इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने कहा है कि वह फाइनल मैच में मेसी को खेलता देखने के लिए बेताब हैं और विश्व कप खिताब जीतने के लिए वह मेसी के पक्ष में हैं। फीफा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित रपट में बेकहम के हवाले से कहा गया है, "वह (मेसी) कमाल के खिलाड़ी हैं। वह अपने देशवासियों को खुश करने वाले अंदाज में खेलते हैं, तथा उन्हें जो बात विशेष बनाती है, वह है उनका टीम के रूप में खेलना। वह टीम के साथ मिलकर खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"
गौरतलब है कि मेसी पर निरंतर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपने क्लब बार्सिलोना के लिए किए गए प्रदर्शन के अनुरूप कभी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मेसी ने हालांकि इस बार अपने नेतृत्व में अर्जेटीना को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया है। मौजूदा विश्व कप में अब तक अर्जेटीना द्वारा जीते छह मैचों में चार में मेसी ही नायक रहे। चार गोल के साथ मेसी विश्व कप में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
बेकहम ने आगे कहा, "टीम का कोई भी साथी खिलाड़ी गोल करे, मेसी जश्न मनाने वालों में सबसे आगे होते हैं। मेरे खयाल से उनके बारे में यह काफी कुछ कह देता है। अर्जेटीना की तरफ से खेलते हुए निश्चित तौर पर उन बहुत अधिक दबाव होगा, पर वह लगातार हर मैच में बेहतरीन होते गए हैं।"
बेकहम ने हालांकि रविवार को मरकाना स्टेडियम में अर्जेटीना और जर्मनी के बीच होने वाले फीफा विश्व कप-2014 के फाइनल मैच को लेकर कोई भविष्यवाणी करने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, "इन दोनों टीमों का फाइनल में पहुंचना अद्भुत है। जर्मनी कई अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ इस विश्व कप में आई, और उनके फाइनल में पहुंचने पर अनेक लोगों को कोई शुबहा नहीं था। अर्जेटीना में भी कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन मेसी, उन्हें तो फाइनल में खेलता देखने के लिए मैं बेताब हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें