मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में फर्जीवाडे की पूरे जिले में न्यायायिक जांच हो
झाबुआ ---- जब से म0प्र0 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ कम होने के बजाये बढता ही जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं में भारी बंदरबाट की जा रही है। प्रशासन एवं दलालों की मिलीभगत से जनता के धन को लुटा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राज में नीत नये घोटाले प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं किंतु प्रदेश सरकार एवं प्रशासन कुछ व्यक्तियों पर कार्यवाही कर मामले को रफा दफा करने का काम बखुबी कर रहे है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत पूरे जिले में भ्रष्टाचार हो रहा है इसमें कर्मचारीयों के साथ भाजपा के नेता एवं दलाल भी जुडे हुवे है। जिले में भी स्व सहायता समुह भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारीयों तथा दलालों के संरक्षण में फल फूल रहे हैंै। उक्त आरोप अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाये हैं। सुश्री भूरिया ने कहा कि व्यापम घोटाला,पी.एस.सी. फर्जीवाडा,मनरेगा घोटाला एवं हाल ही में पेटलावद विकास खंड में 20 लाख रुपयों का मध्यान्ह भोजन योजना में घोटाला उजागर हुआ है जिसमें कई स्व-सहायता समुह अध्यक्ष/सचिव के अलावा उनसे जुडे कर्मचारी एवं अधिकारी भी हैं किंतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है सुश्री भूरिया ने कहा कि पेटलावद के अलावा अन्य जगहों पर भी मध्यान्ह भोजन योजना में काफी भ्रष्टाचार हुआ है यह भ्रष्टाचार प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के मिलीभगत के कारण ही हो रहा है ओर सुश्री भूरिया ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस घोटाले की न्यायिक जांच की जावे तथा संबंधित दोषियों की खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही की जावे।
माॅडल स्कूलों में सत्र 2014-15 हेतु रिक्त सीटो पर वेटिंग सूची से होगे प्रवेश
झाबुआ ----माॅडल स्कूलों में कक्षा 9 वी में निर्धारित सीटो पर शत-प्रतिशत प्रवेश के निर्देश दिये गये है। प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा मे यह तथ्य सामने आया कि प्रदेश के कई माॅडल स्कूलों में निर्धारित सीट से कम आवेदन पत्र ही आये है तथा कुछ माॅडल स्कूलों में निर्धारित सीट से कम विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उत्र्तीण हुये है। इन कारणों से ऐसे माॅडल स्कूलों में कक्षा 9 वी में निर्धारित 80 सीटों को भरने हेतु पर्याप्त विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उपलब्घ नहीं हो पाये है। शासन द्वारा वेटिंग सूची से प्रवेश दिये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जारी निर्देशानुसार व्यापम की मेरिट सूची से प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम का प्रकाशन है 21 जुलाई 2014 तक किया जाना है। व्यापम की वेटिंग सूची से प्रवेश 22 जुलाई 2014 से 26 जुलाई 2014 तक दिया जाएगा। उक्त व्यवस्था के बाद भी निर्धारित सीटें रिक्त रहने की दशा में संबंधित विकास खण्ड के प्रवेश के विद्यार्थी जो कक्षा 8 वी में ।़। अथवा बी ग्रेड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवर्गवार मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। उक्तानुसार प्रवेश दिये जाने के दौरान यदि मेरिट सूची या प्रतीक्षा सूची से कोई भी विद्यार्थी किसी भी समय उपस्थित होता है और यदि स्थान रिक्त है तो उसे प्रवेश से वंचित नहीं किया जायेगा।
रोजगार मूलक व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिए फर्मो से आवदेन आमंत्रित
झाबुआ---म0प्र0 राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा वर्ष 14-15 में जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मूलक व्यवसायों कौशल में प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार स्वरोजगार स्थापित किया जाना है। इस हेतु जिला स्तर पर विभिन्न व्यवसायों यथा 1. इलेक्ट्रीशियन एण्ड डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन, 2. वेल्डिग, 3. मोबाईल रिपेंरिग, 4 ड्रायवर कम मेकेनिक, 5. इंटीरियर डिजाइंनिंग, 6. फैशन डिजायन, 7. फिटर, 8. नर्सिग हास्टीटलिटी, 9. सिक्युरिटी गार्ड, 10 ब्युटी पार्लर एवं अन्य रोजगारोन्मुखी व्यवसाय में प्रशिक्षण देने वाली ऐसी जिले की अनुभवी संस्थाऐ जो व्ही.टी.पी.के रूप में पंजीकृत हो। इच्छुक फर्म/संस्थाऐं विस्तृत जानकारी के लिए प्रस्ताव/आवेदन पत्र जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय से कार्यालयीन समय में राशि रू. 1000/- जमा कर अथवा डिमांड ड्राफ्ट जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या, झाबुआ के नाम से भेजकर प्राप्त कर सकते है। भरे हुए आवेदन पत्र 25 जुलाई को सायं 5.30 बजे तक जिला कार्यालय में जमा कराये जा सकते है एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
होम डिलेवरी के लंबित प्रकरणो में जननी को तत्काल सहायता राशि दे
- कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
झाबुआ ----कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 18 जुलाई को तहसील कार्यालय थांदला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला का निरीक्षण किया एवं सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरंतर सफाई कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। अस्पताल में भर्ती दो माह के अतिकम वजन के बच्चे को एसएनसीयू झाबुआ में भर्ती करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने होम डिलेवरी के लंबित प्रकरणो में जननी सुरक्षा योजना की राशि तत्काल उपलब्घ करवाने के निर्देश दिये। शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए एसडीएम थांदला को निर्देशित किया। थांदला तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणो की संख्या अत्यधिक पाये जाने पर प्रकरणो की विस्तृत जाॅच के लिए जिले से जाॅच दल भेजकर जाॅच करवाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धराजू एस., एसडीएम थांदला श्री चैहान उपस्थित थे।
8 अनाधिकृत चिकित्सको को जेल भेजा
झाबुआ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के पेटलावद ब्लाक के भ्रमण के दौरान किये गये निर्देशो के परिपालन में एसडीएम पेटलावद श्री एनएस राजावत ने आज 17 जुलाई को 8 अनाधिकृत चिकित्सको पर दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। अनाधिकृत रूप से चिकित्सा कर रहे डाक्टर में पेटलावद के गौतम कुमार विश्वास, प्रसान्त सिंकदार, त्रोविर राय, निरीपति राय, बबलू विश्वास, एवं एस.के. विश्वास तथा रायपुरिया के वी.के.विश्वास एवं मोनिथोथ बोरानी, के विरूद्ध कार्यवाही करते हुवे जेल भेजा गया।
गौवंश प्रतिशेध अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध, आरोपी गिरफतार सहीत पांच गाय जप्त
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पिक-अप वाहन क्रमांक एमपी-09-जीई-6200 में गायों को कू्ररतापूर्वक भरकर वध हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रानापुर निरी0 टी0सी0पंवार एवं उनकी पुलिस टीम ने नाकेबंदी की एवं उक्त पिक-अप वाहन को रोककर उसको चेक किया। पिक-अप वाहन में 05 गाय क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाना पाया गया।
आरोपी सुनील पिता कैलाश चैहान, उम्र 19 वर्ष, निवासी राजगढ जिला धार को गिरफतार किया जाकर पिक-अप वाहन क्र. एमपी-09-जीई-6200 को जप्त किया गया। 05 गायों को गौशाला भिजवाया गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 259/14, म.प्र. गोवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 की धारा 4,6,9 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जुुआ खेलते हुए आठ आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, 13,220/ रू0, 02 मोबाइल, 01 मो0सा0 जप्त
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कालीदेवी निरी0 अनिल बामनिया एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी विजय पिता कांतिलाल, उम्र 26 वर्ष, प्रकाश पिता बाबुलाल भूरिया, उम्र 36 वर्ष, शरीफ पिता रसीद खान, उम्र 32 वर्ष, दिनेश पिता कालु हिहोर एवं रामु पिता डूंडरिया डामोर, निवासीगण कालीदेवी को पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों से ताश- पत्ते व 3040/- रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 133/14, धारा 13 जुआ अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पेटलावद में पेट्रोल पंप के पीछे जुआ चल रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच में पदस्थ कर्मचारियों को रेड हेतु भेजा गया था। क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों ने आरोपी राजेश पिता जसवंत बसावा उम्र 25 वर्ष, मनोज पिता बाबुलाल परमार, उम्र 24 वर्ष, मनोहर पिता चांदमल भंडारी जैन, उम्र 60 वर्ष, निवासी पेटलावद को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाईल, एक मो0सा0, 10,180/-रूपये, ताश-पत्ते जप्त किये गये। आरोपी लड्डु सोलंकी एवं मनोहर प्रजापत पुलिस को देखकर भाग गयो। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 299/14, धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गाया। जुआ पकड़ने में क्राईम ब्रंाच झाबुआ की पुलिस टीम में प्र0आर0 कैलाश, प्र0आर0 ईरफान, आर0 120 रमेश, नवआर0 493 गणेश, नवआर0 507 प्रहलाद, नवआर0 348 विशाल, नवआर0 466 रामअवतार थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
धोखाधडी से मध्यान भेाजन मे लाखो कि राशी का किया गबन
झाबूआ---फरियादी विरेंद्रसिंह पिता गुमान रावत, उम्र 48 वर्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता कालिया सेहलोत, निवासी पिपलोदा बड़ा, हाल सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत पेटलावद, रीना पति मुकेश निवासीपेटलावद, अनुसईया सिसौदिया, शारदा भाबर, झांगु बदिया, रूपसिंह, बाबु, सावित्री, महेश, लुणकी, शंकरलाल, नारायण सिंह, बहादरसिंह, करणसिंह, कालुराम, रामलाल, मुकेश, ओमप्रकाश, कंचन, समसु, मडीबाई, गुलबाई, सविता, सुगना, संगीता, मोना, राधा, हुनाबाई, मेनाबाई, गट्टुलाल, शांतिलाल, शरदा, अम्बुडीबाई, कोदरी, श्ंाभुडीबाई, दुर्गा, महेश, बापु, अमरसिंह, कालीबाई, शांतिबाई, मधु, प्रेमलता आदि ने शाखा समूहो का गठन कर अध्यक्ष, सचिव से सांठ गांठ कर उन शालाओ के समूह फर्जी रूप से मांग पत्र शामिल कर राशि जारी करवाई गयी तथा फर्जी रूप से छात्र छात्राओं की संख्या दर्ज कर मध्यान्ह भोजन की राशि 19,28,262/- रू0 शासकीय राशि के रूपये का गबन किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 297/14, धारा 420,467,471,409 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें