बिहार के जहानाबाद में पुलिस के सामने भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर पिटी गई महिला पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई है। महिला पर दो युवकों के अपहरण और हत्या का आरोप है। पटना के पीरबहोर थाना प्रभारी नेसार अहमद ने सोमवार को संगीत देवी के गायब होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआत में उसका उपचार आपातकालीन कक्ष में चल रहा था, लेकिन रविवार को ही उसे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। वह सुबह में रहस्यमीय ढंग से गायब हो गई। महिला की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जहानाबाद के निजामुद्दीन गांव के अलगना मोड़ के समीप 40 वर्षीय संगीता के घर बुधवार रात अज्ञात लोग घुस गए और घर में तोड़फोड़ की, उसे खींचते हुए बाहर ले आए और निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की। इस दौरान उसके एक साथी की भी पिटाई की गई। दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था।
संगीता पर दो युवकों के अपहरण का आरोप है। बाद में इन दोनों युवकों का शव पटना से बरामद किया गया। माना जा रहा है कि इसी आरोप के कारण नाराज भीड़ ने महिला पर हमला किया था।बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने युवकों की हत्या और महिला पर हुए हमले की जांच तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें