राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को करोड़ों के चारा घोटाला मामले के दो अन्य मुकदमों में गवाही देने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में हाजिर हुए। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए. के. राय के समक्ष पेश होने से पहले लालू ने दुमका कोषागार से फर्जी तरीके से निकाले गए 3.97 करोड़ रुपये और देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये निकाले जाने के मामलों में अपना बयान दर्ज करवाया।
गवाही देने के बाद लालू ने पत्रकारों को बताया, "मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। सीबीआई द्वारा पूछे गए सभी सवालों का मैंने जवाब दे दिया।" चारा घोटाला से ही जुड़े एक अन्य मामले, चाईबासा कोषागार से फर्जी तरीके से 38 करोड़ रुपये निकालने के मामले में लालू को पिछले वर्ष पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। अभी वह जमानत पर चल रहे हैं। पूर्व रेल मंत्री लालू तीन अन्य मामलों में भी आरोपी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें