ब्लाक कांग्रेस की बैठक समपन्न
झाबुआ --- आज रविवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी झाबुआ की बैठक समपन्न हुई। स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रातः 11 बजे से बैठक प्रारंभ हुई । बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष वर्षा न होने से किसानों को हो रही परेशानीयों पर चर्चा की गई ।पशुओं को घास उपलब्ध न होने तथा जिले में सूखे की आंशका को लेकर चर्चा की गई। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलु गैस की किमत में की गई वृद्वि से आमजनों को मंहगाई की मार पर भी चर्चा की गई। इस वर्ष केन्द्र सरकार द्वारा रेल बजट में इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा तथा निराशाजनक आम बजट को लेकर भी चर्चा की गई।इस बैठक में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मानकस्तर का रसायनिक खाद एवं सोयाबीन के बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध न होने तथा बिजली की कमी पर चर्चा की गई तथा खाद एवं बीज एवं खादॅय प्रदार्थो पर हो रही मूल्य वृद्वि पर चिता व्यक्त की गई ।तथा सहकारी क्षेत्र की दुकानों से राशन की कालाबाजारी पर भी चिंता व्यक्त की तथा पूर्व में वर्षा से फसलों को जो नुकसान हुआ उस पर किसानों को मुआवजा न मिलने पर चर्चा की गई एवं अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ सडकों पर आन्दोलन कर इस जनविरोधी सरकार को जगाने का प्रयास कर लोगों की मांगों को मजुंर करने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज चारों ओर मंहगाई का बोलबाला हो रहा हैकिसानों को खून के आंसू बहाने पर मजबुर होना पड रहा है।भाजपा सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे उसे निभाने में वह पूर्ण रूप से नाकाम रही है।तथा अच्छे दिन आने की बात कहने वाली सरकार की नितियों ने जनता के बुरे दिन दिखाने में कोई कसर नहीं रखी है। प्रदेश में आज चारो ओर अराजकता का महौल है जो मुख्यमंत्री अपने आप को किसानों का हितैषी बताकर सत्ता में आया आज उन्ही किसानों के साथ भारी छलावा हो रहा है।सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण किसान एवं आम जन भी काफी परेशान है।भाजपा सरकार नीजि कम्पनीयों एवं दलालों से साठगांठ कर किसानों को घटिया स्तर का रसायनिक खाद एवं बीज मंहगें दामों पर दिया जाया रहा है।आज प्रदेश का किसान बिजली संकट का सामना करना पड रहा है और खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व में केन्द्र सरकार से जो किसानों को सहायता प्राप्त होती थी वह आज नहीं हो पा रही है जिससे किसान दर दर भटक रहा है। उन्होने कहा कि गावं में न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पा रहा है, इधर वर्षा न होने की दशा में पशु पालकों को घास उपलब्ध नही हो पा रही है इस बारे में प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्होने मांग की है कि स्थानीय स्तर पर पश्ुापालकों को रियायत दर पर घास उपलब्ध कराई जावे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंातिलाल पडीयार ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जनता के साथ जो वादे किये थे उन वादों को पूरा करने के बजाय जनता को कडवी दवाई के नाम पर लुटने का कार्य कर रही है तथा बडी बडी कम्पनीयों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। भाजपा सरकार को गरीब लोगों से कोई लेना देना नहीं है केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बजट में मंहगाई एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के कोई कदम नहीं उठाये गये है मुनाफा खोरी एवं बिचोलिया पर भी उनकी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने सभी पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा न होने से सूखा पडने की आंशका बढ गई है किसान अभी तक अपनी फसले बोई नहीं है उन्होने प्रशासन से इस जिले का सर्वे कर किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की बात कही है यदि किसानों को प्रशासन द्वारा तत्कल कोई राहत प्रदान नहीं की गई तो किसान मजबुर होकर अन्य कदम उठायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री हेमचन्द्र डामोर ने किया एवं आभार जिला महांमंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर जिला महामंत्री अलीमउद्वीन सैयद,कांग्रेस नेता हर्ष भटट,शीला मकवाना,सायरा बानो, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चन्दुभाई पडियार ,इमित्याज खान,जयसिंह, पेमा डामोर,जानू बबेरिया, रमेश बबेरिया,धमेन्द्र माचार सोमला पीदिया,वेस्ता डामोर,वीरसिंह राठौर,गमू तडवी, मुन्ना सरपंच मोहनपुरा,दलसिंह भाई,भारू मावी,पियुष बसोड,गौरव सक्सेना,राजू पिटर, अनसिंह भाभोर, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित थे।
एसटीएससी अत्याचार आरोप से दोष मूक्त
झाबूआ---न्यायाधिष (एसटीएससी अत्या.निव.अधि.)तथा अपर सत्र न्यायाधिष के.सी.बांगर ने अपने एक निर्णय मे मोहनकोट के भेाजराजसिह और योगेन्द्रसिह को एसटीएससी अत्याचार निवारण अधिकार की धारा मे लगाये गये आरोपो से दोष मुक्त कर दिया गया। प्रकरण मे अरोपीगणो की और से पेरवी गजेन्द्रसिह राठोर पारा वाले द्वारा की गई। प्रकरण मे सक्षिप्ता के अनुसार प्रार्थीगण मुकेष डमोर भील निवासी मोहनकोट को छगन लोहार के यहां पर आरोपीगणो द्वारा जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर मारपीट की इसी को लेकर पुलिस थाना रायपुरिया और अजाक थाने मे ममाला दर्ज किया कर न्यायालय मे पेष किया गया जहां पर दोनो पक्षो के अधिवक्ताओ ने अपने अपने पक्षो का रखा दोनो पक्षो की सुनने के बाद न्यायाधिष महोदय ने अपने निर्णय मे साफ किया की मुकष डामेार भिल द्वारा जो रिर्पोट दर्ज करवाई उसमे कोई साक्ष्य नही मिला साथ ही चोट आदि को लेकर जो रिर्पोट पेष की गई वह भी मुकेष डामोर के और डाक्टर के अनुसार भिन्न है गवाहो और साक्ष्यो को ध्यान मे रखते हुए भोजराजसिह और योगेन्द्रसिह को संदेह का लाभ देकर दोष मुक्त कर दिया गया।
शहर के सौन्दर्यीकरण के क्षेत्र में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग, छोेटे तालाब से जलकुम्भी निकाली गई
झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झाबुआ शहर की सुंदरता की दिशा में कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा किये जा रहे प्रयास में आज पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0 द्वारा श्रमदान किया गया। आज रविवार प्रातः 06 बजे से छोटे तालाब की जल कुम्भी को निकालने का कार्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। आज प्रातः 06 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक छोटे तालाब पर श्रमदान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि श्रमदान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध प्रकोष्ठ झाबुआ एन0एस0रावत, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर, रनि झाबुआ के0एल0मीणा, थाना प्रभारी यातायात झाबुआ एम0एल0भाटी अपनी पुलिस टीम के साथ में उपस्थित थे। श्रमदान में लगभग 175 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जलकुम्भी को ट्रेक्टर में भरवाकर बाहर फिंकवाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के सौंन्दर्र्यीकरण के क्षेत्र में श्रमदान इसी प्रकार जारी रहेगा।
जुआ खेलते हुए 08 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, 07 मोबाइल सहीत 81,230/- रू0 जप्त
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना थांदला की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जुआ पकड़ने हेतु थांदला कस्बे के पुराने पेट्रोल पंप के पास समकित तलेराके घर के उपर दूसरी मंजिल पर कल दिनांक 11/7/2014 को रात्रि लगभग 08ः10 बजे दबिश दी गई। पुलिस टीम ने आरोपी आशीष पिता पंकज गौड, महेन्द्र पिता इंद्रमल जैन, विरेन्द्र उर्फ गुडडा पिता विजय सिंह राठौर, दिनेश उर्फ लालु पिता सुभाषचन्द पालरेचा्र. प्रकाश पिता रखबचंद्र जैन. पारस पिता शांतिलाल कांकरिया, शैलेष पिता रमेश पोरवाल, सौरभ पिता नरेन्द्र कुमार जैन, सभी निवासी थांदला को हार-जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेलते रेंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से ताश पत्तों की 9 गडडी, 07 मोबाइल एवं नगदी 81,230 रू0 नगदी जप्त किये गये। सभी 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 307/14, धारा 3/4 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जलने से मौत मर्ग कायम
झाबूआ---पूनम पति कनिराम डामोर भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी झीकली को जलने से सीएचसी पेटलावद भर्ती करायी गयी थी, वहा से जिला चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया था, जहा पूनम की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 46/14, धारा 174 जाफौ कायम विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ---फरियादी करण पिता भल्जी पटलिया, उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलदेहला ने बताया कि निर्मला, उम्र 15 वर्ष छह माह, कक्षा 10 की किताब लेने झाबुआ सुबह 8 बजे आयी थी, जो देर शाम तक घर नहीं पहुची, संदेही गोपाल पिता गोरधन गामड भील, निवासी हिम्मतगढ जिला रतलाम उसे भगाकर ले गया। अपर्हता पहले भी गुजरात से आरोपी के साथ भाग गयी थी अभी भी तलाश करने पर गोपाल का पता नही चला। शंका है कि गोपाल पत्नी बनाने कि नीयत से पकडकर ले गया है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 519/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बुरी नियत से हाथ कपडा
झाबूआ---फरीयादिया ने बताया कि वह घर पर बर्तन साफ कर रही थी, आरोपी भारतीया पिता भीमा भाबोर, निवासी ढोल्यावाड घर में घुस आया व बुरी नीयत से हाथ पकड लिया, चिल्लाने पर अंगुली में काट लिया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 249/14, धारा 354 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बहला फूसला कर किया खोटा काम
झाबूआ--फरीयादिया ने बताया कि वह खवासा बस स्टेण्ड से घर जा रही थी कि आरोपी मुकेश पिता नानजी, निवासी कुंडीपाडा आया और औरत बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर राजस्थान भगा ले गया व रोज खोटा काम करता रहा। भाई के तलाश करते आने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 305/14, धारा 363,366,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेड-छाड का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ---फरीयादिया ने बताया कि वह घर का सामान शक्कर लेने काका की दुकान पर जा रही थी तो आरोपी कृष्णा पिता राजू, निवासी करडावद झाबुआ व मामा-टमा पिता भागीरथ अंजना, निवासी करड़ावद सीटी बजाकर बोला की तु मुझसे बात कर और हा ना का बोल, ऐसा कहकर दाहीना हाथ पकडा, हाथ छुडाकर घर आयी व घटना की बात माता पिता को बताई। प्रकरण में थाना अजाक झाबुआ में अपराध क्र0 03/14, धारा 354,506 भादवि 3(1) 10 एसटी/एससी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नकली खाद बेचने पर धोखाधडी का अपराध पंजीबद्व
झाबूआ---फरियादी दिनेशचंद्र पिता नंदाजी, उम्र 54 वर्ष, निवासी रानापुर ने बताया कि आरोपी बीटेप बायोटे प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी जिला आणंद गुजरात हितेश पिता बच्चु, अजय पिता अरविंद, अरविंद पिता मोहन भाई, निवासीगण दामजीपुरा जिला आणंद (गुजरात) ने बीटेप बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी जिला आणंद गुजरात की फर्म द्वारा ओ.वेल फसल पोषण आहार के 37 बेैग नकली डीएपी खाद बताकर बेचना बताया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 135/14, धारा 420,34 भादवि 3/7 आव. वस्तु अधि. 23 उर्वरक गुण आदेश 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गूरू पूर्णिमा पर हूए धार्मिक आयेाजन
पिटोल ---- प्रतीवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय श्री राधाकृष्ण मन्दीर पर गुरू पूर्णीमा के पावन पर्व पर दो दिवसीय धार्मीक आयोजन हुए जिसमे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जिले कि प्रसीद्ध भजन गायक तारखेडी के जनक भाई ,इन्दौर के सुनील भाई की भजन मण्डली द्वारा सुमधूर भजनो की प्रस्तूती दी एवं श्रोताओ को देर रात तक बांधे रखा। गुरू पूर्णीमा के दिन श्री राधाकृष्ण मन्दीर पर साकेत वासी श्री श्री 1008 महन्त श्री रामकुमार दास जी त्यागी की गुरू आरती की गई जिसमे हजारो श्रद्धालूओ ने भाग लीया। श्री राधाकृष्ण मन्दीर पर श्री श्री 1008 महन्त श्री रामकुमार दास जी त्यागी की नवनिर्मीत मूर्ती स्थापीत कर प्राणप्रतीष्ठा की गई। दोपहर 12 बजे आरती के पष्चात विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमे पिटोल सहीत आसपास के हजारो ग्रामीणो ने हिस्सा लिया भण्डारा षाम 7 बजे तक चलता रहा। यह आयोजन समस्त गुरू भक्त एवं श्री राधाकृष्ण मन्दीर समीति द्वारा आयोजित किया जाता है।
उत्साह से मनाई गुरू पूर्णिमा
झाबुआ---- स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर में जूना पीठाधीष्वर मे महंत स्वामी अवधेषानंदजी महाराज के षिष्यों द्वारा शनिवार को गुरू पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में प्रभु प्रेमी संघ से जुडे गुरूभक्तों ने प्रातः 9 बजे पूज्य अवधेषानंदजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर गुरू पूजन, पादुका पूजन, सामूहिक सत्संग, मौन जाप, मंगलाचरण, भजन कीर्तन किया। गुरू पूर्णिमा पर गुरू महिमा के बार में कीर्ति देवल ने अपने विचार व्यक्त किये। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्रीराम मंदिर में मोमबत्ती से रोषनाई की गई तथा महिला भक्तों ने भजन कीर्तन कर अपनी भक्ति भावना प्रकट की। गुरू महिमा पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तत्पष्चात गुरू देव की आरती कर प्रसादी वितरण किया। इस अवसर पर प्रितेष शाह, बहादुर भाटी, भेरू भाई, महेष राठौर, निषा राठौर, श्रीमती शर्मा, श्रीमती गुप्ता सहित गुरू भक्त उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें