झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 जुलाई 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जुलाई)

सोसायटी से वितरीत हूआ सोयाबीन बिज नही हूआ अंकूरीत, किसानो को हूआ भारी नूकसान
  • मामला अमानक स्तर के बिज वितरण का

jhabua news
पारा--(अनिल श्रीवास्तव) रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र मे आदीम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से परमीट बनाकर वितरण किया गया सोयाबीन का बिज अंकूरीत नही हूआ। अल्प वर्षा की मार झेल रहे किसानो को समितियो द्वारा दिया गया अमानक स्तर का सोयाबीन बिज अंकूरीत नही होने से दोहरी मार पड रही हे किसानो के सामाने एक बार फिर से बिज बोने का संकट आन खडा हूआ हे।वही अधिकारीयो की मिली भगत से मगांए गए इस अमानक स्तर के बिज की खरीद फरोख्त मे जमकर आपसी सदभाव बना होगा इससे इनकार नही किया जा सकता। प्राप्त जानकारी के अनूसार रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र मे आदीम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, पिथनपूर,रजला, व खरडू की समितियो के माध्यम से क्षेत्र के किसानो को परमिट बनाकर 7 हजार दो सो रूप्ए प्रति क्विटंल के मान से जे8-9560 नामक सोयाबीन बिज का वितरण किया गया बिज के साथ बिजोपचार के लिए कल्चर, ट्राईकोडर्मा,पीएसबी नामक दवा भी दी गई जिसका भूगतान अलग से लिया गया। कृषि विभाग के आला अधिकारीयो व वेज्ञानिको व राष्ट्रीय बिज निगम लिमिटेड भारत सरकार द्वारा प्रमाणीत होने के बाद उक्त जे8-9560 सोयाबीन का बिज रोहीत एग्रो सीडस सेल्स कम्पनी उज्जेन से मंगवाया गया जोकि चारो समितियो के द्वारा क्षेत्र के किसानो को वितरित किया गया।

वागलावाट का भी बिज नही उगा--समितियो ने किसानो को लोकल वागलावाट जिला झाबूआ का सोयाबीन बिज जे एस 335 किस्म का भी कई किसानो को वितरण किया उक्त बिज किसी भी किसान के यहा नही उगा जिससे किसानो भारी निराशा हे।

इतने किसानो ने बोया सोयाबीन--पारा क्षेत्र की पारा,रजला,पिथनपूर व खरडू इन चार समितियो द्वारा किसानो को करिब तिन सो क्विटंल सोयाबीन का वितरण किया गया। जो कि पारा समिति के मायध्म से करिब 124 क्विटंल सोयाबीन 175 से ज्यादा किसानो को दिया गया वही पिथनपूर समिति द्वारा 54 क्विटंल सोयाबिन 74 किसानो को दियागया।रजला समिति द्वारा 50 क्विटंल सोयाबीन 99 किसानो को दीया गया वही खरडू समिति द्वारा 75 क्विंटल सोयाबीन 157 किसानो को दिया गया।इस तरह करिब तिन सो क्विटंल जे8-9560 किस्म का सोयाबीन दो करोड 16 लाख रूप्ए का सोयाबीन पारा क्षेत्र के 505 किसानो मे वितरण किया गया।

नही अंकूरीत हूआ बिज---सहकारी समिति से सोयाबीन का बिज लेने वाले किसानो का सोयाबीन बिज जे8-9560 बूआई के पांच से सात दिन बित जाने के बाद भी अंकूरीत होकर नही उगा जिसको लकर किसानो ने समितियो मे अपनी शिकायत दर्ज करवाई तो समितियो पल्ला झाडते हूए बात कृषि विभाग के मत्थे मड दी व किसानो को कृषि विस्तार अधिकारी के हवाले करदीया कृषि विभाग के कर्मचारीयो ने मोके पर जाकर पंचनामा बनाया व अपने आला अधिकारी को रिपोर्ट देदी। जे8-9560 सोयाबीन बिज के नही उगने से किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे वही कई किसानो ने अपने खेतो मे दूसरा बिज बाजार से लाकर पूनः बूआई शूरू करदी हे।

यह हे क्षेत्र मे सोयाबीन बूआई का रकबा---राजस्व विभाग व कृषि विभाग ने बताया कि पारा क्षेत्र मे सोयाबीन बूआई का कूल रकबा 4702 हेक्टयर हे जिसके मूकाबले क्षेत्र मे करिब 3620 हेक्टयर मे सोयाबीन बूआई का कार्य लगभग 77 प्रतिशत पूर्ण हो चूका हे ।

ये कहना हे किसानो का---
1--ग्राम बावडी के किसान भंगडा पिता नाहरसिग निगंवाल ने बताया कि उसने पिथनपूर समिति से एक क्विंटल 20 किलो सोयाबिन का बिज लिया था जो कि बूआई के आठ दिनो के बाद भी नही उगा भंगडा ने समिति व कृषि विभाग को इस की सूचना देदी हे।
2---ग्राम बलोला छोटी के किसान गूलसिह पिता बूचर अखाडीया ने बताया कि उसने पारा समिति से सोयाबिन का ढेड क्विंटल बिज लिया था जो बूआई के छः सात दिन बाद भी नही उगा वही बिज गलकर आटे की लूगदी जेसा होगया।
3---ग्राम बलोला बडी के किसान अमरसिह मसानिया ने बताया समिति से सोयाबीन का बिज लिया था जो बिल कूल नही उगा अब कर्जा करके फिर से बाजार से बिज लाकर बूआई करना पडेगी।
ये कहना हे इनका---उक्त सोयाबीन बिज बिज निगम के द्वारा टेस्टेड किया हूआ हे बवजूद ये क्यो नही उगा इसकी जांच कि जारही हे। मे खूद किसानो के खेतो पर जा कर देख रहा हू।

भाजयुमो के हजारों कार्यकता आजाद मेले में करेगें शिरकत 

jhabua news
झाबुआ --- क्रांतिवीर चन्द्रशेखर आजाद देश की आजादी के ऐसे महानायक रहे है जिन्होने अन्तिम क्षण तक अंग्रेजी शासन के नाकों चने चबवाने में कोई कसर बाकी नही रखी । जीते जी उन्होने अंग्रेजों के हाथ नही आने के अपने दृढ संकल्प को पूरा किया । आजाद हमारी माटी के वह सपूत रहे है जिनकी प्रेरणा पाकर हमे देश सेवा एवं समाज सेवा के लिये अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा । आजाद की जन्म जयंती पर हम सभी उनकी पावन जन्म भूमि आजाद नगर भाबरा में एकत्रित होकर संकल्प लेवें कि समाज एवं देश के विकास के लिये पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेगें । उक्त उदगार सोमवार को जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चे की बैठक में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किये । आयोजित बैठक में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भानू भूरिया नेभी आजाद को महान क्रांतिवीर बताते हुए कहा कि भाजयुमो द्वारा 23 जुलाई को आजाद के जन्म गा्रम भाबरा आजाद नगर में सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेगें । उन्होने आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई आजाद जयन्ती के अवसर पर जिले के सभी 11 मंडलों से प्रत्येक मंडल से 200-200 भाजयुमो के कार्यकर्ता आजाद मेले में भाबरा आजाद नगर मे भाग लेगें । पूरे जिले सें 2500 से अधिक कार्यकर्ता वहां एकत्रित होकर आयोजित जन्म जयन्ती समारोह में हिस्सा लेगें । भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि भाजयुमो की इस बैठक में  विधायक श्री बिलवाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री भूरिया के अलावा  मांगीलाल भूरिया, सोनू विश्वकर्मा, संजय कहार, जितेन्द्र गेहलोत, हरू भूरिया, रमेश मचार, शरमा भूरिया, प्रदीप काग, मेहताब डामोर, कैलाश सेलोत, जितेन्द्र पंवार, अर्जुनसिंह चैहान, किशोर भाबर, भारत मेडा, सुरेश भाबर सहित जिले की सभी मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । 23 जुलाई को भाजयुमो के प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आजाद मेले में भाग लेगें तथा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेगें ।

भाग्य प्रबल न हो तो कुछ सम्भव नही : मुनि पीयुषचन्द्रविजय

राजगढ---- प.पु. गच्छाधिपति आचार्य श्री रवीन्द्रसुरीष्वर जी म.सा. के षिष्य मुनिश्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा ने राजेन्द्र भवन उपाश्रय में भक्तो के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति का भाग्य प्रबल न हो, उसका पुण्य प्रबल नही हो तो उसें कही सें सहयोग नही मिलता है। यदि संसार का हाथ पकडेंगें तो सहारा छुट जाएगा। प्रभु का हाथ पकडो तो मोक्ष का मार्ग आसान हो जाएगा। लोग तीर्थकर के मंदिर जाकर धन आदि की याचना करते है मगर प्रभु तो मोक्ष को प्राप्त हो चुके है। वे हमारी मदद नही कर सकते है हमारे अच्छे कर्म ही हमारी मदद करेंगें। आज के समय में व्यक्ति दौलत एवं अहंकार  के नषे में डुबा हुआ है इसी कारण वह पतन के मार्ग की और बढ रहा है। शनि जब राषि में आता है तो व्यक्ति परेषान हो जाता है और उसके निवारण के मार्ग खोजता है लेकिन भाग्यषाली व्यक्ति यह नही जानता है कि शनि राजयोग प्रदाता ग्रह है जो व्यक्ति को प्रबल एवं बलवान बनाता है यदि मनुष्य का भाग्य उदय होगा तो व्यक्ति सुख, समृद्धि,यष,कीर्ति को स्वतः ही प्राप्त कर लेता है। दौलत में जो लत शब्द है वह लत बहुत बुरा शब्द है यदि किसी व्यक्ति को लत लग जाती है वह व्यक्ति दुर्गुणो के जाल में फंस जाता है। प्रभु के दर्षन वंदन सें शांति प्राप्त होती है। ध्यान,जप,तप, शील का ज्ञान युक्त साधु उतना लाभ नही उठा पाते है, जितना शांत चित साधारण व्यक्ति लाभ उठा लेता है यदि हमारे हदय के अंदर समता के भाव के साथ शांति है तो हमारे आस-पास का सारा वातावरण हमें शांत ही दिखाई देंगा। यदि हमारे हदय में उपद्रव मचा हुआ है तो हम स्वयं तो अषांत होगंे ही साथ वालो को भी अपनी अषांति सें त्रस्त कर देंगें।

सत्य से बंधी लक्ष्मी स्थायी होती है : आचार्य रवीन्द्रसूरि

राजगढ़ ---- सामूहिक गुरूवंदन के पश्चात् शासनप्रभावक आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने आराधको को ऊँ यं रं लं वां सः हंसः शंखेश्वर पाश्र्वनाथाय र्हृीं का 108 बार जाप करवाते हुऐ कहा कि दुनिया में जब बालक जन्म लेता है तब दोनो हाथ की मुठ्ठी बांधकर जन्म लेता है ओर जब बूढा व्यक्ति दुनिया से जाता है तो दोनों हाथ खुले रखकर जाता है । बालक अपने पूर्व जन्म के प्रारब्ध लेेकर दुनिया में जन्म लेता है और बूढा व्यक्ति उस प्रारब्ध का भोग करके अपने खाली हाथ लेकर जाता है । व्यक्ति जीवन में मेहनत करके में में का वजन उठाकर उसके नाम की रटन लगाये रहता है । व्यापार व्यवसाय कर जीवन में अशुभ कर्मो का संग्रह करता है । 50 की उम्र तक व्यक्ति को निवृति धारण कर लेना चाहिये लोग 60 वर्ष की उम्र तक भी निवृत नहीं होते है लक्ष्मी चंचल है आती धीरे - धीरे । जाती तेज गति से है बहू के रुप में कभी - कभी लक्ष्मी सौम्यरुप में आती है तो कभी इस रुप का त्याग करके भी आती है । जिस घर में साधु, संतों, बुजूर्गाे का सम्मान होता है वहां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है । पुण्यशाली व्यक्ति को भाग्य भी साथ देता है आत्मा की इच्छाशक्ति में सत्व गुण होता है । सत्व से बन्धी लक्ष्मी स्थायी होती है यदि आत्मा में सत्व - तत्व मौजूद है तो लक्ष्मी से भयभीत होने की जरुरत नही है । पूर्व समय में बहु को जब लक्ष्मी के रुप में लाते थे तब उसका खानदान देखा जाता था वर्तमान समय में लड़का - लड़की लवमेरेज करते है यह जुगार रुपी लक्ष्मी घर में कलह पैदा कर देती है । पाप कर्म से कमाई लक्ष्मी से घर में कलह और विनाश का कारण बनती है । बेईमानी की कमाई से खरीदा अनाज जब उदर में जाता है तब उपद्रव मचाता है । श्वांस से हमारे शरीर में 72 हजार नाडीयों में प्राण वायु प्रवेश करती है । मनुष्य के शरीर को जिन्दा वृक्ष की उपमा दी गई है । मस्तक फल है पेट हमारी जड़ है हमारे मस्तक की मुलायम नाडीयों में पानी और वायु का संचरण होता है महापुरुष हमारे मस्तक पर हाथ रखकर उर्जा प्रदान करते है । महापुरुषो के चरणों में उर्जा का संग्रह होता है महापुरुष की ठोकर भी व्यक्ति का भाग्य उदय कर देती है । धीरे - धीरे प्रयास से कायोत्सर्ग सिद्ध हो जाता है बैर भाव टुट जाते है हमारे मस्तक के पीछे भाग में शेषनाग का निवास है । मध्यभाग में हजारों मणियां मौजूद है मणियों के प्रकाश मान होने पर स्वत आभा मंडल का निर्माण होता है । आचार्यश्री ने कहा कि हमने बाह्य भय को समाप्त नही किया तो हमें परेशान होना पड़ेगा चारों और आतंकवाद फेला हुआ है धर्म रक्षा के लिये शस्त्रभय आवश्यक है । संसार सिर्फ आध्यात्मिकता से ही नही चलता है । प्रभु ने हमें अहिंसा का संदेश दिया है साथ ही स्वयं की सुरक्षा हमें स्वयं ही करना है । हमारी आत्मा सदगुणों से युक्त होगी तभी बूढा व्यक्ति अपने परभव के निर्माण के लिये सदगुणों को दोनों मुठ्ठी में बांध कर दुनिया से बिदाई लेगा । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना चल रही है । श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु के अट्ठम तप की आराधना में 275 आराधक शामिल हुऐ । तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । आज जय तलेटी यात्रा में संघपति बनने का लाभ श्री महेन्द्रकुमार जी बम परिवार बड़नगर द्वारा लिया गया । 22 जुलाई की जय तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्रीमती लीलाबेन भीकमचंद जी संकलेचा बैगलोर वालो प्राप्त हुआ । श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में तपस्वी आराधकों का बहुमान के लाभार्थी श्री दिलीपकुमार जी द्वारा बहुमान किया गया ।

मच्छरजन्य रोगो की रोकथाम के लिए अंतविभागीय कार्यशाला संपन्न

झाबुआ--- जिले में मच्छरजन्य रोगो की रोकथाम के लिए अंतर विभार्गीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस, ने की। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.श्रीमती रजनी डावर सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में भोपाल से आये मलेरिया कन्सल्टेन्ट ज्ञानेन्द्र पाठक ने पावर पाईंट के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खनन कर्म, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, वन विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा, आदि वासी विकास विभाग, जनसम्पर्क विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी से अवगत कराया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतधनराजू एस.ने विभागीय अधिकारियों को बिमारियों की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस बीमारी से बचाव के लिए निम्न उपाय अपनाये। मच्छर जन्य बिमारियों से बचाव हेतु पानी के मटके, टंकीया को ढक्कर रखे, प्रतिसप्ताह उनकी साफ-सफाई करे एवं पानी जमा न होने देवे। अपने घरो के आसपास कचरा नालीयो में न डाले, नालीया अवरूद्ध न करे इसमें प्रतिसप्ताह जला हुआ मोबित आईल अथवा केरोसिन डाले।मत्स्य विभाग के सहयोग से बडे जल स्त्रोतो में लार्वाभक्षी गम्बुसीया मच्छली डाले। बुखार आने पर खुन की जाॅच कराकर मलेरिया रोधक दवा का सेवन करे। मलेरिया के लक्षण होने पर उसकी जाॅच जिला चिकित्सालय, सामु.स्वा0के0/प्रा0स्वा0के0 आयुर्वेदिक अस्पताल आदि में करावें वहा पर उपरोक्त बीमारियों हेतु निःषुल्क औशधिया उपलब्ध है। किसी भी आपात स्थिति में 108 के कंट्रोल रूम को भी तत्काल सूचना दे। रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। मच्छरो को भगाने के लिए नीम का धुआ करे।

स्कूल चलो अभियान में प्रस्फुटन समिति के सदस्य बच्चों को शाला में दर्ज करवायेगे

झाबुआ --- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज 21 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। शाला से बाहर के बच्चों को शाला में दर्ज करवाने के लिए शासन के स्कूल चलो अभियान में जन अभियान परिषद द्वारा 400 गांवों में प्रस्फुटन समितियों के सदस्यो द्वारा बच्चों को शाला में दर्ज करवाने का कार्य किया जायेगा। शासन द्वारा दिये गये टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड काॅल कर सदस्यों को प्रेरक के रूप में दर्ज करवाने के लिए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को कलेक्टर ने निर्देशित किया। अभियान में एनजीओं को भी साथ में जोडने के लिए भी निर्देशित किया। संकुल प्राचार्य जाति प्रमाण पत्र के आवेदन स्कूल से प्राप्त होते ही लोक सेवा केन्द्र में दर्ज करवाये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 2 हजार से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंको में लगवाने के लिए महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया। बस स्टैण्ड पर 3 दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिये। आवारा पशुओं के मालिकों की सूची एसडीएम को देने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश नगरपालिका को निर्देश दिये। सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र की तहसीलो का निरीक्षण करे। जो प्रकरण दर्ज नहीं है उन्हें दर्ज करवाये एवं रिकार्ड व्यवस्थित करवाये। पीटीशन रायटर जहाॅ बैठते है वहाॅ पर आवेदन लिखने की दर सूची लगी हो, यदि वह निर्धारित दर से अधिक पैसे आवेदक से लेता है तो शिकायत के लिए तहसीलदार एवं एसडीएम के नम्बर लिखे। उक्त निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये। जिले में जितनी भी फैक्ट्रयाॅ बनी है, उनमें महाप्रबंधक उद्योग को फैक्ट्रीवार ग्रीन एरिया की जानकारी उपलब्घ करवाने एवं कितने क्षैत्र को ग्रीन एरिया बनाना था, कितना क्षेत्र ग्रीन बनाया गया है। इसकी जानकारी उपलब्घ करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि जनसुनवाई में अन्य विभाग का आवेदन प्राप्त हो जाता है तो तुरंत संबंधित विभाग को भेज दे

बच्ची से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफतार

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 20.7.14 को फरियादी चुनकी बाई पति मेसु भाबर भील उम्र 48 वर्ष निवासी लम्बेला लिम्बा फलिया ने सूचना दी कि दिन करीब 3.00 बजे उसकी पोती स्कूल के पास खेल रही थी कि जेठ समिया का जमाई तानु पिता कालिया भूरिया भील, निवासी दौतड़ का लडकी को उठाकर सरकारी स्कूल के किचन में ले गया। लडकी रेखा द्वारा बताने पर लडकी की दादी चुनकीबाई ने तत्काल स्कूल पहुंचकर देखा तो तानिया लडकी के साथ खोटा काम कर रहा था। सूचना पर थाना रानापुर पर अपराध क्रमांक 207/14 धारा 376-एच भादवि एवं 3/4 लै.अप.बा.संअ. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी को गिरफतार किये जाने हेतु तीन अलग-अलग टीम गठित की गई थी। प्रथम टीम में निरीक्षक त्रिलोंकचंद्र पंवार, थाना प्रभारी रानापुर, प्र0आर0 115 कैलाश, द्वितीय टीम में सउनि डेविड केवड, आर. 545 दिलीप, तृतीय टीम में सउनि भारतसिंह नायक, आर. 416 मनोहर थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही की गई एवं चेकिंग लगाई गई। आज दिनांक 21.7.14 को चेकिंग में प्रातः 5.00 बजे आरोपी तानु पिता कालिया भूरिया भील, निवासी दौतड़, पिटोल तरफ जा रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस प्रकार रानापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी तानु पिता कालिया भूरिया भील, निवासी दोतड़ को गिरफ्तार किया गया।

सरपंच कि मारपीट से ड्रायवर कि मौत हत्या का अपराध पंजीबद्व
    
झाबूआ---फरियादी विजयसिंह पिता लालसिंह चैहान, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी ज्योति सरपंच ग्राम सेमलपाडा व उसके लडके ने सुरेन्द्र गुर्जर को, ग्राम सेमलिया में ज्योति सरपंच की जीप से एक्सीडेन्ट होने की बात को लेकर कमरे में बंद कर मारपीट की गई, तबियत खराब होने से सुरेन्द्र गुर्जर की रात्रि में मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में शून्य पर कायमी की जाकर असल कायमी हेतु केस डायरी थाना थांदला भेजी गई। थाना थांदला में अपराध क्रमांक 330/14, धारा 302,343,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ढाई वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार 
    
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि आरोपी तानु पिता कालिया भूरिया, निवासी दोतड ने उसकी पोती, उम्र ढाई वर्ष, बच्चों के साथ स्कूल के पास खेल रही थी, आरोपी तानु आया व संगीता को सरकारी स्कूल के किचन में ले गया। रेखा ने घटना की बात घर आकर बताई। वहा जाकर देखा तो आरोपी उसके साथ गलत काम कर रहा था। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 260/14, धारा 376 भादवि 3/4 बा.लै.अ.सं. अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प््राताडना से तंग ओर कि आत्महत्या 
  
झाबूआ--  आरोपी दिनेश पिता तेला वसुनिया निवासी हनुमत्या द्वारा अपनी पत्नी रेखा के साथ मारपीट की गई व उसे 0प्रताडि़त किया गया, जिससे तंग आकर रेखा द्वारा दवा पी ली। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 306/14, धारा 498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: