराइज नहीं करवाया जाये किसी भी आवेदन पर टिकट नहीं लगाया जाये
  • भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 11 जुलाई को झाबुआ, रामा एवं पेटलावद ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्कूल आंगनवाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्रो की व्यवस्थाएॅ देखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने पेंटलावद तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया निरिक्षण के दौरान उन्होने पाया कि तहसील कार्यालय में अनावश्यक रूप से दस्तावेजो की नोटरी की जा रही है, एवं आवेदनों पर पीटीशन रायटर द्वारा 5 रूपये के टिकट लगाये जा रहे है तथा आवेदन का शुल्क 20 रूपये लिया जा रहा है। नोटरी का 25 रूपये इससे जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। कलेक्टर  ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि किसी भी तहसील एवं अनुविभाग कार्यालय में किसी भी दस्तावेज को नोटराइज नहीं करवाया जाये। किसी भी आवेदन पर टिकट नहीं लगाया जाये। तहसील कार्यालय के लंबित प्रकरणों की जाॅच की एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का निराकरण एक माह में करना सुनिश्चित करे। मकान के आपसी विवाद तहसीलदार के कार्य क्षेत्र में नहीं आते है, ऐसे प्रकरण तहसील कोर्ट में दर्ज नहीं करे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नवनिर्मित हाई सकूल भवन देवझिरी का निरीक्षण किया। भवन की फर्श के कोटास्टोन की घिसाई करवाने, दरवाजों पर आईलपेन्ट करवाने कमरो में सीएफएल बल्व भी लगवाने,टाॅयलेट के उपर खुली हुई छत पर ट्रांसपेरेट सीट लगवाने, बाहर पडे ग्राउण्ड की नपती करवाकर बाउण्ड्री वाल बनवाने के निर्देश दिये। प्राथमिक शाला सेमलखेडी को नये भवन में लगवाने के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक शाला बियाडाबर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। बियाडाबर स्कूल में अध्ययनरत तोलू पिता रामसिंह की हडिडयों का इलाज करवाने के लिए संबंधित एएनएम को निर्देशित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। फारेस्ट विभाग द्वारा निर्मित बियाडाबर तालाब का निरीक्षण किया एवं तालाब की ऊचाॅई एक मीटर और बढाने के लिए डीएफओ श्री नाहरसिंह को निर्देशित किया।

जो माता-पिता बच्चो को स्कूल नहीं भेजेगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी
भ्रमण के दौरान ग्राम सदावा में ग्रामीणो से चर्चा के दौरान उन्होने पाया कि माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजते है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने ग्रामीणों से कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजे। जो माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगे उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मिडील स्कूल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी जनशिक्षको के लिए निर्देश जारी किये कि सीएसी अपना निरीक्षण भ्रमण रोस्टर बनाये, उसके अनुसार निरीक्षण करे। जिस स्कूल का निरीक्षण करे वहाॅ बच्चों को पढाये भी। निरीक्षण रजिस्टर में टीप अंकित करते समय एक कार्बन काॅपी भी लगाये, उसे अपने साथ लाये। निरीक्षण टीप पर निरीक्षण के समय स्कूल में उपस्थित शिक्षक के हस्ताक्षर भी करवाये। निरीक्षण टीप की कार्बन काॅपी बीईओ, बीआरसी कार्यालय में प्रस्तुत करे। निरीक्षण टीप प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जनशिक्षक का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा। गा्रम सदावा एवं झिरी के आंगनवाडी केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। अतिकुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को निर्देशित किया। आंगनवाडी भवनों की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया। जिन आंगनवाडी भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है, वहाॅ ग्राम पंचायत मरम्मत कार्य करवाये। एक माह के अंदर सभी आंगनवाडी केन्द्रो की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र झिरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया का भी निरीक्षण किया रायपुरिया स्वास्थ्य केन्द्र में बाउण्ड्रीवाल बनवाने एवं वृक्षारोपण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। झिरी की ए.एन.एम.की डीई प्रारंभ कर पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर को निर्देशित किया कि जो एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू मुख्यालय पर नहीं रहते है, उनका वेतन आहरण नहीं किया जाये, दो माह के बाद भी आदेश का पालन नहीं करने वाले एम पी डब्ल्यू एवं एएनएम की विभागीय जाॅच प्रारंभ करके पद से पृथक करने की कार्यवाही करे। एसडीएम पेटलावद को रायपुरिया ग्राम में कार्य कर रहे अवैध चिकित्सको पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं एक बंगाली डाॅक्टर के यहाॅ स्वयं पहुॅचे, तब तक डाॅक्टर अवैध क्लिनिक को बंद करके भाग चुका था। तहसीलदार को प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रायपुरिया में लगने वाली मेडीसीन की दुकानो की दवाईयों की जाॅच करने के लिए ड्रग इन्सपेक्टर को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के साथ डीएफओ नाहर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  धनराजू एस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. रजनी डावर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भटट्, एसडीएम पेटलावद एन.एस.राजावत सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

आर.टी.ई.अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश की तिथि 18 जुलाई तक बढी

झाबुआ---शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अतंर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग बीपीएल में शामिल एवं अनाथ बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश प्रदान करने हेतु म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रवेश की तिथि बढा दी गई है। इस हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। लाॅटरी द्वारा चयन की तिथि 21 जुलाई से 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रवेश आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय/जनपद शिक्षा केन्द्र/संकुल केन्द्र/ संबंधित प्रायवेट शाला से प्राप्त किये जा सकते है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला संपन्न
      
झाबुआ ---प्रतिवर्षानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष भी दिनांक आज 11 जूलाई 2014 को जिला झाबुआ मे सुबह 11 बजे स्थानीय शगुन गार्डन मे विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। संपूर्ण जिले से  करीब 600 आशा कार्यकर्ता के साथ ए.एन.एम. आदि भी इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतु 11 बजे एकत्रित हुए। उक्त कार्यक्रम मे परिवार नियोजन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जनसंख्या नियंत्रण संबंधी फिल्म भी दिखाई गई। नोडल अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बर्वे द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधनो के बारे मे संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।  डाॅ. बर्वे द्वारा जिले का नसबंदी लक्ष्य बताया गया जो कि 8770 है तथा लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 868 बताई गई। कार्यक्रम के समापन के पश्चात समस्त कार्यक्रताओ के लिये भोजन की व्यवस्था की गई।   

आज होगा गुरूपूजन का आयोजन

झाबुआ---स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर में जूनापीठाधीष्वर के महंत स्वामी अवधेषानंदजी महाराज के षिष्यों द्वारा शनिवार को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रभु प्रेमी संघ के कीर्ति देवल, बहादुर भाटी, प्रितेष शाह ने बताया कि श्रीराम मंदिर में प्रातः 9 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ गुरू पूजन, पादुका पूजन, सामूहिक सत्संग, मौन जाप, मंगलाचरण, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। तप्पष्चात गुरू देव की आरती एवं प्रसादी का विवरण होगा। आयोजन समिति ने समस्त प्रभु प्रेमी भाई बहनों से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी प्रभु प्रेमी संघ के महेष राठौर ने दी।

बगेर रजिस्ट्रेशन वं परमिट वाले वाहनों पर होगी कड़ी कार्यवाही 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी। अतः सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालको से अपील की जाती है कि अपने-अपने वाहनो का जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाये एवं वाहनो पर नियमानुसार नंबर अंकित करवाये, वाहन की नंबर प्लेट पर बालको का नाम या पदनाम नही लिखे। यदि लिखा है तो तत्काल हटवाए एवं नंबर प्लेट पर सिर्फ वाहन नंबर ही लिखवाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे जीप चालक, जो बिना टैक्सी परमिट के सवारिया ढो रहे है उनसे अपील की जाती है कि वे अपनी जीप का परिवहन कार्यालय झाबुआ से वैध परमिट प्राप्त करके ही वाहन को सवारी वाहन के उपयोग में लावे तथा अपनी टैक्सी में क्षमता अनुसार ही सवारी बैठायें। अवरलोंिडग कर आम जनता के जीवन को खतरे में नही डाले। जो कोई जीप चालक बिना वैध परमिट, बिना कागजात व बिना वैध लायसेंस के वाहन चलाते पाये जायेंगे, उन पर कराधान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर परिवहन विभाग एवं न्यायालय से अर्थदण्ड से दण्डित करवाया जावेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं वाहन मालिक एवं चालक की रहेगी।

चाॅदी के जेवर सहीत नकदी चैरी

झाबूआ---फरियादी कांजी पिता गुल्ला वसुनिया, उम्र 45 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसके घर में घुसकर चांदी की 02 नग झुमकी, 05 साकली, 02 कडे, 02 तागली चांदी की चुडी, पायल, एक हाथ का फुल,  कुल वजन 1 किलो 06 ग्राम व नगदी 24,800/-रूपये, कुल कीमती 85,040/-रूपये का सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 133/14, धारा 380,457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दो नाबालीग किया अपहरण 
झाबूआ--फरीयादी पिदिया पिता मेहताब डामोर ,उम्र 48 वर्ष, निवासी सेमल्यिा ने बताया कि कविता उम्र 13 वर्ष अनास नदी पर नहाने गयी थी, आरोपी बापू पिता नरवा सिंगाड एवं अन्य 04, निवासीगण बडलीया आये व बहला फुसला कर कविता को ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 514/14, धारा 363,176,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरीयादी हकरू पिता दल्ला कामलिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी भीमकुण्ड ने बताया कि तुफान जीप लेकर आरोपी हालु पिता जोगडिया वसुनिया एवं अन्य 03 निवासी भमती आये व उसकी लडकी अनिता, उम्र 16 वर्ष, जरे कि अनपढ है, को जबरन पकडकर अपहरण कर अपने साथ ले गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 126/14, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: