झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 जुलाई 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जुलाई)

केन्द्र व राज्य सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक 2

झाबुआ --- जिला कांग्रेस झाबुआ की अहम बैठक 24 जुलाई गुरूवार को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय एमटू के सभाकक्ष में रखी गई है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार,महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप  से केन्द्र व राज्य सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों तथा किसानों को भेदभाव पूर्ण तरिके से मुआवजा वितरण की नीति के विरोध में तथा गा्रमीण तथा शहरी क्षेत्रों में बि जली पानी की समस्या,जिले मे सूखे की आशंका को देखते हुए उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार कर सरकार का ध्यानाकर्षण करने, जिले में हेण्ड पम्प लगवाने के लिये, पंचायत के अधिकारों को राज्य सरकार द्वारा कम करने,पंचायतों को पर्याप्त धनराशि आबंटित नही करने आदि को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 9 अगस्त से पूरे प्रदेश में व्यापम महाघोटाले के मुद्दे को लेकर जन आन्दोलन को चलाये जाने,एवं मुख्यमंत्री कुर्सी छोडो आन्दोलन की शुरूवात को लेकर चर्चा कर निर्णय लिये जावेगें । श्री पडियार के अनुसार इसके अतिरिक्त संगठन की मजबुती, जिले में खाद बीज की काला बाजारी एवं मानक स्तर का बीज नही मिलने आदि मुद्दों पर भी बैछक मे गहन चर्चा की जावेगी । इस बैठक को मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया माग्र दर्शन देगें । इस बैठक में  जिले के प्रादेशिक पदाधिकारी,जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी ,पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस,महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,सेवादल,युवक कांग्रेस,एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है ।श्री पडियार ने सभी से इस महत्वपूर्ण बैठक में शामील होने का आग्रह किया है ।

जग में गुरु से बड़ा कोई नही - आचार्य रवीन्द्रसूरि

jhabua news
राजगढ़ --- सामुहिक गुरूवंदन के पश्चात् शासनप्रभावक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने आराधको को श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की अट्ठम तप आराधना (अट्ठम तप तेले) का प्रभाव व उसकी महिमा बताते हुऐ कहा कि ऊँ यं रं लं वां सः हंसः शंखेश्वर पाश्र्वनाथाय र्हृीं का 108 बार जाप करवाते हुऐ आचार्यश्री ने बताया की उक्त मंत्रोंचार के साथ श्री अरिहंत परमात्मा, श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की नवांगी पूजा आराधक के द्वारा की जाती है तो आराधक के घर में हमेशा लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है आचार्यश्री ने धर्मवाणी का श्रवण कराते हुऐ कहा कि तीर्थ भूमि पर 18 जूलाई से सिद्धितप तपस्या प्रारम्भ हुई है और आज से 275 आराधक श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अट्ठम तप तेले की त्रिदिवसीय आराधना में शामिल हुऐ है सभी तीर्थंकर पूण्यशाली होते है इस चैबिसी में श्री पाश्र्वप्रभु ऐसे पहले तीर्थंकर हुऐ है जिनका नाम उनके जन्म से पहले ही आ गया था । कलयुग में श्री शंखेश्वर दादा का काफी प्रभाव है श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की प्रतिमा अट्ठमतप के प्रभाव से देवलोक से आयी है । एक आसन पर बैठकर निराहार रहकर संकल्प करके अट्ठमतप करने वाला आराधक देवताओं को भी अपने समक्ष उपस्थित होने को मजबूर कर देता है आराधक तप के प्रभाव से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है इतिहास साक्षी है कि श्रीकृष्ण ने श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की प्रतिमा के अभिषेक के जल को अपनी सेना पर छिडककर सेना को शक्ति प्रदान कर युद्ध में असुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त की और शंखपूर नगर बसा कर वहां पर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की तब से दादा का प्रभाव व प्रताप आज भी विद्यमान है । स्थिर मन के साथ एकाग्र भावों से आराधक यदि अट्ठम तप की आराधना करता है तो श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु आराधक की सर्व मनोवांछित मनोकामनाऐं पूर्ण करते है । आचार्यश्री ने कहा बिना गुरुकृपा के प्रभु कृपा प्राप्त नही कर सकते है जीवन में कितने ही पाप करने वाला पापी धर्म आराधना से तिर सकता है परन्तु जीवन में गुरु द्रोही कभी नहीं जीत सकता है उसे हर स्थान पर तिरस्कार प्राप्त होता है गुरु से बड़ा कोई नहीं जिसे गुरुकृपा प्राप्त हो जाती है वह साधक जीवन में सब कुछ पा जाता है । आज श्री मोहनखेडा तीर्थ पर खाचरौद निवासी श्री सुभाषचंदजी, राजमलजी, धर्मचंदजी, माणकलालजी, हीरालालजी, प्रकाशजी, श्रेणीकजी, विरेन्द्रजी, ललितजी, अनिलजी, मन्नालालजी नागदा परिवार के 11 भाईयों के परिवार में श्री ऋषभकुमार सुभाषजी नागदा द्वारा 200 यात्रीयों का यात्रा संघ लाया गया । संघपति परिवार ने प्रभु एवं दादा गुरुदेव के मंदिर में पूजा - अर्चना कर आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. एवं मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. को सामुहिक गुरुवंदन कर आशीर्वाद लिया । संघपति परिवार का चातुर्मास समिति की और से अध्यक्ष श्री बाबुलाल जी वर्धन, बहुमान के लाभार्थी श्री दिलीप भण्डारी एवं श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से महामंत्री श्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ द्वारा बहुमान किया गया । संघपति परिवार ने चातुर्मास के अध्यक्ष श्री बाबुलाल वर्धन का बहुमान करते हुऐ तीर्थ में चल रहे धर्मशाला निर्माण में 1 कमरा बनाने की घोषणा की । दोपहर में दादा गुरुदेव के जीवन चरित्र पर संगीतमय कार्यक्रम भी संघपति परिवार द्वारा आयोजित किया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में आज श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में संगीतमय ’अरिहंत वंदनावली’ का रंगारंग भक्तिभावना पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया । पूरा कार्यक्रम युवा मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की सानिध्यता में सम्पन्न हुआ । जिसमें इन्द्र - इन्द्राणी बनने का लाभ सुमेरमलजी राका परिवार द्वारा लिया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना चल रही है । आज से श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अट्ठम तप की आराधना प्रारम्भ हुई उसमें 275 आराधक शामिल हुऐ । तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है 

सट्टा खेलते हुए दो आरोपी रंगे हाथो गिरफतार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी लाला उर्फ आलोक पिता शांतिलाल पंवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी झाबुआ को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सटटा पर्ची, लीड-पेन, नगदी 490/- रू जप्त किये गये। आरोपी नारू पिता एहमद खा,ं उम्र 55 वर्ष, निवासी पिपलिया मण्डी मंदसौर को सट्टे खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सटटा पर्ची, लीड-पेन, नगदी 750 रू0 जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 534,535/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 गंभीर अपराध में फरार नो आरोपियो की गिरफतारी पर ईनाम की घोषणा 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी मुन्ना पिता सोमला मखोडिया भील निवासी मुण्डतका होकर थाना कल्याणपुरा के अप0क्र0 175/2012, धारा 457,380 भादवि में दिनांक 02.03.2012 से फरार है। फरार आरोपी मुन्ना को गिरफतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को आरोपी की गिरफतारी की सूचना देने पर 1000/-रू0 से नगद पुरूस्कृत किया जावेगा। आरोपी दुबला उर्फ दुबलिया पिता पारू भूरिया भील निवासी काछला का होकर थाना कल्याणपुरा के अप0क्र0 96/2013 धारा 395,397 भादवि में दिनांक 24.04.2013 से फरार है। फरार आरोपी दुबला उर्फ दुबलिया को गिरफतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को आरोपी की गिरफतारी की सूचना देने पर 2000/-रू0 से नगद पुरूस्कृत किया जावेगा। आरोपी 01. मानिया उर्फ मनिया पिता मल्लु बारिया निवासी रूनखेडा 02. कमलेश पिता बाबू भाबोर भील निवासी पिपलिया के होकर थाना कल्याणपुरा के अप0क्र0 15/2012 धारा 457,392,395,397,450 भादवि में दिनांक 19.01.2012 से फरार है। फरार आरोपी मनिया, कमलेश को गिरफतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को आरोपी की गिरफतारी की सूचना देने पर 2000-2000/-रू0 से नगद पुरूस्कृत किया जावेगा। आरोपी 01. कालु उर्फ भुन्दरिया पिता सकरिया भाबोर 02. जोगड़ा पिता पुंजा भाबोर 03. सुकिया पिता पंजा भाबोर 04. दुलेसिंग पिता रामु भाबोर भील निवासीगण खेडा के होकर थाना कल्याणपुरा के अप0क्र0 178/2012 धारा 363,327,294,506,34,344,377 भादवि में दिनांक 04.08.2012 से फरार है। फरार आरोपी भुन्दरिया, जोगडा, सुकिया, दुलेसिंग को गिरफतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को आरोपी की गिरफतारी की सूचना देने पर 1000-1000/-रू0 से नगद पुरूस्कृत किया जावेगा। उक्त सूचना थाना प्रभारी कल्याणपुरा, के0एल0 बरकडे के मो0 नंबर 7049140213 एवं कन्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष क्रमांक 07392-243169 पर सूचना देवे। आरोपी पप्पु पिता वेलजी अड भील निवासी मुजाल का होकर थाना थांदला के अप0क्र0 152/14 धारा 436 भादवि में फरार है। फरार आरोपी पप्पु को जो भी व्यक्ति गिरफतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को आरोपी की गिरफतारी की सूचना पर 1000/-रू0 से नगद पुरूस्कृत किया जावेगा। उक्त सूचना थाना प्रभारी थांदला, श्री जनकसिंह रावत के मो0 नंबर 7049140523 एवं कन्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष क्रमांक 07392-243169 पर सूचना देवे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि यदि उन्हें उपर्युक्त आरोपियों के बारे में जानकारी हो तो अवगत करावें। सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

जमीन विवाद मे हत्या 
  
झाबूआ---  फरियादिया बसंतीबाई पति शंकर भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी कचनारिया ने बताया कि मडिया पिता कचरिया देवदा भील, उम्र 55 वर्ष निवासी कचनारिया अपने घर के बाहर बैठा था आरोपी अमरा पिता कालु भाबर भील, निवासी कचनारिया आया व जमीन विवाद को लेकर मडिया के साथ हाथ मुक्को से मारपीट की, बाद मडिया की मृत्यु हो गई। मर्ग क्रमांक 47/14 की जांच से प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 305/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना में मौत
    
झाबआ--फरियादी मंगलिया पिता रूमाल भूरिया, उम्र 40 वर्ष निवासी नेगडिया ने बताया कि जननी एक्सप्रेस-एमपी 45 टी-0569 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व पप्पु पिता खुमसिंह भूरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी बरखेडा की मो0सा0 को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 174/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधडी से पोस्ट आफीस के खाते मे नही डाले पेसे
    
झाबूआ---फरियादी हरीश पिता कन्हैयालाल सोनी, उम्र 39 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि उसने पोस्ट आफिस में खाते खुलवाकर राशि 6,46,500/- रू0 दिये थे, जो आरोपी आशादेवी पति क्षैणिकलाल मोन्नत एवं अन्य 01 निवासी पेटलावद ने खाते में नही डालकर धोखाधडी की। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 304/14, धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आवश्यक वस्तु अधिनियम मे नकली बिज बेचने का अपराध कायम 

झाबूआ--फरियादी दिनेश पिता नंदाजी सेन्चा, उम्र 54 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी नजमी टेªडर्स मुर्तजा पिता अली हुसैन बोहरा निवासी थांदला एवं अन्य 01 की दुकान से सोयाबीन बीज का सेंपल लिया गया था, जो प्रयोगशाला में अमानक स्तर का पाया गया। आवेदन जांच पर से कायमी कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 328/14, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध वसूली का अपराध कायम

झाबूआ---फरियादी मुकेश पिता शंभुलाल, उम्र 36 वर्ष निवासी काकरिया ने बताया कि आरेापी मथियास पिता लालु भूरिया, उम्र 34 वर्ष निवासी मौजीपाडा ने उसका ट्रक रोककर ओव्हर लोड है, कहकर पैसे मांगे। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 537/14, धारा 384,341 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं: