दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली बजट की निंदा की और सवाल उठाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी चुनावी वादों पर यू टर्न ले रही है। एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है, "भाजपा ने शुल्क में 30 प्रतिशत की कमी का वादा किया था। इसने नहीं किया। यह यू टर्न क्यों? भाजपा ने करीब सभी चुनावी वादों पर यू टर्न लिया है।"
आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने कहा है कि राज्य के बजट में बढ़ती महंगाई को कम करने का कोई उपाय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, "दिल्ली बजट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों से लोगों को कब राहत मिलेगी..यह उल्लेख नहीं है कि दिल्ली में बिजली की आपूर्ति की दशा कब सुधरेगी..यह भी नहीं कि पानी को तरस रहे इलाकों को कब पानी मिलेगा।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें